Sevista 30 Uses In Hindi | गर्भावस्था एक महिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है। कुछ स्थिति में कुछ महिलाए नहीं चाहती की वो अभी गर्भवती हो। ऐसे स्थिति में गर्भावस्था रोकने के लिए बहुत सी दवाई का उपयोग किया जाता है। Sevista 30 एक ऐसा दवाई है जो गर्भवस्था को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है। यह दवाई आपके गर्भ में निषेचन होने से रोकता है और आपको गर्भवती नहीं होने देता। आज के यह लेख Sevista 30 Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।
Sevista 30 Tablet Uses In Hindi

गर्भावस्था रोकने का फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है की हम जिस भी दवाई का उपयोग करे वो प्रभावी और लाभदायक हो। Sevista 30 डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवाई है। यह दवाई में सिर्फ एक ही तत्व का उपयोग किया जाता है। सेंटक्रोमैन नामक तत्व यह दवाई में पाया जाता है जो गर्भवस्था को रोकने में मदद करता है। यह दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। इसके साथ ही दवाई का सेवन करते वक़्त डॉक्टर की कही गई बातो का ख़ास ध्यान रखे।
नीचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Sevista 30 Tablet का उपयोग करने का सलाह देते है :-
- गर्भावस्ता को रोकने के लिए।
Sevista 30 Tablet – कार्य प्रक्रिया
यह गर्भनिरोधक दवाई में सेंटक्रोमैन नामक तत्व का उपयोग किया जाता है। यह तत्व गर्भवस्था को रोकने में बहुत ही उपयोगी है। सेंटक्रोमैन गर्भ में अंडे को निषेचित होने से रोकता है जिससे महिला गर्भवती नहीं होती है। इसके साथ असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव जैसी स्थिति में जो महिलाए दवाई लेती है इसमें भी यह तत्व पाया जाता है। यह दवाई का कार्य करने का तरीका बहुत ही सुरक्षित और प्रभावी है।
Sevista 30 Tablet का सेवन:-
हम हर कुछ महीने में कोई ना कोई दवाई का सेवन करते है। कुछ दवाई अपना असर दिखाती है तो कुछ नहीं दिखाती है। अगर आप दवाई का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ चाहते है तो इसके सेवन करने के समय और तरीके पे ख़ास ध्यान दे। Sevista 30 Tablet एक हप्ते में सिर्फ एक ही बार सेवन करने को कहा जाता है। यह दवाई का सेवन करते समय निचे दी गई महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखे।
- यह दवाई का उपयोग खाना खाने से पहले या बाद कभी भी कर सकते हैं।
- दवाई का उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार करे।
- इसे कभी भी अत्यधिक मात्रा में सेवन ना करें क्योंकि इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
- दवाई को बिना तोड़े और चबाये पूरा निगलने की कोशिश करे।
Sevista 30 Tablet का लाभ (Benefits):-
अगर आप गर्भवस्था को रोकने के लिए दवाई की खोज कर रहे है तो Sevista 30 आपके लिए उपयोगी दवाई हो सकता है। डॉक्टर की सलाह के बाद आप यह दवाई गर्भावस्था को रोकने के लिए उपयोग कर सकते है। कुछ स्थिति में यह दवाई योनि में हो रहे रक्तस्त्राव को भी रोकता है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।
- यह गर्भवधारण होने से बचाने में मदद करता है।
- यह योनि रक्त श्राव को नियंत्रण करने में भी मदद करता है।
Sevista 30 Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-
यह दवाई का उपयोग ज्यादातर महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए करते हैं। आमतौर पर यह एक बहुत ही सुरक्षित दवा मानी जाती है। परंतु Sevista 30 के सेवन से कुछ मामूली दुष्प्रभाव भी होते हैं जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:-
- मतली
- उल्टी
- सिरदर्द
- द्रव प्रतिधारण
- स्तन कोमलता
ऊपर दर्शाए गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलते हैं अगर आपको इसके गंभीर रूप देखने को मिले तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।
Sevista 30 Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए।
जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करते हैं तब हमे उसके सेवन करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि कभी कभी जब हम जाने अनजाने में किसी भी दवाई का सेवन सही तरीके या उचित खुराक का सेवन नही तब हमे उसके गहरे दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है। तो जब भी Sevista 30 Tablet दवाई का सेवन हम करते हैं तब नीचे बताए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखे:-
- यदि आपको इस दवाई के घटक से एलर्जी है तब इसका सेवन ना करे।
- यदि आप किसी गंभीर बीमारी किडनी, लीवर और हृदय इत्यादि से लंबे समय से पीड़ित हैं तब इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाए बिना डॉक्टर की सलाह यह दवाई ना ले।
- दवाई के सेवन बाद आपको नींद आये तो ड्राइव और हैवी मशीन वाले कार्य ना करे।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- यह दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।
- दवाई को खरीदने के दौरान एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- दवाई के पैकेट को बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
- दवाई को हमेशा सुखी और ठंडी जगह रखे
- इस दवाई के पैकेट पर कभी भी सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।
Sevista 30 Tablet से सम्बन्धित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से गर्भावस्था रोकने के लिए किया जाता है।
यह दवाई का उपयोग सप्ताह में एक बार डॉक्टर की सलाह अनुसार करना चाहिए।
हां, इस दवाई के कुछ मामूली दुष्प्रभाव भी होते हैं जो कि कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है।