Home » Himalaya Abana Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Himalaya Abana Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Himalaya Abana Tablet Uses In Hindi | आज भारत में हृदय से सम्बंधित समस्या बहुत ही बढ़ने लगी है। पहले ज़्यादा उम्र के लोगो में दिल से सम्बंधित बीमारिया देखने को मिलती थी लेकिन आज के समय में कम उम्र के लोग भी हृदयरोग से परेशान है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल के साथ हमारे हृदय के सवस्थ का एक गाढ़ा लिंक है। अगर कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है तो हृदय रोग होने का खतरा भी बढ़ जाता है। Abana Tablet एक ऐसी दवाई है जो शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रण में रखता है जिससे हृदय रोग का जोखिम कम होता है। आज के यह लेख में हम Himalaya Abana Tablet Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।

Himalaya Abana Tablet Uses In Hindi

Himalaya Abana Tablet

जब हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने लगता है तब हृदय तक जाए वाला रक्त का प्रवाह कम होने लगता है। उच्च कोलेस्ट्रॉल हमारे हृदय में फैटी एसिड के जमा होने से होता है। जो हृदय में रक्त के प्रवाह को अवरूद्ध करता है। और उच्च रक्तचाप हमारे ह्रदय के धमनियों के दीवार के खिलाफ रक्त को धकेलता है जिससे ह्रदय में समस्याएं पैदा होती है।Abana Tablet यही समस्या को ठीक करता है और आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल गंभीर समस्या पैदा करे इससे पहले इससे जुडी समस्या हल करता है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Abana Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • उच्च रक्तचाप
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल
  • ह्रदय से जुडी अन्य समस्या

Himalaya Abana Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में मुख्यतौर पे दो प्रकार की औषधि का उपयोग किया जाता है जो ह्रदय रोग की समस्या में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। Abana Tablet में मुख्यतौर पे अर्जुना और गुग्गुल का मिश्रण होता है। यह दो तत्व हमारे दिल से जुडी समस्या को हल करने में हमारे शरीर की मदद करते है।

  • अर्जुना रक्त में lipid concentration को कम करता है। यह एक प्रकार की चर्बी होती है जिसकी वजह से कोलस्ट्रोल लेवल बढ़ने लगता है। अर्जुना इसी तत्व के लेवल को रक्त से कम कर देता है जिसकी वजह से आपके शरीर में कोलस्ट्रोल लेवल कम हो जाता है
  • गुग्गुल शरीर में ट्राइग्लिसराइड के लेवल को कम करता है। यह तत्व हमारे खून में मौजूद होता है जिसकी वजह से हमें मोटापा और अन्य समस्या होती है। इसके लेवल ज़्यादा होने से दिल की गंभीर बीमारिया भी हो सकती है

Himalaya Abana Tablet का सेवन

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा और समय के अनुसार ही करे। Himalaya Abana Tablet की मात्रा हर वयक्ति के शरीर और बीमारी के गंभीरता को देख के डॉक्टर द्वारा तय की जाती है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई का सेवन मुख्यतौर पे 1 दिन में 2 बार करने को कहा जाता है
  • इस दवाई का सेवन हमेशा गुनगुने पानी तथा डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ करे
  • दवाई का सेवन खाना खाने से पहले आप कर सकते है

Himalaya Abana Tablet के लाभ

दिल से संबधित समस्याओ का हल अगर हम सही वक़्त पे नहीं करते है तो हमें बहुत ही गंभीर समस्याए हो सकती है। बदलती खान पान और जंक फ़ूड की वजह से भी हमारे शरीर में ह्रदय को गंभीर नुकसान होते है। ऐसे में Himalaya Abana Tablet में मौजूद तत्व आपके शरीर में कोलस्ट्रोल के लेवल को नियंत्रण में का देता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहने से आप एक तंदुरस्त और सवस्थ जीवन जी सकते है। यह दवाई से होने वाले लाभों की सूचि निचे दी गई है।

  • उच्च कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है
  • यह एनजायना को ठीक करने में मदद करता है
  • उच्च रक्तचाप को कम करता है
  • दिल से जुडी अन्य बीमारी में भी राहत मिलती है

Himalaya Abana Tablet के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)

अगर आप यह दवाई का सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और समय के अनुसार करते है तो आपके शरीर में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। Himalaya Abana Tablet के ज़्यादा मात्रा में सेवन करने से आपके शरीर में कुछ साधारण दुष्प्रभाव हो सकते है। यह दुष्प्रभाव कुछ दिनों के लिए ही होते है जो समय के साथ चले जाते है। अगर आपको दवाई के सेवन से गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत डॉक्टर का संपर्क करे।

Himalaya Abana Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

आज बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ दवाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुकी है। ऐसे में हमें दवाई लेने से पहले कुछ स्थितिओ को ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारे शरीर पे दवाई का ज़्यादा से ज़्यादा अच्छा प्रभाव देखने को मिले। दवाई को गलत तरीके से तथा डॉक्टर से बिना पूछे लेने की वजह से आपके शरीर में गंभीर असर देखने को मिल सकता है। अगर आप Himalaya Abana Tablet का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • अन्य बीमारी की दवाई के साथ यह दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर को जरूर पूछे
  • दवाई में मौजूद किसी तत्व से अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

कोई भी दवाई लेते वक़्त हमें इससे जुडी सावधानियों का ध्यान रखना होता है। अगर हम दवाई का सेवन सही तरीके से सभी सावधानिया ध्यान में रखके करते है तो हमारे शरीर को इससे ज़्यादा से ज़्यादा फायदे हो सकते है। अगर आप Himalaya Abana Tablet का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • दवाई लेते वक़्त इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • दवाई को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे
  • गर्भवती महिलाये दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह ना ले
  • दवाई के पैकेट पे सीधी सूर्य की रौशनी ना आये यह बात का ध्यान रखे

Himalaya Abana Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Himalaya Abana Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए किया जाता है। इसी के साथ यह दिल से जुड़े अन्य रोग में भी फायदेमंद माना जाता है।

क्या Himalaya Abana Tablet का सेवन गर्भवती महिलाओ को करना चाहिए?

गर्भवती महिलाओ को यह दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछने के बाद ही करना चाहिए।

Himalaya Abana Tablet का सेवन दिन में कितनी बार करना चाहिए?

मुख्यतौर पे यह दवाई का 1 दिन में 2 बार उपयोग करने के लिए कहा जाता है। दवाई की मात्रा हर वयक्ति की उम्र और बीमारी के ऊपर निर्भर करती है।

Leave a Comment