Home » SBL Iris Versicolor in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

SBL Iris Versicolor in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

SBL Iris Versicolor Uses In Hindi | पेट और पाचन से जुडी समस्याए आपने कभी ना कभी अनुभव की होगी। हम सब जानते है जब कभी पेट और पाचन से जुडी समस्या होती है तब हमारा पूरा दिन कैसे बिगड़ता है। कुछ भी खाने से पहले 100 बार हम सोचने लगते है की यह खाया तो अब वापिस उलटी ना हो या पेट में दर्द ना हो। ऐसे में हम इसका इलाज जल्दी से जल्दी हो यह चाहते है।Iris Versicolor एक होमेओपेथिक दवाई है जो पाचन से लेके उलटी तक की समस्या में फायदेमंद है। आज के यह लेख में हम Iris Versicolor Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।

कंपनी विविध कंपनी द्वारा बनाया जाता है
दवा का प्रकारहोम्योपैथिक
उपयोगपेट और पाचन से जुडी समस्या में
कीमत₹100
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

SBL Iris Versicolor Uses In Hindi

SBL Iris Versicolor

यह दवाई होमेओपेथिक है जिसका मुख्यतौर पे पेट से जुडी समस्या में उपयोग किया जाता है जैसे पाचन ना होना, जलन होना और वोमिट होना। SBL Iris Versicolor बनाते वक़्त आइरिस वर्सिकलर नामक एक प्लांट का उपयोग किया जाता है। पुराने समय में यह प्लांट पेट और इससे जुडी अन्य समस्या हल करने के लिए उपयोग में ली जाती थी ऐसा लोगो का मानना है। ध्यान रहे की यह दवाई होमेओपेथिक है जिसमे ज़्यादा मॉडर्न साइंस का रिसर्च और पुरावे नहीं है जिससे यह साबित हो की होमेओपेथिक दवाइया सही तरीके से कार्य करती है की नहीं।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Iris Versicolor उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • भूख ना लगना।
  • वोमिट के साथ खून आना।
  • मुँह और जीभ में समस्याए होना।
  • दस्त जैसी समस्या।
  • पाचन से जुडी समस्याए।

SBL Iris Versicolor – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में पुराने समय में उपयोग में लिया जाने वाला प्लांट उपयोग किया जाता है जिसका नाम SBL Iris Versicolor ही है। यह तत्व से पेट और पाचन से जुडी समस्याए हल की जा सकती है। यह दवाई की कार्य प्रक्रिया और कोनसे कार्य में यह दवाई फायदेमंद है इसकी सूचि निचे दी गई है।

  • पाचन तंदुरस्ती: वोमिट जैसी समस्या में यह प्लांट बहुत ही फायदेमंद माना गया है। पाचन क्रिया को यह तत्व तंदुरस्त बनता है जिससे बार बार वोमिट आने जैसी समस्या दूर होती है।
  • श्वसन तंदुरस्ती: यह तत्व श्वसन से जुड़े अंगो के लिए भी लाभदायक माना गया है। खांसी और सांस ना ले पाना जैसी समस्या में भी यह फायदेमंद है।
  • त्वचा तंदुरस्ती: कुछ लोग ऐसा भी मानते है और देखा भी गया है की यह दवाई से एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की बीमारी दूर होती है। हालांकि यह बात साबित करने के लिए इतने पुरावे नहीं है।

SBL Iris Versicolor का सेवन:-

यह दवाई आप बना पर्चे के भी मार्किट से खरीद सकते है। लेकिन हमेशा SBL Iris Versicolor का सेवन डॉक्टर की सलाह क्र मार्गदर्शन के अनुसार ही करे। इससे आपके शरीर में ज़्यादा से ज़्यादा फायदे देखने को मिलेंगे और श्रेष्ठ प्रभाव भी होगा। यह दवाई के सेवन करते समय कुछ कॉमन चीज़े ध्यान में रखनी चाहिए जिसकी सूचि निचे दी गई है।

  • यह दवाई को आधा कप पानी में 5 ड्राप डालके ले (एक दिन में तीन बार लेने को कहा जा सकता है)
  • दवाई लेने के बाद खाना खाने में या खाने के बाद दवाई लेने में 15 मिनट का गैप रखे।
  • दवाई के सेवन करते समय डॉक्टर द्वारा बताई गई चीज़ो का ध्यान रखे।

SBL Iris Versicolor के लाभ:-

यह दवाई के बहुत से प्रकार के फायदे देखने को मिलते है। SBL Iris Versicolor वोमिट से लेके पेट में जुडी हर समस्याए दूर करने के लिए कारगर माना गया है। आप सब जानते होंगे की जब कभी हमें पेट और इससे जुडी समस्याए होती है तो कैसे हम बेचैन से हो जाते है। कुछ खाने से लेके बहार जाने तक हर बात में हमें 100 बार सोचना पड़ता है। ऐसे में यह दवाई आपके लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद हो सकती है। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है। 

  • आँख और कान के भागो की सूजन में उपयोगी है।
  • सिरदर्द और डिप्रेशन जैसी समस्या में राहत मिलती है।
  • पेट से जुडी समस्या दूर होती है जैसे पेट में जलन, खाना ना पाचन होना और उलटी आना।
  • यूरिन से जुडी समस्याए दूर होती है।
  • त्वचा पे भी कुछ हद्द तक फायदेमंद है।

SBL Iris Versicolor का दुष्प्रभाव (Side Effects)

यह दवाई में सिर्फ एक ही चीज़ का उपयोग किया गया है जो की एक प्लांट है। SBL Iris Versicolor में अन्य कोई केमिकल या ऐसी चीज़ जिससे शरीर को नुकसान हो वह उपयोग नहीं किया गया है। जिसकी वजह से यह दवाई से आपके शरीर में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। अगर आप दवाई बिना डॉक्टर की सलाह उपयोग करते है तो हो सकता है कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिले। ऐसे मामले में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

SBL Iris Versicolor को किस स्थिती में सेवन न करे

आज हमें हर कुछ समय बाद कोई ना कोई दवाई की जरूरत होती है। या अगर कुछ उम्र होती इसके बाद रोजाना कोई ना कोई दवाई हम ले रहे होते है। ऐसी समस्या में जब कोई नई दवाई लेते है तब यह जानना बहुत जरूरी है की इसका अन्य कोई दवाई के साथ रिएक्शन ना हो। आपने कभी कभी नोटिस किया होगा का सेवन करने के बाद इसके कोई लाभ शरीर पे नहीं होते है। ऐसा तब होता है जब हम दवाई गलत तरीके से या गलत स्थिति में ले। अगर आप SBL Iris Versicolor का उपयोग करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से आपको अलेर्जी हो तो यह दवाई का सेवन ना करे।
  • यह दवाई के साथ कोई अन्य दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाए दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के ना ले। 
  • दवाई को डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में ही सेवन करे। 

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • यह दवाई बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
  • दवाई को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे।
  • दवाई को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे।
  • दवाई के पैकेट के ऊपर सीधी सूर्य की रौशनी ना आने दे।

Iris Versicolor को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

SBL Iris Versicolor का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्यतौर पे पेट और पाचन से जुडी समस्याओ के लिए किया जाता है।

क्या SBL Iris Versicolor के सेवन से कोई दुष्प्रभाव होते है?

यह दवाई के सेवन से कोई दुष्प्रभाव देखे नहीं गए है। यह दवाई हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही सेवन करे।

Leave a Comment