Home » Flexura D Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Flexura D Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Flexura D Tablet Uses In Hindi | मांशपेशियों में ऐठन जैसी समस्या ज्यादातर लोगो को वृद्धा अवस्था में देखने को मिलता है क्यूंकि जैसे जैसे लोगो की उम्र बढ़ती है मांशपेशियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिका तंत्र क्षतिग्रस्त हो जाती है और हमें अंततः मांशपेशियों में ऐठन और दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है। वैसे कुछ लोग इसे लेकर काफी चिंतित रहने लगते है क्यूंकि उन्हें चलने और अपने प्रतिदिन के कार्यो में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसे ठीक करने के लिए तरह तरह की दवाईयों का सेवन करने लगते है। Flexura D Tablet एक ऐसी दवाई है जो मांशपेशियों के ऐठन जैसी समस्या को जड़ से ख़त्म करने में सक्षम है। आज के यह लेख Flexura D Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के कार्य प्रक्रिया, लाभ और दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Composition डिक्लोफेनाक + मेटाक्सालोन
कंपनी Sun Pharmaceutical Industries Ltd
दवा का प्रकारदर्द निवारक
उपयोगमांशपेशी की वजह से हुए दर्द को दूर करना
कीमत₹169
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Flexura D Tablet Uses In Hindi

यह एक दर्द निवारक दवा है जो मांशपेशियों में होने वाली ऐठन के कारन दर्द और उससे सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा मांशपेशियों के प्रभावित हिस्सों में इन्फ्लेमेशन और सूजन को भी कम करने में सहायक होता है। Flexura D Tablet मार्किट में आसानी से डॉक्टर के पर्चे के बिना भी मिल जाता है। यह आधुनिक तत्वों के द्वारा मिलकर बना है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य तत्व में डिक्लोफेनाक और मेटाक्सालोन शामिल है। यह दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले। इसके साथ ही डॉक्टर को अपने रोगो की गंभीरता और स्थति के बारे में जरूर बताये जिससे की वह आपके लिए दवाई का उचित मात्रा निर्धारित कर सके।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Flexura D Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • मांशपेशियों की ऐठन

Flexura D Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह एक कॉम्बिनेशन दवा है जो अनेको दवाईयों से मिलकर बना है और यह दर्द निवारक के रूप में कार्य करता है। Flexura D Tablet मांशपेशियों में ऐठन के कारन हुए दर्द को ठीक करने का कार्य करता है। इसके साथ ही यह मांशपेशियों की सूजन को भी कम करने में सहायक होता है। यह आधुनिक तत्वों को मिलकर बनाया गया है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य तत्व में डिक्लोफेनाक और मेटाक्सालोन है जिसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

तत्व का नामलाभ
डिक्लोफेनाकयह दर्दनिवारक के रूप में कार्य करता है जो की मांशपेशियों के दर्द, हड्डियों में दर्द, और सिर दर्द जैसी अनेको परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करता है।
मेटाक्सालोनयह मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र के आवेग को अवरुद्ध करके कार्य करता है जो मांशपेशियों के दर्द से रहत दिलाने में मदद करता है।

Flexura D Tablet का सेवन :-

कोई भी दवाई हमारे शरीर पे कितना असर करेगी यह हमारे दवाई के सेवन करने के तरीके पे निर्भर करता है। अगर आप दवाई का सेवन नियमित रूप से करते है तब आपको उसके ज्यादा लाभ होंगे। हमें किसी भी दवाई का सेवन हमेशा कोई एक निश्चित समय अंतराल पर करना चाहिए जिससे आपको रोगो से जल्द से जल्द राहत देखने को मिलेंगे। Flexura D Tablet की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है। इसलिए इसके खुराक की मात्रा के बारे में एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले। यह दवाई के सेवन करने के दौरान निचे बताये गए बातो को हमेशा ध्यान में रखे।

