Himalaya Geriforte Tablet Uses In Hindi | कोरोना वायरस के बाद हम सबको यह पता हे की हमारी इम्यून सिस्टम का तंदुरस्त होना कितना जरूरी है। अगर आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति कमजोर हे तो आपको काफी सारी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में Himalaya Geriforte Tablet आपकी मदद कर सकता है। यह एक मॉडर्न आर्युवेदिक दवाई है जो आपके शरीर में इम्यून सिस्टम को तंदुरस्त बनाता है और आपके शरीर को रोगमुक्त रखता है। आज के इस लेख में हम आपको Himalaya Geriforte Tablet Uses In Hindi के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देंगे।
Himalaya Geriforte Tablet Uses In Hindi
यह दवाई में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व बहुत सारे है जो शरीर की इम्यून सिस्टम को सवस्थ और मजबूत रखते है। आधुनिक तरीके से शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के बहुत सारे रस्ते है पर वह सारी दवाइया आपके शरीर को बहुत ही नुकसान पहुँचाती है। ऐसे में Himalaya Geriforte एक ऐसा दवाई हे जिसमे उपयोग की जाने वाली सभी चीज़े प्राकृतिक हे और इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का मिश्रण भी नहीं है। जिसकी वजह से आपके शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति तो मजबूत होती ही है इसके अलावा यह शरीर के अंदर से स्ट्रेस, कमजोरी और थकान की समस्या भी दूर करता है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Himalaya Geriforte Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-
- कमजोर रोगप्रतिकारक शक्ति
- दिल से जुडी समस्या
- स्ट्रेस की वजह से कमजोरी होना
Himalaya Geriforte Tablet – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में मुख्यतौर पे दो घटको का इस्तमाल किया जाता है जो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। Himalaya Geriforte में Winter Cherry और Chyavanaprasha का उपयोग किया जाता है। यह दोनों चीज़े हम भारतीय लोग बहुत ही लम्बे समय से उपयोग में लेते आ रहे है।
- Winter Cherry के सेवन से स्ट्रेस लेवल कम होता है। इसके साथ यह शरीर को आराम देता हे जिसकी वजह से नींद की क्वालिटी अच्छी रहती है।
- Chyavanaprasha तो हम जब छोटे थे तबसे खाते आ रहे है। ठंडी का मौसम आते ही हमारे माता पिता हमें रोज इसका सेवन कराने लगते थे। इसके सेवन से आपकी इम्यून सिस्टम तंदुरस्त होती हे इसी के साथ यह शरीर से जुड़े हर अंग को सवस्थ रखता हे जिसमे गले से लेके पेट तक के सारे अंग शामिल है।
Himalaya Geriforte Tablet का सेवन
यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा और समय के अनुसार ही करे। हर वयक्ति के बीमारी की गंभीरता के हिसाब से डॉक्टर Himalaya Geriforte Tablet की मात्रा तय करते है। अगर आप यह दवाई का सेवन कर रहे हे तो निचे बताई गयी सभी बातो का ध्यान रखे।
- यह दवाई को एक दिन में 2 बार से ज़्यादा सेवन ना करे
- दवाई को हमेशा गुनगुने पानी के साथ ले
- जानकारों के मुताबिक दवाई को खाने से पहले या बाद में ले सकते है
- दवाई को हमेशा बिना तोड़े और चबाये पूरा निगल ले
Himalaya Geriforte Tablet के लाभ
यह दवाई का सेवन करने से शरीर की इम्युनिटी स्ट्रांग होती है। जब हमारे शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति मजबूत होती है तो हमें हर दूसरे दिन नए नए रोगो का सामना नहीं करना पड़ता है। मुख्यतौर पे यह दवाई ठंडी और बारीश के मौसम में आपको अलग अलग प्रकार के वायरल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करती है। Himalaya Geriforte Tablet के सेवन से होने वाले लाभों की सूचि निचे दी गई है।
- स्ट्रेस दूर होना
- रोगप्रतिकारक शक्ति का मजबूत होना
- कमजोर रोगप्रतिकारक शक्ति से होने वाले रोगो की समस्या कम होना
- थकान और कमजोरी दूर होना
Himalaya Geriforte Tablet के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)
यह दवाई मुख्यतौर पे 2 प्रकार के आर्युवेदिक चीज़ो से मिलकर बनी है। इसके अलावा Himalaya Geriforte Tablet में अन्य कोई चीज़ डाली नहीं गयी हे। अगर आप यह दवाई का सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा के अनुसार करते हे तो आपके शरीर में इसके कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसी के साथ दवाई में मौजूद किसी भी चीज़ से आपको अलेर्जी हे तो दवाई से कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हे। ऐसे स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेके दवाई का सेवन करना बहुत ही जरूरी है।
Himalaya Geriforte Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे
आज समय में आर्युवेदिक दवाई की और लोगो की रूचि बहुत ही बढ़ रही है। ऐसे में कभी कभी हमारी मॉडर्न जीवनशैली में आर्युवेदिक दवाई तभी असर करती हे जब इसका सही स्थिति में सेवन किया जाए। अगर हम दवाई का सेवन गलत तरीके से करते हे तो हो सकता हे की इसका असर हमारे शरीर पर देर से हो अथवा बिलकुल असर हो ही नहीं। अगर आप Himalaya Geriforte Tablet जा सेवन करते हे तो निचे दी गयी बातो का ध्यान रखे।
- किसी अन्य दवाई के साथ यह दवाई का सेवन ना करे (हर वयक्ति पे यह लागू नहीं होता)
- दवाई का उपयोग बच्चो के लिए करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछे
- गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई का असर अभी तक जानने को नहीं मिला है (इसीलिए इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर को जरूर पूछे)
- आने वाले कुछ सप्ताह में आपकी सर्जरी होने वाली हे तो इसकी बात डॉक्टर से जरूर करे
महत्त्वपूर्ण सावधानियां
Himalaya Geriforte Tablet जैसी दवाइया आज के समय में हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो चुकी है। बारिश और ठंडी के मौसम में कमजोर इम्युनिटी से हमें कही गंभीर रोगो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी हो चूका हे की हम हमारी रोगप्रतिकारक शक्ति को तंदुरस्त रखे। अगर आप यह दवाई का सेवन कर रहे हो तो निचे दी गयी बातो का ध्यान रखे।
- दवाई का पैकेट लेते वक़्त इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पे रखे
- बच्चो की पहुंच से यह दवाई दूर रखे
- दवाई का इस्तमाल करने से पहले इसके पैकेट पे लिखी सभी चीज़े ध्यान से पढ़े।
Himalaya Geriforte Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
दवाई का सेवन करते वक़्त आपको किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से आपके शरीर में दुष्प्रभाव अथवा दवाई का कम असर देखने को मिल सकता है।
जानकारों के अनुसार यह दवाई के सेवन के बाद आप गाडी चला सकते है।
जी नहीं, यह दवाई का उपयोग करने से आपको किसी भी प्रकार की लत्त नहीं लगेगी।