Home » Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi | शरीर में जोड़ो का दर्द, कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द इत्यादि जैसी समस्याए आज बहुत ही आम हो चुकी है। ज़्यादा वक़्त तक एक ही जगह बैठने से और कम कसरत करने से ऐसी समस्याए आज कम उम्र के लोगो में भी देखने को मिल रही है। Aceloflam SP Tablet एक ऐसा दवाई है जो कुछ वक़्त के लिए आपके शरीर के मासपेशी अथवा जोड़ो में हो रहे दर्द को रोक देता है। यह दवाई का उपयोग अन्य कही रोग में भी किया जा सकता है। आज के यह लेख Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्यप्रकिया के बारे में जानेगे।

Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi

Aceloflam SP Tablet

यह दवाई आधुनिक तकनीक से बनाया गया है जो बहुत से समस्याओ में मरीज को राहत देता है। मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस और जोड़ों में दर्द इत्यादि जैसी समस्याओ में यह दवाई मरीज को थोड़े समय के लिए राहत देने में कारगर माना गया है। यह दवाई डॉक्टर के पर्चे से ही मार्किट में मिल सकती है। और यह दवाई का सेवन भी आपको डॉक्टर के मार्गदर्शन में करना चाहिए।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Aceloflam SP Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • कमर दर्द।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस।
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बुखार
  • अन्य शरीर में दर्द से जुडी समस्याए।

Aceloflam SP Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई मुख्यतौर पे 3 प्रकार के तत्वों का मिश्रण है। Aceloflam SP Tablet में मौजूद यह तीन तत्व पेरासिटामोल, एसिक्लोफेनाक और सेराटियोपेप्टिडेज़ है। यह तीनो तत्व शरीर में अलग अलग तरीके से दर्द कम करने का कार्य करते है। इसके बारे में विस्तृत में जानकारी निचे दी गई है।

तत्व का नामलाभ
पेरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक प्रोस्टाग्लैंडीन नामक केमिकल जिसकी वजह से आपको दर्द महसूस होता है इनके उत्पादन को यह तत्व रोक देते है जिसकी वजह से मरीज को दर्द से राहत मिलती है।
सेराटियोपेप्टिडेज़ दर्द और सूजन पैदा करने वाले केमिकल को यह टुकड़े करके दूर करता है जिससे मरीज को दर्द से राहत मिलती है।

Aceloflam SP Tablet का सेवन:-

यह दवाई का सेवन और इसको लेने की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है। Aceloflam SP Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे जिससे आपको इसके श्रेष्ठ लाभ देखने को मिलेंगे। यह दवाई के सेवन समय निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • दवाई का सेवन दूध या अन्य किसी खोराक के साथ करे ताकि पेट की समस्या ना हो।
  • दवाई का सेवन रोजिंदा सही समय पे करने से लाभ ज़्यादा होते है।
  • यह दवाई एक या इससे अधिक बार लेने को कहा जा सकता है।

Aceloflam SP Tablet का लाभ:-

आप सब जानते है की शरीर के किसी भी अंग में जब दर्द होता है तब हम कितने बेचैन हो जाते है। ऐसे स्थिति में हम तरह तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते है। यह नुस्खे कभी कार्य करते है कभी नहीं। Aceloflam SP Tablet एक ऐसा दवाई है जो आपको दर्द से तुरंत राहत दिलाता है जिससे आप अपना रोजिंदा कार्य बिना किसी दिक्क्त के कर पाए। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • कमर दर्द दूर होता है।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसे बीमारी में राहत मिलती है।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस में राहत मिलती है।
  • मांसपेशियों में दर्द कम होता है।
  • बुखार जैसी स्थिति में दवाई उपयोगी है।
  • अन्य शरीर में दर्द से जुडी समस्याए दूर होती है।

Aceloflam SP Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

यह दवाई के शुरुआती समय में सेवन करने से आपके शरीर में कुछ साधारण दुष्प्रभाव हो सकते है। ध्यान रहे Aceloflam SP Tablet की वजह से होने वाले दुष्प्रभाव मुख्यतौर पे साधारण होते है जो कुछ समय बाद अपने आप चले जाते है।

  • दस्त।
  • उलटी।
  • पेट दर्द।
  • पाचन से जुडी समस्याए।
  • दिल में जलन।

यह सभी समस्याए लोगो में साधारण रूप से देखने को मिली है। अगर आपको दवाई के सेवन से कुछ गंभीर समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।

Aceloflam SP Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

कोई भी नई दवाई जब हम सेवन करते है तो इससे जुडी हर सावधानी जान लेना जरूरी है। क्युकी अगर आप गलती से भी दवाई का गलत स्थिति में उपयोग करते है तो हो सकता है की दवाई के लाभ कम और दुष्प्रभाव ज़्यादा देखने को मिले। Aceloflam SP Tablet एक बहुत ही कारगर दवाई है जो शरीर में बहुत से प्रकार की समस्याओ में राहत दिलाता है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • अगर आपको ह्रदय रोग, मोटापा, कैंसर, मधुमेह या अन्य कोई गंभीर बीमारी है तो यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह ना उपयोग करे।
  • यह दवाई के साथ अन्य कोई नई दवाई का सेवन बिना डॉक्टर को पूछे ना करे।
  • अगर दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से आपको अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे।
  • दवाई के अधिक मात्रा में सेवन से सिरदर्द, पेट दर्द इत्यादि जैसी समस्याए हो सकती है।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • यह दवाई के सेवन समय किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करे।
  • गर्भवती महिलाए यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन ना करे।
  • दवाई से शायद आपको नींद आ सकती है। इसीलिए दवाई के सेवन के बाद ड्राइव ना करे।
  • दवाई के पैकेट पे सूरज की सीधी रोशनी ना आये ऐसी जगह स्टोर करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।

Aceloflam SP Tablet से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

Aceloflam SP Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग शरीर में जोड़ो के दर्द और मासपेशियो के दर्द से जुडी समस्याए दूर करने के लिए किया जाता है।

क्या Aceloflam SP Tablet से कोई दुष्प्रभाव होते है?

यह दवाई के सेवन से कुछ साधारण पेट से जुडी समस्याए हो सकती है।

क्या Aceloflam SP Tablet का सेवन गर्भवती महिलाए कर सकती है?

यह दवाई का सेवन गर्भवती महिलाए डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

क्या Aceloflam SP Tablet के सेवन से नींद आ सकती है?

यह दवाई के सेवन से कुछ लोगो में नींद आ सकती है। इसीलिए इसके सेवन के बाद ड्राइव ना करे।

Leave a Comment