Home » Contrapill Kit Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Contrapill Kit Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Contrapill Kit Uses In Hindi | एबॉर्शन एक नाज़ुक स्थिति है जिसमे बहुत सी चीज़ो का ध्यान रखना जरूरी होता है। गर्भवस्था रोकने के लिए बहुत से प्रकार के रास्ते है लेकिन दवाई के जरिये गर्भवस्था रोकना सबसे आसान रास्ता है। Contrapill Kit एक ऐसा दवाई है जो अबॉरशन के समय डॉक्टर द्वारा मरीज को दिया जाता है। यह दवाई को गर्भवस्था को रोकने में कारगर माना गया है। आज के यह लेख Contrapill Kit Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रकिया के बारे में जानेगे।

Contrapill Kit Uses In Hindi

Contrapill Kit

गर्भवस्था रोकना एक बहुत ही नाज़ुक स्थिति माना जाता है। ऐसे स्थिति में हर चीज़ डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना बहुत ही जरूरी है। Contrapill Kit एक आधुनिक दवाई है जो अबॉरशन करने के लिए उपयोग में होता है। यह दवाई मार्किट में डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको मिलेगी। और दवाई का सेवन करते समय डॉक्टर द्वारा बताई गई हर चीज़ो का ध्यान जरूर से रखे। इसके अलावा यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के बिलकुल सेवन ना करे इससे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Contrapill Kit उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • गर्भवस्था रोकने के लिए।

Contrapill Kit – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में मुख्यतौर पे दो प्रकार के एक्टिव तत्व पाए जाते है जिसमे मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल शामिल है। यह दोनों तत्व मिलके अनचाही गर्भवस्था रोकने का कार्य करते है। Contrapill Kit में मौजूद यह दो तत्व के बारे में निचे विस्तृत में चर्चा की गई है।

तत्व का नामलाभ
मिफेप्रिस्टोन शरीर में प्रोजेस्टेरोन मात्रा कम कर देता है। यह प्रोजेस्टेरोन गर्भाशय के अस्तर को रखने के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। जब इसकी मात्रा कम होती ऐसे ही गर्भाशय टूट जाता है और ऐसे यह गर्भवस्था रोकने का कार्य करता है।
मिसोप्रोस्टोल यह गर्भाशय को संकुचित करने का कार्य करता है। यह दवाई लेने के 3 से 5 घंटे पे अपना कार्य करता है।

Contrapill Kit का सेवन:-

यह दवाई का सेवन कभी भी डॉक्टर के सलाह के बिना ना करे। Contrapill Kit एक नाजुक स्थिति में उपयोग की जाती है और इसके सेवन में थोड़ी सी भी चूक रखने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है। इसीलिए यह दवाई कभी भी बिना डॉक्टर के सलाह ना सेवन करे। दवाई के सेवन समय निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई को खाने के साथ सेवन करे।
  • दवाई का सेवन 200-300 mg से अधिक ना करे (हर वयक्ति के ऊपर लागू नहीं होता)
  • दवाई को पानी के साथ अथवा डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ सेवन करे।

Contrapill Kit का लाभ:-

कुछ समय पहले गभवस्था रोकने के लिए ओप्रेशन अथवा अन्य जटिल रास्ते अपनाये जाते थे। लेकिन बढ़ती तकनीक के साथ आज एक दवाई के माध्यम से भी गर्भावस्था रोकना संभव हो चूका है। इन्ही दवाइओ में से एक Contrapill Kit है जिसको डॉक्टर द्वारा मरीजों को दिया जाता है। इसके सेवन से अनचाही गर्भवस्था रुक सकती है। गर्भावस्था एक बहुत ही नाज़ुक स्थिति होती है जिसमे एक सही दवाई मिलना बहुत ही जरूरी होता है। अगर डॉक्टर द्वारा आपको यह दवाई सेवन करने बोला गया है तो दवाई का सेवन सही तरीके से करे और सेवन समय पे सभी जरूरी चीज़ो का ध्यान रखे।

Contrapill Kit का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

यह दवाई के सेवन से शरीर में कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। Contrapill Kit से होने वाले दुष्प्रभाव अपने आप कुछ समय में चले जाते है इसीलिए दुष्प्रभाव से गभराये नहीं। यह दवाई से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।

  • उलटी।
  • दस्त।
  • थकान।
  • पेशाब के साथ खून आना।

यह सभी समस्या ज़्यादतर लोगो में साधारण रूप से देखने को मिलती है। अगर आपको दवाई के सेवन से कोई भी समस्या गंभीर रूप से हो तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।

Contrapill Kit को किस स्थिती में सेवन न करे

यह दवाई के सेवन समय बहुत से प्रकार के चीज़ो का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे की कोनसी दवाई के साथ यह सेवन ना करे, सेवन समय कोनसे खाद्य पर्दार्थ का सेवन ना करे इत्यादि। Contrapill Kit एक बहुत ही उपयोगी दवाई है जो गर्भवस्था रोकने में उपयोगी होता है। यह दवाई का सेवन से पहले सभी जरूरी सावधानी और अन्य चीज़े डॉक्टर से जरूर पूछे। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई के साथ अन्य कोई नई दवाई का सेवन बिना डॉक्टर को पूछे ना करे।
  • अगर दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से आपको अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे।
  • अगर आपको कोई भी ब्लीडिंग की समस्या है तो यह दवाई लेने से पहले डॉक्टर को पूछे।
  • स्टीरोइड, एंटी फंगल, एंटी बायोटिक इत्यादि जैसी दवाई के साथ यह दवाई रियेक्ट कर सकती है।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • यह दवाई के सेवन समय किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करे।
  • दवाई के सेवन के बाद आपको नींद आ सकती है इसीलिए ड्राइव अथवा हैवी मशीन का कार्य ना करे।
  • यह दवाई के साथ शराब का बिलकुल सेवन ना करे।
  • दवाई के पैकेट पे सूरज की सीधी रोशनी ना आये ऐसी जगह स्टोर करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।

Contrapill Kit से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

Contrapill Kit का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग अनचाही गर्भवस्था रोकने के लिए किया जाता है।

क्या Contrapill Kit से कोई दुष्प्रभाव होते है?

यह दवाई के सेवन से सिरदर्द, वोमिट अथवा पेशाब के साथ खून आना जैसी समस्या हो सकती है।

क्या Contrapill Kit के सेवन से नींद आ सकती है?

यह दवाई के सेवन से कुछ लोगो में नींद आ सकती है। इसीलिए इसके सेवन के बाद ड्राइव ना करे।

Leave a Comment