Agaricus Muscarius 30 Uses In Hindi | मनुष्य के जीवन में कुछ ऐसी बीमारियां आती है जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियां (चक्कर आना, प्रलाप, ऐडिमा इत्यादि) ऐसी बीमारी है जिसको ठीक करना बहुत ही आवश्यक है। इस तरह की बीमारी के लिए लोग तरह तरह के दवाई का उपयोग करते है लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद भी ठीक नहीं हो पाते है। वैसे तो इस तरह की समस्या के लिए मार्केट में बहुत सारी दवाएं उपलब्ध है लेकिन Agaricus Muscarius 30 ज्यादातर चिकित्सक द्वारा तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्यायों के लिए सलाह दिया जाता है। आज के यह लेख Agaricus Muscarius 30 Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव, कार्य प्रक्रिया इत्यादि चीज़ो के बारे में जानेगे।
कंपनी | विविध कंपनी द्वारा बनाया जाता है |
दवा का प्रकार | होम्योपैथिक |
उपयोग | तंत्रिका तंत्र से जुडी समस्या में |
कीमत | ₹100 |
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है | हाँ |
Agaricus Muscarius 30 Uses In Hindi
Agaricus Muscarius 30 एक होम्योपैथीक दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह चक्कर आना, मरोड़ना, प्रलाप इत्यादि को ठीक करता है। इस दवाई का उपयोग करने से और भी अन्य समस्यायों से भी राहत मिलता है। यह मार्केट में आसानी से डॉक्टर के बिना पर्चे के भी मिल जाता है। लेकिन इसका उपयोग कभी भी बिना डॉक्टर के सलाह के ना करे।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Agaricus Muscarius 30 उपयोग करने का सलाह देते है:-
- जोड़ों में अकड़न
- बार बार पेशाब आना
- गले में दर्द
- खुजली
- लकवा
- सिरदर्द
- एडीमा
- एनीमिया
Agaricus Muscarius 30 – कार्य प्रक्रिया
Agaricus Muscarius 30 टॉड स्टूल नामक तत्व से निर्माण किया गया है जो सिरदर्द, प्रलाप, चक्कर आना कमजोरी जैसी समस्याओं को ठीक करने का कार्य करता है। यह एक प्रकार का होम्योपैथिक दवाई है जो सर दर्द, लकवा, जोड़ो में अकड़न जैसी समस्याओ को ठीक करने में उपयोगी है। यह दवाई में एक्टिव हीलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जो शरीर में मौजूद कोशिका और अन्य चोटिल तंत्रिका को ठीक करता है।
Agaricus Muscarius 30 का सेवन
Agaricus Muscarius 30 का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए । यह दवाई की मात्रा और इसे लेने की अवधी हर वयक्ति के लिए अलग अलग होती है जो डॉक्टर द्वारा शरीर की जांच करने के बाद ही बताई जाती है। कुछ ऐसी कॉमन चीज़े जो दवाई का सेवन करते वक़्त आपको ध्यान रखनी चाहिए इसकी सूचि निचे दी गई है।
- यह दवाई का उपयोग खाना खाने के बाद या पहले कभी भी कर सकते हैं।
- दवाई को एक दिन में 3 बार तक उपयोग करने के लिए कहा जा सकता है।
- इसे उपयोग करने के दौरान बहुत सारे चीजों से परहेज करना चाहिए।
- इसे हमेशा निर्धारित खुराक का ही सेवन करें।
Agaricus Muscarius 30 का लाभ:-
Agaricus Muscarius 30 का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलता है। यह मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र से संबंधी बीमारी को ठीक करने में मदद करता है। यह दवाई ना सिर्फ तंत्रिका से जुडी बीमारिया लेकिन यह गले में दर्द, चर्म रोग इत्यादि जैसी समस्याओ में भी उपयोगी है। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।
- एडिमा जैसी बीमारी से राहत दिलाने का कार्य करता है।
- यह गले में दर्द जैसी समस्या को ठीक करता है।
- चर्म रोग को भी दूर करता है।
- यह एनीमिया जैसी बीमारी में भी लाभदायक होता है।
Agaricus Muscarius 30 का दुष्प्रभाव (Side Effects):-
अभी तक के रिसर्च और शोध के अनुसार इस दवाई के उपयोग करने पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव के बारे में नही बताया गया है। लेकिन इस दवाई का उपयोग कभी भी अत्यधिक मात्रा में ना करें क्यूंकि ऐसा करने पर आपको इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यह बात ध्यान रखे की यह एक होम्योपैथिक दवाई है इसीलिए इससे होने वाले लाभ को विज्ञान द्वारा अभी तक सिद्ध नहीं किया गया है।
Agaricus Muscarius 30 को किस स्थिती में सेवन न करे
हमे किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले एक बार उस दवाई के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए क्योंकि कभी कभी हम दवाई का उपयोग तो करते है पर उसका हमे फायदा नही हो पाता है ऐसा होने के मुख्य कारण है कि हम दवाई का सेवन गलत तरीके से कर रहे होते है । Agaricus Muscarius 30 का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:-
- अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
- गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श कर ले।
- अगर आप किसी अन्य दवाई का उपयोग कर रहे हैं तब इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह लें ले।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई का उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करे
- इस दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- दवाई का उपयोग करने के दौरान खट्टा खाने से बचे।
- इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
- बच्चो के पहुंच से दवाई दूर रखें।
Agaricus Muscarius 30 से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है
इस दवाई का उपयोग दिन में तीन बार करना चाहिए। दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।
गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क कर ले।