  • दवाई का सेवन हमेशा भोजन करने से पहले करना चाहिए।
  • दवाई को कभी भी तोड़कर या चबाकर न खाये ,इसे हमेशा पानी के साथ पूरा निगल ले।
  • यह दवाई का उपयोग दिन में एक टेबलेट एक बार करना चाहिए।
  • इसे हमेशा उचित मात्रा में ही सेवन करे।

Flexura D Tablet का लाभ (Benefits):-

मासपेशी या ऐठन की समस्या का जितना जल्दी से जल्दी इलाज करवाए इतना अच्छा होता है। क्युकी यह समस्या समय के साथ और गंभीर होती जाती है। इसकी वजह से वयक्ति अपने रोज़ के कार्य करने में भी दिक्क्तों का सामना करता है। अगर आप यह समस्या ठीक करने के लिए किसी दवाई का खोज कर रहे है तब Flexura D Tablet आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। यह मांशपेशियों में ऐठन के कारन हुए दर्द को भी ठीक करने का कार्य करता है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गयी है।

  • यह मांशपेशियों में होने वाले ऐठन को ठीक करने में सक्षम है।
  • यह सूजन को भी कम करने में सहायक होता है।

मांशपेशी की समस्या दूर करने के लिए अन्य दवाई: Iodex Uses In Hindi

Flexura D Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

आमतौर पर यह दवाई बहुत सुरक्षित दवा मानी जाती है परन्तु इसके सेवन करने पर कुछ लोगो को इसके मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिलते है जो की कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते है। इसके होने वाले दुष्प्रभाव को ठीक करने के लिए किसी भी डॉक्टर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। Flexura D Tablet से होने वाले दुष्प्रभाव निम्न है :-

  • पेट दर्द
  • उलटी
  • मिचली आना
  • नींद आना
  • भूख में कमी
  • दस्त
  • साइन में जलन

ये सब दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलते है। अगर यह दवाई के सेवन बाद आपके शरीर में कोई गंभीर दुष्प्रभाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।

Flexura D Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए।

आजकल के समय में लोगो को अक्सर दवाईयां का उपयोग करने की जरुरत पड़ ही जाती है। क्यूंकि अब पहले जैसे लोग ज्यादा स्वस्थ नहीं रहते है और उनके खान पान और ज़िन्दगी ज़ीने के तरीके में काफी बदलाव आ चूका है। कभी कभी हम दवाई का उपयोग तो करते है परन्तु उसके लाभ हमें नहीं देखने को मिलता है। इसका मुख्य वजह होता है की हम दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं कर रहे होते है। इसलिए जब भी हम किसी नयी दवाई का सेवन करे तब उसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह से जानकारी ले। Flexura D Tablet का सेवन हमें किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे हमेशा ध्यान में रखे :-

  • यदि आपको यह दवाई के किसी भी तत्त्व से एलेर्जी है तब इसका सेवन न करे।
  • गर्भवती महिला यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले ले।
  • यह दवाई अन्य दवाई के साथ रियेक्ट कर सकती है।
  • दवाई के रिएक्शन से बचने के लिए डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताये।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से लम्बे समय से पीड़ित है तब इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले ले।

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।
  • दवाई के पैकेट को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
  • हमेशा दवाई को सुखी और ठंडी जगह रखे।
  • दवाई के पैकेट पर सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।

Flexura D Tablet Substitute

  • Tozaar-AT Tablet
  • Mobiswift D Tablet
  • Metadol Tablet
  • Fenaplus RX Tablet
  • Myospas-D Tablet

Flexura D Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Flexura D Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से मांशपेशियों में ऐठन के कारन होने वाले दर्द और सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है

क्या Flexura D Tablet का उपयोग करने से कोई दुष्प्रभाव होते है?

यह दवाई का सेवन करने पर इसके कुछ मामूली दुष्प्रभाव होते है जो की कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते है।

क्या Flexura D Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला यह दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment