Home » Clobetamil G Cream Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Clobetamil G Cream Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Clobetamil G Cream Uses In Hindi | त्वचा पे बैक्टीरियल इन्फेक्शन या फंगल इन्फेक्शन होना आज के समय में बहुत ही आम बात हो चूका है। यह समस्या दूर करने के लिए लोग तरह तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते है। यह घरेलू नुस्खे समस्या दूर तो नहीं करते पर और बढ़ा जरूर देते है। Clobetamil G Cream एक ऐसा क्रीम है जिसके उपयोग से त्वचा पे हुए इंफक्शन को दूर किया जाता है। यह क्रीम आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पे डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिल सकती है। आज के यह लेख Clobetamil G Cream Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।

Compositionक्लोबेटासोल + जेंटामाइसिन
कंपनी MERCK LTD
दवा का प्रकारएंटी बेक्टेरियल, एंटी फंगल
उपयोगएक्जिमा, सोरायसिस और अन्य त्वचा के इन्फेक्शन
कीमत₹34.40
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

What is Clobetamil G Creamकलोबेटामिल जी क्रीम क्या है?

Clobetamil G Cream Uses In Hindi

यह एक कॉम्बिनेशन दवा है जो मुख्य रूप से त्वचा से सम्बन्धी बीमारियों के इलाज करने में मदद करता है। Clobetamil G Cream आधुनिक तत्वों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य तत्त्व में क्लोबेटासोल और जेंटामाइसिन शामिल है। यह बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में भी लाभदायक होता है। इसके साथ यह सोराइसिस और एक्सिमा जैसी समस्याओं के इलाज में भी मदद करता है। यह क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले इसके उपयोग के बारे डॉक्टर से सलाह ले ले। डॉक्टर को अपने त्वचा की सभी समस्या और रोग की गंभीरता जरूर बताये जिससे वह उचित क्रीम का उपयोग आपको निर्धारित कर पाए।

निचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Clobetamil G Cream उपयोग करने का सलाह देते है :-

  • एक्जिमा
  • सोरायसिस
  • सेलुलाइटिस
  • त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया के करण होने वाली संक्रमण

Clobetamil G Cream – कार्य प्रक्रिया

यह बैक्टीरिया के कारण होने वाली त्वचा संक्रमण को ठीक करने वाली दवा है। Clobetamil G Cream बहुत सारे आधुनिक तत्वों के द्वारा निर्माण किया गया है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य तत्त्व क्लोबेटासोल, जेंटामाइसिन शामिल है। यह त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया को मारता है और संक्रमण से राहत दिलाने का कार्य करता है। यह तत्व त्वचा से सम्बन्धी बीमारी लालिमा, खुजली और एक्जिमा जैसी समस्या को भी ठीक करने में सहायक होता है। इसमें पाए जाने वाले तत्वों के बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

तत्व का नामलाभ
क्लोबेटासोलयह त्वचा पर होने वाले सूजन खुजली और लालिमा जैसी समस्याओं के इलाज में सहायक होता है। और यह त्वचा से सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की समस्या से भी रहत दिलाने में मदद करता है।
जेंटामाइसिन यह एक एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है जो की जीवाणु संक्रमण के इलाज में मदद करता है।

Clobetamil G Cream का सेवन:-

आज के समय में हमें हर कुछ दिन के बाद कोई ना कोई दवाई का सेवन करना पड़ता है। ऐसे में जब किसी नई दवाई अथवा क्रीम का उपयोग करने की बात आती है। तब इसके बारे में डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्युकी हम सबके शरीर अलग होते है कुछ लोगो पे कोई अन्य दवाई कार्य करती है तो कुछ पे वह दवाई दुष्प्रभाव भी करती है। ऐसे में अगर आप Clobetamil G Cream का उचित लाभ चाहते है तो निचे दी गई जरूरी बातो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई को लगाने से पहले संक्रमित जगह को अच्छी तरह से साफ़ कर ले।
  • क्रीम को आँख में गलती से ना लगाए। अगर क्रीम आँख में लगे तो पानी उसे धो दे।
  • क्रीम लगाने के बाद हाथ को अच्छी तरह से साफ़ करे।
  • क्रीम को हमेशा उचित मात्रा में ही उपयोग करे।

