Thuja Occidentalis 200 Uses In Hindi | भागदौड़ के यह जीवन में हम हमारे शरीर में कुछ चीज़ो का ध्यान रखना बिलकुल ही भूल जाते है। इन्ही कुछ चीज़ो में शामिल है त्वचा का इन्फेक्शन, जोड़ो का दर्द और अन्य ऐसी साधारण समस्याए। साधारण समस्याओ पे ध्यान देना बहुत ही जरूरी है क्युकी अगर इसका सही इलाज नहीं किया गया तो आगे जाके यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में Thuja Occidentalis 200 एक ऐसी दवाई है जो इन्फेक्शन से जुड़े समस्याओ में आपको राहत देता है। आज के यह लेख में हम Thuja Occidentalis 200 Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।
Thuja Occidentalis 200 Uses In Hindi

कुछ ऐसी समस्या जैसे मस्से, त्वचा पे इन्फेक्शन और जोड़ो में दर्द होना हमें बहुत साधारण लगती है। हम यह सोचते है की यह समस्या अपने आप चली जाएगी पर ऐसा होता नहीं है। Thuja Occidentalis 200 एक होम्योपैथिक दवा जिसका उपयोग मुख्य रूप से जोड़ों के दर्द और त्वचा के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह दवा Thuja Occcidantalis नामक पेड़ के हरी पत्तियों से निर्माण किया जाता है। यह दवाई के से अन्य कही प्रकार के फायदे देखने को मिलते है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Thuja Occidentalis 200 उपयोग करने का सलाह देते है:-
- जोड़ों में दर्द
- त्वचा के इंफेक्शन
- कान में इंफेक्शन
- मस्से
- नाखून में कवक या फंगल इंफेक्शन
Thuja Occidentalis 200 – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में मौजूद रसायन बहुत से प्रकार के इन्फेक्शन को ठीक करने में शरीर की मदद करते है। मस्से और जोड़ो के दर्द में यह दवाई बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। Thuja Occidentalis 200 में मौजूद रस्याण हर प्रकार के वायरस जो इंफेक्टिव होते है इनको शरीर से बहार निकल फेकते है। दवाई में मौजूद तत्व हमारे इम्यून सिस्टम को भी जागरूक करते है जिसकी वजह से बहुत से रोगो के सामने हमें रक्षण मिलता है।
Thuja Occidentalis 200 का सेवन
यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गए समय और मात्रा के अनुसार ही करे। Thuja Occidentalis 200 को बिना डॉक्टर की सलाह कभी ना ले। याद रहे की यह दवाई की मात्रा हर वयक्ति के शरीर और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से डॉक्टर द्वारा तय की जाती है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो नीस बताई गई बातो का ध्यान रखे।
- यह दवाई खाना खाने के बाद अथवा बाद में कभी भी ले सकते है
- यह दवाई को एक दिन में 2 से 3 बार उपयोग कर सकते है
- दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ करे
Thuja Occidentalis 200 के लाभ
स्किन इन्फेक्शन और मस्से की समस्या से कुछ लोग कभी कभी बहुत हिचकिचाते है। वह ऐसा मानते है की यह चीज़ की वजह वो कम खूबसूरत दिखेंगे या वो लोगो के बिच शर्म अनुभव करते है। वास्तव में यह चीज़ नार्मल है और किसी को भी हो सकती है। ऐसे में Thuja Occidentalis 200 एक ऐसी दवाई है जो स्किन इन्फेक्शन और अन्य शरीर के इन्फेक्शन में आपकी मदद करती है। यह दवाई ना सिर्फ इन्फेक्शन बल्कि जोड़ो के दर्द में भी उपयोगी साबित हुए है। कुछ केस में यह दवाई को कान के इन्फेक्शन दूर करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। यह दवाई से होने वाले लाभों की सूचि निचे दी गई है।
- त्वचा पे हुए मस्से ठीक होते है
- जोड़ो के दर्द में राहत मिलती है
- कान के इन्फेक्शन में राहत मिलती है
- नाख़ून के इन्फेक्शन अथवा फंगल इन्फेक्शन में राहत मिलती है
- अन्य कही प्रकार के शरीर से जुड़े इन्फेक्शन में यह दवाई फायदेमंद है
Thuja Occidentalis 200 के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)
यह दवाई के सेवन से शुरुआत में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। अगर आप Thuja Occidentalis 200 को डॉक्टर की सलाह के अनुसार नहीं लेते तो भी शरीर में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। यह दुष्प्रभाव मुख़्यतौर पे साधारण होते है और कुछ घंटो या दिन में अपने आप चले जाते है।
- मतली
- उल्टी
- दस्त
यह सभी समस्या साधारण रूप से होती है। अगर आपको यह समस्या अथवा अन्य कोई समस्या शरीर में गंभीर रूप से देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।
Thuja Occidentalis 200 को किस स्थिती में सेवन न करे
जब हम कोई भी दवाई सेवन करना शुरू करे तो हमें इससे जुडी सावधानिया और कोनसी स्थिति में सेवन किस तरह करना है यह जानना बहुत ही जरूरी है। अगर हम दवाई को सही तरीके से नहीं लेते है तो हो सकता है की वो दवाई इसकी असर ही ना दिखाए अथवा हमें दुष्प्रभाव हो जाए। ऐसे में अगर आप Thuja Occidentalis 200 का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।
- गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई के गंभीर असर हो सकते है। इसीलिए गर्भवती महिलाये यह दवाई ना ले
- अन्य कोई दवाई के साथ यह दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछ के करे
- दवाई को हमेशा दी गई मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करे
- आने वाले समय में अगर आपकी सर्जरी होने वाली तो दवाई का सेवन सर्जरी के दौरान शुरू रखना है की नहीं इसकी बात डॉक्टर से जरूर करे
महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई को हमेशा सीधी सूर्य की रौशनी ना आये ऐसे रखे
- दवाई के पैकेट को ठंडी और ड्राई जगह स्टोर करे
- दवाई लेते वक़्त इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई के सेवन के दौरान नशे का सेवन करने से दुष्प्रभाव हो सकते है
Thuja Occidentalis 200 को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
यह दवाई का उपयोग शरीर से जुड़े बहुत से प्रकार के इन्फेक्शन को रोकने के लिए किया जाता है। मुख्यतौर पे यह दवाई त्वचा से जुड़े इन्फेक्शन को कम करने में फायदेमंद है।
गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई के गंभीर असर हो सकते है। इसीलिए गर्भवती महिलाओ को बिना डॉक्टर के सलाह के यह दवाई नहीं लेनी चाहिए।
स्टडी के अनुसार यह दवाई का किडनी पे कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
यह दवाई के सेवन से कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। अगर कुछ गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।