Shankh Vati Uses In Hindi | लोगों को पेट से जुडी समस्या अक्सर हो जाती है। इस तरह की समस्या अक्सर लोगों को बहार का खाने और जंक फ़ूड खाने की वजह से होती है। पेट हमारे शरीर का बहुत ही महत्वूर्ण अंग है। इसलिए पेट को स्वस्थ रखना बेहद जरुरी है। क्यूंकि इसके कारण कई अन्य बीमारी भी उत्पन्न हो जाते है। Shankh Vati एक ऐसी अयुर्वेदिक दवाई है जो पेट से जुडी अनेकों समस्या को ठीक करने में सक्षम मानी जाती है और इसे अनेकों डॉक्टर द्वारा इस तरह की समस्या के उपचार के लिए निर्देश दिए जाते है।
Shankh Vati Uses In Hindi

हमारा अगर पेट सही सलामत रहता है तो मुख्यतौर पे रोजिंदा जीवन के कार्य बिना किसी आपदा के हम कर सकते है। लेकिन अगर थोड़ा सा भी पेट में समस्या हो तो पूरा दिन हमारा बिगड़ जाता है। ऐसे समय में हम कोई ऐसी चीज़ ढूढ़ने लगते है जिससे तुरंत राहत मिले। ऐसे में Shankh Vati आपकी मदद कर सकता है। काली मिर्च, शंख और इमली जैसे तत्वों से बना ये आर्युवेदिक मिश्रण आपके शरीर में से पेट से जुडी सभी समस्या को हल करने में सक्षम है। इसके उपयोग से आपको पेट से जुडी समस्या में तुरंत राहत मिलती है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Shankh Vati उपयोग करने का सलाह देते है:-
- एसिडिटी
- पेट दर्द
- बदहजमी
- कब्ज
- गैस
- पाचन तंत्र के रोग
Shankh Vati Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई बहुत सारे प्राकृतिक घटकों से मिलकर बना है जो हमारी पेट से जुडी समस्या को हल करने में मदद करते है। Shankh Vati में काली मिर्च, पिप्पली, अदरक, शंख, शुद्ध गंधक, हींग और इमली जैसे तत्वों का उपयोग किया जाता है। यह सभी चीज़े हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह पाचन की क्रिया में सुधार करता है और उसे स्वस्थ रखने में समर्थन करता है।
पेट में दर्द दूर करने के लिए अन्य दवाई: Shankh Bhasma Uses In Hindi
Shankh Vati Dosage – शंख वटी का सेवन
जब भी आप किसी दवाई का सेवन करते है तब उस दवाई के सेवन करने के तरीके के बारे में एक बार डॉक्टर से जरूर बातचीत कर ले। क्यूंकि अगर आप दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं करते है तब आपको उसके उचित लाभ भी नहीं देखने को मिलेंगे। इसलिए Shankh Vati दवाई का सेवन करने से पहले निचे बताये गए बातों को हमेशा ध्यान में रखे।
- दवाई को हमेशा गुनगुने पानी के साथ सेवन करे
- दवाई की मात्रा अधिकतम 500mg से ज़्यादा ना रखे
- दवाई का सेवन एक दिन में 2 बार से ज़्यादा ना करे (हर वयक्ति के लिए यह संख्या अलग अलग हो सकती है)
- दवाई को खाना खाने से पहले तथा बाद में कभी भी ले सकते है
Shankh Vati Benefits In Hindi – शंख वटी के लाभ
अगर आप पेट से सम्वन्धित किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित है और उसे ठीक करने के लिए दवाई खोज रहे है तब Shankh Vati आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। यह पेट की कब्ज, एसिडिटी और पेट दर्द जैसी समस्या को ठीक करने का कार्य करता है। यह हमारे पाचन शक्ति को भी मजबूत करने में मदद करता है। यह दवाई के कई अन्य लाभ भी होते है जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
- एसिडिटी जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
- पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।
- गैस की समस्या से राहत दिलाता है।
- बदहजमी को ठीक करता है।
- कब्ज जैसी परेशानियों को भी ठीक करता है।
Side Effects Of Shankh Vati – शंख वटी के दुष्प्रभाव
शंख वटी दवाई का उपयोग करने पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिलता है। क्यूंकि यह एक आयुर्वेदिकक दवाई है जिसमे किसी भी तरह का केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। अगर आपको इसके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिले तब आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।
Shankh Vati Composition – शंख वटी के घटक
- काली मिर्च – यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। काली मिर्च कफ की समस्या को भी ठीक करने का कार्य करता है।
- अदरक – इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो पेट की एसिडिटी को शांत करने का कार्य करता है। अदरक हार्ट हेल्थ में भी सुधार करने में उपयोगी है।
- पिप्पली – यह बुखार की समस्या को ठीक करने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह कॉन्स्टिपेशन की समस्या को भी ठीक करता है।
- शुद्ध गंधक – यह पेट दर्द ,कब्ज और पेट की गैस को ठीक करने में मदद करता है। इसके आलावा यह स्वशन और मधुमेह जैसी समस्या को भी ठीक करने का कार्य करता है।
- हींग – यह पेट से जुडी अनेकों समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यह अपच और पेट की मरोड़ को ठीक करने में सहायक होता है।
Shankh Vati को किस स्थिती में सेवन न करे
आजकल हरेक व्यक्ति को दवाई का सेवन करने की जरुरत कभी न कभी पड़ ही जाती है। ऐसे में हमें यह ध्यान रखना बेहद जरुरी है की किस दवाई को किस स्थिति में नहीं करना चाहीये। क्यूंकि कुछ परिस्थियाँ ऐसी होती है जिसमे हमें दवाई का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। उसी तरह से Shankh Vati का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
- यदि आपको इस दवाई के किसी भी तत्व से एलेर्जी है तब इसका सेवन न करे।
- गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले।
- यदि आप किसी अन्य दवाई का सेवन पहले से कर रहे है तब इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से राय अवस्य ले ले।
- दवाई के एलर्जिक रिएक्शन से बचने के लिए डॉक्टर को अपने मेडिकल्स हिस्ट्री जरूर बताये।
महत्त्वपूर्ण सावधानियां
- दवाई को लेते समय इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई को हमेशा बच्चो से दूर रखे
- दवाई के पैकेट को ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे
- दवाई के पैकेट पे सीधी सूर्य की रौशनी ना आने दे
Shankh Vati Uses In Hindi Conclusion
यह एक आयुर्वेदिक दवाई है जो पेट से समबन्धी बीमारी को ठीक करने में मदद करता है। इस दवाई का निर्माण पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से हुआ है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए इसका सेवन करने पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते है। यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सक की राय अवस्य ले ले।
Shankh Vati को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है।
यह दवाई का उपयोग दिन में 2 बार करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार यह दवाई गर्भवती महिलाओ के शरीर पे दुष्प्रभाव दिखा सकती है। ऐसे में यह दवाई हमेशा डॉक्टर के सलाह के बाद ही ले।
अगर यह दवाई डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेते है तो शरीर में किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।