Charak Hyponidd Tablet Uses In Hindi | आज भारत को मधुमेह का कैपिटल बोला जाता है यानी की हमारे देश में आज मधुमेह से जुड़े मरीज सबसे ज़्यादा है। मधुमेह और PCOS नामक बीमारी हमारे देश में बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी है। यह दोनों बीमारी बढ़ने के पीछे की वजह है हमारी बदलती जीवनशैली और नकारात्मक जीवन में आये बदलाव। Hyponidd Tablet एक ऐसी हर्बल दवाई है जो यह दो समस्याओ से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती है। आज के यह लेख में हम Hyponidd Tablet Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।
Composition | विजयसार + आमलकी + हरिद्रा + गिलोय + करेला |
कंपनी | Charak Pharma Pvt Ltd |
दवा का प्रकार | आर्युवेदिक |
उपयोग | मधुमेह की समस्या में |
कीमत | ₹121 |
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है | हाँ |
Hyponidd Tablet Uses In Hindi
मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमे आपको शुगर के लेवल का बहुत ही ध्यान रखना होता है। अगर गलती से भी शुगर ज़्यादा हो जाता है तो बहुत सी समस्याओ का सामना मरीज को करना पड़ता है। ऐसे ही PCOS हॉर्मोन्स के इम्बैलेंस होने की वजह से होता है। यह समस्या से महिलाओ के शरीर में बहुत सी समस्या आती है जैसे की पीरियड्स कम आना अथवा ज़्यादा आना, वजन का अचानक बढ़ जाना या कम हो जाना। यह सभी समस्याओ का रामबाण इलाज Hyponidd Tablet है। मधुमेह और PCOS से होने वाली समस्याओ को यह दवाई ख़तम करने में शरीर की मदद करता है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Hyponidd Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-
- मधुमेह
- पिसीओस
Hyponidd Tablet – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में बहुत से प्राकृतिक घटको का मिश्रण है जो शरीर में मधुमेह और PCOS से होने वाली समस्या को कम करते है। Hyponidd Tablet में विजयसार, आमलकी, हरिद्रा, गिलोय और करेला जैसी चीज़ो का उपयोग किया गया है। यह सभी तत्व अलग अलग प्रकार से शरीर के लिए फायदेमंद है।
- विजयसार इंसुलिन सेनेटाइजर है जो इंसुलिन की कार्यशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है
- आमलकी एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है जो शुगर लेवल कम करता है इसके साथ ही यह हृदयरोग में भी फायदेमंद माना जाता है
- हरिद्रा खून को शुद्ध करता है और एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह शरीर में कार्य करता है
- गिलोय एनर्जी को बूस्ट करता है और यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद माना गया है
Hyponidd Tablet का सेवन
यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर के मार्गदर्शन के अनुसार ही करे। दवाई की कितनी मात्रा लेनी हे और कितने समय तक लेनी है यह बीमारी की गंभीरता और शरीर के सवस्थ के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप Hyponidd Tablet का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।
- यह दवाई एक दिन में 2 बार लेने के लिए कहा जाता है
- दवाई का सेवन आप खाना खाने से पहले भी कर सकते हो
- दवाई के सेवन करते वक़्त डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी चीज़ो का ध्यान रखे
Hyponidd Tablet के लाभ:-
यह दवाई मधुमेह और PCOS के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है। आप सबको पता होगा की मधुमेह जैसी बीमारियों में मरीज को बहुत से प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। कोई भी चीज़ बिना सोचे समजे नहीं खा सकते और कही घाव भी लग जाए तो रुज आने में भी समय लगता है। दूसरी तरफ PCOS में महिलाओ को पीरियड्स से जुडी समस्या और वजन से जुडी समस्या शुरू हो जाती है जिसकी वजह से रोज के जीवन के कार्य सही तरीके से नहीं हो पाते। ऐसे में Hyponidd Tablet एक रामबाण इलाज है जो यह सभी समस्या में मरीज को राहत देता है।
- यह लिवर ग्लाइकोजन के स्तर को कम करती है।
- यह लिपिड स्तर को कम करने में मदद करता है।
- यह अग्न्याशय से इंसुलिन स्राव को उत्तेजित करती है।
- यह रक्त शर्करा का स्तर सामान्य करने में मदद करता है।
- यह हीमोग्लोबिन के मात्रा को बढ़ा सकता है।
Hyponidd Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects)
अभी तक की रिसर्च और स्टडी के अनुसार यह दवाई के सेवन से कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। अगर आप Hyponidd Tablet का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते है तो आपके शरीर में दवाई से कोई दुष्प्रभाव नहीं होंगे। हलाकि कुछ लोगो में साधारण दुष्प्रभाव हो सकते है अगर दवाई में मौजूद किसी तत्व से इनको अलेर्जी हो तो। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर को संपर्क करे अथवा दवाई लेने से पहले इसमें मौजूद तत्वों की लिस्ट को पढ़ ले।
Hyponidd Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे
बदलते जीवन के साथ आज दवाइया हमारे जीवन की ख़ास मित्र बन चुकी है। आये दिन हमें कोई ना कोई दवाई की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कोई भी नई दवाई के सेवन से पहले ये जानना बहुत ही जरूरी है की इसको कोनसी स्थिति में किस प्रकार से लेना है। ऐसा करने से दवाई के जयादा से जयादा फायदे हमारे शरीर में देखने को मिलते है। अगर आप Hyponidd Tablet का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।
- दवाई में मौजूद किसी चीज़ से अलेर्जी हो तो दवाई का सेवन ना करे
- दवाई सेवन के समय को चूक जाने के बाद जितनी जल्दी हो पाए इतनी जल्दी दवाई का सेवन करे
- दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे
- गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई का असर अभी तक जानने को नहीं मिला है। इसीलिए ऐसे स्थिति में दवाई डॉक्टर से पूछ के ले
- आने वाले कुछ सप्ताह में आपकी सर्जरी होने वाली हे तो दवाई का सेवन जारी रखना है की नहीं इसकी बात डॉक्टर से जरूर करे
महत्त्वपूर्ण सावधानियां
- दवाई का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई के पैकेट को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे
- दवाई के पैकेट पे सीधी सूर्य की रौशनी ना आने दे
Hyponidd Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
यह दवाई का उपयोग मधुमेह और PCOS जैसी बीमारी में उपयोग किया जाता है।
यह दवाई को एक दिन में 2 बार लेने को कहा जाता है। दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।
जानकारी के अनुसार यह दवाई ज़्यादा से ज़्यादा 6 महीने तक ही लेनी चाहिए।