Home » Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi | कुछ सवस्थ से सम्बंधित समस्या ऐसी होती है जिनपे ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन यह समस्या के बारे में बात करने में हम हिचकिचाते है। इन्ही समस्याओ में से एक समस्या है महिलाओ को पीरियड्स के दौरान होने वाली परेशानिया। पीरियड्स के समय में होने वाले दर्द अथवा पीरियड्स का सही समय पे ना आना जैसी समस्याओ का सही समय पे इलाज करना बहुत ही जरूरी है। Sachi Saheli Syrup महिलाओ के शरीर से जुडी काफी ऐसी समस्या है जिनको ठीक करता है। आज के यह लेख में Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।

Composition अश्वव्गन्धा + व्हीटग्रास + ब्राह्मी + शंखपुष्पी + अर्जुना + आवला + शतावरी
कंपनी Divisa Herbal Care Pvt Ltd
दवा का प्रकारआर्युवेदिक
उपयोगपीरियड्स से जुडी समस्या और अन्य महिला के शरीर से जुडी परेशानिया दूर करना
कीमत₹204
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi

Sachi Saheli Syrup

यह एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जो मुख्य रूप से मासिक धर्म की समस्या, एनीमिया, और कमर दर्द जैसी परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है। Sachi Saheli Syrup बहुत से प्रकार के आर्युवेदिक घटको से मिलके बना है जो महिलाओ के शरीर से जुडी समस्या दूर करता है। इसके रोजाना सेवन से आपकी बॉडी तंदुरस्त और मजबूत भी रहती है। इसके साथ ही यह दवाई आपके शरीर से टोक्सिन को भी निकाल देता है जिसकी वजह से अन्य यह अन्य बिमारियों के होने से रोकने में सहायक होती है। 

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Sachi Saheli Syrup उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • मासिक धर्म की समस्या
  • एनीमिया
  • कमर दर्द
  • कमजोरी
  • चिड़चिड़ापन
  • महिला में बांझपन
  • पोषण की कमी

Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi कार्य प्रक्रिया

यह दवाई अलग अलग 67 जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। Sachi Saheli Syrup में मौजूद तत्व ना सिर्फ पीरियड्स की समस्या को ठीक करते है बल्कि यह शरीर को तेज और सक्रीय बनाने में भी मदद करता है। यह दवाई में पाए जाने वाले मुख्य तत्त्व में अश्वव्गन्धा, व्हीटग्रास, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, अर्जुना, आवला, शतावरी और दशमूल शामिल है। यह सभी चीज़े महिलाओ के शरीर के लिए अलग अलग रूप से फायदा पहुँचाती है। इसके आलावा यह हमारे शरीर से टॉक्सिक्स चीजों को भी बाहर निकालने का कार्य करता है।

पीरियड्स से जुडी समस्याए दूर करने के लिए अन्य दवाई: Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi

Sachi Saheli Syrup Dosage – साची सहेली सिरप का सेवन

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। अगर आप Sachi Saheli Syrup को बिना डॉक्टर के सलाह के बिना करते हैं तब आपको इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस दवाई का सेवन करने के दौरान निचे बताई गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई को एक दिन में 2 से 3 बार लेने को कहा जाता है
  • दवाई की मात्रा एक से दो चम्मच के बिच रखे (हर वयक्ति के लिए दवाई की मात्रा अलग अलग हो सकती है)
  • इस दवाई का उपयोग हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए

Sachi Saheli Syrup Benefits In Hindi – साची सहेली सिरप के लाभ

यह दवाई पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्या के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसके साथ ही Sachi Saheli Syrup एनीमिया जैसी बीमारी को भी ठीक करने का कार्य करता है। यह दवाई का निरंतर सेवन करने से कई अन्य लाभ भी होते है जिसकी सूचि निचे दी गयी है।

  • पीरियड्स से जुडी समस्या हल होती है
  • एनीमिया जैसी बीमारी ठीक होती है
  • शरीर में रहा चिड़चिड़ापन और कमजोरी भी कम होती है
  • पीरियड्स साइकिल ठीक होता है