त्वचा की समस्या दूर करने के लिए अन्य दवाई: Melamet Cream Uses In Hindi

Clobetamil G Cream Benefits – कलोबेटामिल जी क्रीम के फायदे

अगर आप त्वचा से सम्बन्धी बीमारियों के इलाज के लिए दवाई खोज रहे है तब Clobetamil G Cream आपके लिए बहुत ही उपयोगी क्रीम साबित हो सकता है। यह हमारे त्वचा पर हुए बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण हुए लालिमा, सूजन और खुजली को भी ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ यह हमारे त्वचा पर हुए बाहरी अंगो पर होने वाली किसी भी तरह के संक्रमण के इलाज में मदद करता है। यह हमारे त्वचा को सुन्दर और साफ़ बनाने में सहायक होता है। यह दवाइ का होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गयी है।

  • त्वचा से जुड़े बैक्टीरियल संक्रमण को खत्म करने में मदद करता है।
  • खुजली और लालिमा जैसी समस्या से भी रहत दिलाने में सहायक होता है।
  • सोरायसिस जैसी समस्या को भी ठीक करने में सहायक होता है।
  • एक्जिमा जैसी समस्या को जड़ से खत्म करने में सक्षम है।
  • सेलुलाइटिस (जीवाणु त्वचा संक्रमण) जैसी बीमारी को भी ठीक करने का कार्य करता है।

Clobetamil G Cream Side Effects – कलोबेटामिल जी क्रीम के दुष्प्रभाव

आमतौर पर यह क्रीम बहुत सुरक्षित मानी जाती है। परन्तु कुछ लोगो को इसके मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। जो की कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते है। Clobetamil G Cream से होने वाले दुष्प्रभाव निम्न है :-

  • इस्तेमाल करने वाली जगह पर लालिमा या खुजली का होना
  • शुष्कता
  • त्वचा का छिलना

ऊपर बताये गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलता है। अगर आपको इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।

Clobetamil G Cream का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए।

हम दवाई का सेवन अक्सर करते है लेकिन उसके साथ साथ कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जिसमे हमें कुछ दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। कभी कभी दवाई का सेवन करने पर हमें उचित लाभ नहीं मिलता है या उसके दुष्प्रभाव हो जाते है इसका मुख्य कारन होता है की हम दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं कर रहे होते है। इसलिए जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करे तब उसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह से जानकारी ले ले। Clobetamil G Cream का सेवन हमें किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे हमेशा ध्यान में रखे :-

  • अगर आपको यह क्रीम के किसी भी तत्व से एलेर्जी हो तब इसका सेवन न करे।
  • यदि आपको यह क्रीम को लगाने से किसी भी तरह की जलन या इर्रिटेशन महसूस हो तब तुरंत आप डॉक्टर से संपर्क कर ले।
  • यदि आप त्वचा से जुडी बीमारी को ठीक करने के लिए किसी अन्य दवाई का सेवन पहले से कर रहे तब उसके बारे में जरुर बताये।
  • यह क्रीम अन्य क्रीम के साथ रियेक्ट कर सकती है। ऐसे में डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री और त्वचा से जुड़े उपयोग कर रहे है सभी प्रोडक्ट के बारे में बताये।

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई को लगाने के बाद मुँह और आंख को छूने से बचे।
  • दवाई खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • यह दवाई को बच्चों के पहुंच से हमेशा दूर रखे।
  • दवाई के पैकेट को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर रखे ।
  • दवाई के पैकेट पर कभी भी सूरज की रोशनी ना आने दे।

Clobetamil G Cream से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Clobetamil G Cream का उपयोग क्या है?

यह दवाई का उपयोग त्वचा से सम्बन्धी बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Clobetamil G Cream का उपयोग करने से कोनसे दुष्प्रभाव होते है?

यह क्रीम का उपयोग करने से खुजली और अन्य साधारण दुष्प्रभाव कुछ लोगो में देखने को मिल सकते है।

Clobetamil G Cream का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

यह दवाई का उपयोग दिन में दो से तीन बार कर सकते है

क्या क्लोबेटामिल जी काले धब्बे हटाता है?

अगर यह क्रीम डॉक्टर की सलाह अनुसार नियमित रूप से उपयोग किया जाए तो यह काले धब्बे हटाता है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment