Home » Titan Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Titan Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Titan Tablet Uses In Hindi | हमारे शरीर में खून एक सबसे जरूरी चीज़ है। इसके बिना हमारा शरीर बिना धोनी के क्रिकेट जैसा है। कभी कुछ स्थिति में हमारे शरीर में बहुत ही ज़्यादा मात्रा में खून कम हो जाता है तब बहुत सारी समस्याओ का सामना हमें करना पड़ता है। जब एक दम से बहुत सारा खून शरीर में कम हो जाता है तब Titan Tablet दिया जाता है। यह दवाई बहुत प्रकार के स्थिति में काम आती है लेकिन मुख्यतौर पे इसका शरीर में खून बढ़ाने के लिए ही उपयोग किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको Titan Tablet Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी देंगे।

Titan Tablet Uses In Hindi

Titan Tablet Uses In Hindi

शरीर में खून कम हो जाने की कही सारी वजहें हो सकती है। बड़ी सर्जरी जिसमे खून ज़्यादा बह जाए, पीरियड्स के दौरान खून ज़्यादा चले जाना या अन्य परिस्थिति जिसमे खून की कमी हो जाती है। यह सभी स्थिति में हम बहुत कमजोर हो जाते है। यहाँ तक की रोज़ के काम भी करने में हम असमर्थ हो जाते है। ऐसे में Titan Tablet हमारे शरीर में खून की कमजोरी को पूरा करके हमें फिर से सवस्थ करता है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Titan Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • खून की कमी
  • सर्जरी के वक़्त खून की कमी हो जाना
  • पीरियड्स के दौरान ज़्यादा खून बेह जाना
  • कटने की वजह से ज़्यादा खून बेह जाना

Titan Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में मौजूद तत्व प्लेटलेट्स की एक साथ रहने की शक्ति बढ़ा देता है। जैसे ही शरीर में प्लेटलेट्स की एक साथ रहने की शक्ति बढ़ती है ऐसे ही खून के clots बनना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से शरीर से और खून का लॉस नहीं होता है। सर्जरी तथा अन्य वजहों से बहुत ज़्यादा मात्रा में खून बहने से ये रोक देता है। Titan Tablet के उपयोग से लाखो लोगो की जान बची है।

Titan Tablet का सेवन

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और समय के अनुसार ही करे। Titan Tablet को कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग में ना ले। अगर आप यह दवाई का सेवन कर रहे है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • दवाई को तोड़े और बिना चबाये पूरा निगल ले
  • दवाई को आप खाने से पहले या बाद में कभी भी ले सकते है
  • दवाई को हमेशा एक फिक्स टाइम पे ले
  • दवाई का सेवन हमेशा पानी तथा डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ करे

Titan Tablet के लाभ

यह दवाई से शरीर में खून को बहने से रोक सकते है। Titan Tablet को काफी प्रकार के कारणों के लिए डॉक्टरों द्वारा दिया जाता है। दवाई की वजह से आपके शरीर में बहुत सारे फायदे होते है। इसके साथ आपका शरीर तंदुरस्त और सवस्थ भी रखता है। यह दवाई की वजह से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • पीरियड्स की वजह से ज़्यादा बहने वाला खून रुकता है
  • कट की वजह से बहने वाला खून रुकता है
  • शरीर में खून की कमी कम करता है
  • ऑपरेशन के वक़्त खून को कम बहे इसमें शरीर की मदद करता है

Titan Tablet के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)

हर दवाई को हमारे शरीर के साथ adjust होने में थोड़ा सा समय लगता है। वो थोड़े से समय में हमारे शरीर में कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। Titan Tablet की वजह से होने वाले सभी दुष्प्रभाव कुछ दिन के लिए ही होते है जो अपने आप चले जाते है। यह दवाई की वजह से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।

  • वोमिट होना
  • स्किन लाल हो जाना
  • सिरदर्द होना
  • दस्त होना

ऊपर दिए गए सभी दुष्प्रभाव बहुत ही साधारण रूप से देखने को मिलते है। अगर आपको इसके आलावा कोई अन्य दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है तो तुरंत अपने डॉक्टर का संपर्क करे।

Titan Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

आज हम हर छोटी से बड़ी बीमारी का इलाज एक दवाई की मदद से कर सकते है। लेकिन हमें दवाई लेते वक़्त कुछ चीज़ो का ध्यान रखना जरूरी होता है। जो मुख्यतौर पे सब रखना भूल जाते है फिर इसकी वजह से दवाई का कम असर होता है या फिर दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। अगर आप Titan Tablet का सेवन करते है तो निचे दी गई स्थितिओ का ध्यान रखे।

  • दवाई को अल्कोहल के साथ लेने से दुष्प्रभाव हो सकते है। इसीलिए दवाई का सेवन किसी भी प्रकार के नशे के साथ ना करे। (सभी स्थिति में लागू नहीं होता)
  • गर्भवती महिलाओ के लिए यह दवाई हानिकारक हो सकती है। इसीलिए दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछ के करे
  • किडनी और लिवर के मरीज दवाई का सेवन बिना डॉक्टर को पूछे ना करे
  • यह दवाई बच्चो के लिए बिना पूछे बिना ना करे

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

हर दवाई का सेवन करते वक़्त अथवा इसको लेते वक़्त हमें कुछ सावधानिया रखनी जरूरी है। यह सावधानिया हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसकी वजह से Titan Tablet का आपके शरीर पे ज़्यादा से ज़्यादा प्रभाव हो सकता है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • दवाई का पैकेट लेते वक़्त इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • दवाई को सीधी सूर्य की रौशनी आये ऐसी जगह ना करे
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे

Titan Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Titan Tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?

यह दवाई मुख्यतौर पे शरीर में से खून को ज़्यादा मात्रा में बहने से रोकती है। पीरियड्स, कट या ऑपरेशन की वजह से होने वाले ब्लड लोस में यह दवाई का उपयोग किया जाता है।

क्या गर्भवती महिला Titan Tablet का सेवन कर सकती है?

गर्भवती महिलाओ को बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए।

Titan Tablet का सेवन दिन में कितनी बार करना चाहिए?

यह दवाई के सेवन की मात्रा हर वयक्ति के शरीर और इसके बीमारी की गंभीरता के हिसाब से डॉक्टर द्वारा तय की जाती है।

यह लेख में Titan 500mg Tablet की बात की गई है जिसको Flora & Pharma द्वारा बनाया जाता है। 

Leave a Comment