Side Effects Of Sachi Saheli Syrup  साची सहेली सिरप के दुष्प्रभाव

यह दवाई का सेवन करने से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होता है क्यूंकि यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक आयुषधियों से मिलकर बना है। हालाँकि इसका इस्तेमाल अगर आप गलत तरीके से करेंगे तब आपको इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। इसलिए इसे हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित सलाह के अनुसार ही सेवन करने की कोसिस करे। अगर आपको इसके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तब आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।

Sachi Saheli Syrup Composition – साची सहेली सिरप के घटक

  • अश्वव्गन्धा – इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी स्ट्रेस गुण पाए जाते है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके आलावा यह नींद से सम्बंधित समस्यायों को भी ठीक करने में सहायक होता है। 
  • आवला – इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है। यह आँखों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। यह आँख की रोशनी को भी बढ़ाता है। 
  • अर्जुना – यह मूत्र के दौरान होने वाले दर्द या जलन को ठीक करने का कार्य करता है। यह ह्रदय की माशपेशियों को भी मजबूत करने का कार्य करता है। 
  • शतावरी – यह कामोतेजक के रूप में कार्य करता है। इसकी जड़ का उपयोग दस्त और मधुमेह की समस्या के प्रबंधन के लिए भी करते है। 
  • ब्राह्मी – यह यादास्त को मजबूत करने का कार्य करता है। इसके आलावा यह हमारे शरीर से विषैले पदार्थ को भी बाहर निकलने में मदद करता है। 

Sachi Saheli Syrup को किस स्थिती में सेवन न करे

आज हर छोटी से बड़ी समस्या में हम दवाई का उपयोग करते है। ऐसे में कोई भी नई दवाई का सेवन करने से पहले इससे जुडी सावधानिया और कोनसी स्थिति में लेना चाहिए यह जानना बहुत ही जरूरी है। अगर आप दवाई का सेवन सही तरीके से और सही समय पे करते है तो दवाई से शरीर में ज़्यादा से ज़्यादा फायदे होंगे। अगर आप Sachi Saheli Syrup का सेवन करते है तो निचे बताई गयी बातो का ध्यान रखे।

  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तब इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर ले
  • दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे
  • किसी अन्य दवाई के साथ यह दवाई डॉक्टर से बिना पूछे ना ले

महत्त्वपूर्ण सावधानियां

  • दवाई लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • दवाई का सेवन किसी भी प्रकार के नशे के साथ बिना डॉक्टर को पूछे ना करे
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे
  • दवाई के पैकेट को हमेशा सूर्य की रौशनी सीधी ना आये ऐसी जगह रखे
  • दवाई को ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे

Sachi Saheli Syrup Uses In Hindi Conclusion

यह दवाई महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म की समस्या को ठीक करने के लिए बहुत ही कारगर मानी जाती है। यह एनीमिया जैसी बीमारी को भी दूर करने में सहायक होता है। यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल्स स्टोर पर आसानी से मिल जाता है। इसका सेवन करने से पहले एक बार किसी डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी ले ले।

Sachi Saheli Syrup को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Sachi Saheli Syrup का उपयोग किसलिए किया जाता है?

इस दवाई का उपयोग स्त्री में होने वाली मासिक धर्म से जुडी समस्या और एनीमिया जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है। 

Sachi Saheli Syrup दवाई को दिन में कितनी बार लेना चाहिए?

यह दवाई एक दिन में दो बार लेने को कहा आता है। दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग हो सकती है।

क्या Sachi Saheli Syrup गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिलाओ को यह दवाई डॉक्टर के मार्गदर्शन के अनुसार ही सेवन करना चाहिए।

Sachi Saheli Syrup से कोनसे दुष्प्रभाव होते है?

दवाई में मौजूद सभी चीज़े प्राकृतिक है जिसकी वजह से इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते है।

Leave a Comment