Home » Af Kit Tablet in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

Af Kit Tablet in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

Af Kit Tablet Uses In Hindi | आजकल के समय वायरल इन्फेक्शन या फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याएं आए दिन लोगो को होती रहती है। इस तरह की बीमारी को होने के पीछे कई कारण है। यह मौसम के परिवर्तन के कारण भी हो सकते हैं और किसी वायरस के कांटेक्ट में आने से भी हो सकता है। इसे ठीक करना बेहद आवश्यक है क्योंकि समय के साथ ऐसी बीमारिया बढ़ती रहती है जिससे पीड़ित वयक्ति परेशान रहते है। Af Kit Tablet एक ऐसी दवा है जो दो दवाओं का एक संयोजक है यह हमारे शरीर में हुए किसी भी तरह के संक्रमण को ठीक करने में सक्षम है। यह दवाई महिलाओ के गुप्तांग से जुड़े इन्फेक्शन को भी ठीक करता है। आज के यह लेख Af Kit Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानगे।

Compositionएजिथ्रोमाइसिन + ऑर्निडाज़ोल
कंपनी Systopic Laboratories Pvt Ltd
दवा का प्रकारएलोपेथिक
उपयोगइन्फेक्शन की समस्या दूर करती है
कीमत₹103
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Af Kit Tablet Uses In Hindi

Af Kit Tablet Uses In Hindi

यह दवाई दवाई का उपयोग मुख्य रूप से कान में संक्रमण, टौंसिल, निमोनिया इत्यादि जैसी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है। Af Kit Tablet और भी कई अन्य फंगल इन्फेक्शन और यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्यायों के इलाज में उपयोगी होता है। यह दवाई एजिथ्रोमाइसिन और ऑर्निडाज़ोल का मिश्रण है। यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा ही मार्केट में मिलता है। और यह दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लेना भी जरूरी है। इसका खुराक विभिन्न आयु वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग हो सकते हैं।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Af Kit Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • कान में इंफेक्शन
  • निमोनिया
  • एसिडिटी
  • फंगल इन्फेक्शन
  • सीओपीडी
  • अमीबायसिस
  • यूरीन इन्फेक्शन
  • गले में इंफेक्शन
  • ब्रोंकाइटिस

Af Kit Tablet कार्य प्रक्रिया

यह दवाई एक कॉम्बिनेशन दवा है जो एजिथ्रोमाइसिन और ऑर्निडाज़ोल का मिश्रण है। Af Kit Tablet में मौजूद यह तत्व सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोककर इन्फेक्शन में मौजूद कणो को मारकर बीमारी दूर करता है। यह बहुत सारे इन्फेक्शन से जुडी समस्याओं को ठीक करने का कार्य करता है। इसमें पाए जाने वाले तत्वों के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:-

तत्व का नामकार्य प्रक्रिया
एजिथ्रोमाइसिनयह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर बीमारियो को ठीक करने का कार्य करता है। यह कान गले और नाक के संक्रमण को ठीक करता है। इसके साथ यह निमोनिया जैसी समस्यायों को भी दूर करता है।
ऑर्निडाज़ोल यह एक एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। यह पारजीवी संक्रमण के इलाज में कार्य करता है। मुख्यतौर पे यह संक्रमण पैदा करने वाले जीवों की वृद्धि को मारता है और उससे बचाता है।

Af Kit Tablet का सेवन

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। Af Kit Tablet हमेशा नियमित रूप से सेवन करे जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। इस दवाई का उपयोग करने के दौरान बहुत सारे चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है:-

  • दवाई को खाना खाने के बाद सेवन करना चाहिए।
  • इस दवाई को पूरा निगल ले, इसे कभी भी तोड़कर या चबाकर ना खाए।
  • दवाई की मात्रा आपकी बीमारी और आयु पे निर्भर करता है ऐसे में दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करे।

Af Kit Tablet के लाभ (Benefits):-

यह मुख्य रूप से हमारे शरीर में हुए किसी भी तरह के संक्रमण को ठीक करने का कार्य करता है। Af Kit Tablet मुख्य रूप से कान में संक्रमण, गले में दिक्कत और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। यह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर रोगों से राहत दिलाता है। अगर आप कोई इन्फेक्शन से जुडी समस्या का सामना कर रहे है तो यह दवाई आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस दवाई के और भी कई अन्य लाभ होते हैं जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है:-

  • कान के इन्फेक्शन को ठीक करता है।
  • निमोनिया जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
  • फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म कर देता है।
  • यूरीन इन्फेक्शन जैसी समस्या को भी ठीक करता है।
  • यह एसिडिटी से राहत दिलाता है।
  • यह ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है

Af Kit Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

Af Kit Tablet का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रबाह होते है जो स्वयं ही ठीक हो जाते हैं। इसके अधिकतर दुष्प्रभाव में डॉक्टर का सलाह नही लेना पड़ता है। यह दवाई से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है:-

  • उल्टी
  • स्वाद में बदलाव
  • चक्कर आना
  • पेट में दर्द
  • मिचली आना
  • अपच
  • डायरिया। भूख में कमी
  • सिर दर्द

अगर यह सब दुष्प्रभाव आपको गंभीर रूप से होते है और कुछ समय बाद नहीं जाते है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। डॉक्टर से संपर्क करने के बाद इनकी अनुमति हो तो ही दवाई का उपयोग वापिस शुरू करे।

Af Kit Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए:-

कभी कभी हम दवाई का उपयोग करते हैं लेकिन उसका लाभ हमे नही होता है जिसका मुख्य वजह यह है कि हम उस दवाई का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे होते हैं। ऐसे में हम जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करे तब हमे उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे आपको उस दवाई का उचित लाभ होगा और उसके होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं। Af Kit Tablet दवाई का उपयोग करने से पहले नीचे दी गई बातों से को हमेशा ध्यान में रखे:-

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब सेवन ना करे।
  • गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार चिकित्सक का सलाह जरूर लें ले।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तब इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर को बताए।
  • इस दवाई का उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई को खरीदने के दौरान इसके एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • इस दवाई के पैकेट को कभी भी सूरज की सीधी रोशनी में ना रखे।

Af Kit Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Af Kit Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप कान में संक्रमण, निमोनिया या फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है।

क्या Af Kit Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।

क्या Af Kit Tablet का दुष्प्रभाव भी होता है?

हां, इस दवाई का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव भी होते हैं जो कि स्वयं ही ठीक हो जाता है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment