Home » Trypsin Chymotrypsin Tablet Hindi की जानकारी, फायदे और साइड इफ़ेक्ट्स

Trypsin Chymotrypsin Tablet Hindi की जानकारी, फायदे और साइड इफ़ेक्ट्स

Trypsin Chymotrypsin Tablet Uses In Hindi | बढ़ते उम्र के साथ शरीर में दर्द और सूजन की समस्या काफी आम बात हो जाती है। आज के समय में यह सब समस्या कम उम्र के लोगो में भी देखने को मिलती है। ऐसी समस्याए ठीक करने के लिए लोग तरह तरह की दवाई का उपयोग करते है। Trypsin Chymotrypsin एक ऐसी ही लाभदायक दवाइयों का ग्रुप है जो सूजन और दर्द की समस्याओ को दूर करता है। यह दवाई प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स नामक दवाई के ग्रुप से आती है जो ऐसी समस्या हल करने में बहुत कारगर है। आज के यह लेख Trypsin Chymotrypsin Tablet Uses In Hindi में हम इसके लाभ, दुष्प्रभाव, कार्य प्रक्रिया इत्यादि चीज़ो के बारे में जानेगे।

Trypsin Chymotrypsin Tablet Uses In Hindi

Trypsin Chymotrypsin Tablet Uses In Hindi

ट्रिप्सिन और काइमोट्रीप्सिन एक प्रकार के एन्ज़ाइम्स है। यह दोनों तत्व बहुत सी दवाइयों में पाए जाते है और इसका उपयोग काफी प्रकार के समस्याओ को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह दवाई मार्किट में आपको बिना डॉक्टर के पर्चे नहीं मिलेगा और Trypsin Chymotrypsin का उपयोग भी आपको डॉक्टर के मार्गदशन में ही करना चाहिए।

निचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Trypsin Chymotrypsin लेने का सलाह देते है :-

  • जख्म
  • सूजन
  • दर्द

Trypsin Chymotrypsin – कार्य प्रक्रिया

ट्रिप्सिन और काइमोट्रीप्सिन प्रोटीन्स को छोटे छोटे टुकड़ो में भाग करते है। ट्रिप्सिन नामक तत्व एक निश्चित जगह पे प्रोटीन्स के टुकड़े करता है जहा पे एमिनो एसिड पाया जाता है। इसको लायसिन अथवा एल आर्गिनिन के नाम से भी जाना जाता है। दूसरी तरफ काइमोट्रीप्सिन वहा प्रोटीन्स के टुकड़े करता है जहा पे फिनाइलएलानीन, ट्रिप्टोफन और टायरोसिन नामक एमिनो एसिड पाया जाता है। यह दो तत्व साथ में मिलके काम्प्लेक्स प्रोटीन्स को छोटे छोटे टुकड़ो में बेच देते है जिससे शरीर के लिए इसका पाचन आसान बने।

Trypsin chymotrypsin का सेवन

Trypsin Chymotrypsin मौजूद तत्व से जुडी दवाइओ का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करे। इस प्रकार की दवाई का उपयोग हमेशा नियमित रूप से करे जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। कुछ ऐसी जरूरी चीज़े जो आपको आपको यह दवाइया लेते वक़्त ध्यान देनी चाहिए इसकी सूचि निचे दी गई है।

  • यह दवाई का उपयोग खाना खाने के बाद करना चाहिए।
  • यह दवाई एक दिन में 4 बार तक लेने को कहा जा सकता है।
  • इसे तोड़कर या चबाकर ना खाए इसे पूरा निगल ले।

Trypsin chymotrypsin दवाइयों की सूचि

दवाई का नामउत्पादक
ChymoralTorrent Pharmaceuticals Ltd
Sistal ForteBestoChem Formulations India Ltd
XymohealCorona Remedies Pvt Ltd
K-Trip ForteFDC Ltd
Chymothal ForteCadila Pharmaceuticals Ltd
ChymocipCipla Ltd
Flotrip-ForteMankind Pharma Ltd
ChymolekJ B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd
Chymonac ForteWanbury Ltd

Trypsin Chymotrypsin का लाभ:-

Trypsin Chymotrypsin दवाइयों का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलता है। यह सर्जरी और ऑपरेशन के बाद हुए जख्म या सूजन को ठीक करने का कार्य करता है। इस दवाई के और भी कई अनेक लाभ होता है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:-

  • यह सूजन जैसी समस्यायों को कम करने का कार्य करता है।
  • यह सूजन को ठीक करता है।
  • यह जख्म को भी दूर करने का कार्य करता है।

Trypsin Chymotrypsin का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

Trypsin Chymotrypsin दवाइयों का उपयोग करने से कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिलते है जो मुख्यरूप से कुछ समय के लिए ही होते है। अगर आप ऐसी दवाइया डॉक्टर के मार्गदर्शन में लेते है तो बहुत ही कम संभावना है की इससे आपको कोई दुष्प्रभाव हो।

  • खट्टी डकार
  • पेट दर्द
  • दस्त
  • खुजली
  • त्वचा के लाल होना
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्फंक्शन

यह सभी दुष्प्रभाव शुरुआती समय में साधारण रूप से देखने को मिल सकते है। अगर यह दुष्प्रभाव गंभीर रूप से देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।

Trypsin Chymotrypsin को किस स्थिती में सेवन न करे

कभी कभी हम किसी दवाई का का लंबे समय से सेवन कर रहे होते हैं लेकिन उसका हमे फायदा नही होता है या फिर हम उस बीमारी को ठीक नही कर पाते हैं। इसका मुख्य वजह है कि हम उस दवाई का सेवन गलत तरीके या गलत स्थिति में सेवन कर रहे होते हैं। इसलिए हमे किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले हमे एक बार उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए। अगर आप Trypsin Chymotrypsin दवाइयों का सेवन करते है तब नीचे बताए गए चीजों को ध्यान में रखे:-

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
  • यह दवाई के सेवन के बाद कुछ लोगो को नींद भी आ सकती है। इसीलिए दवाई के सेवन के बाद ड्राइव ना करे।
  • दवाई के सेवन करते समय शराब का सेवन ना करे।
  • किडनी, लिवर और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के ना ले।
  • गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से निर्देश ले ले।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • इस दवाई को खरीदने के दौरान एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • यह दवाई बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • दवाई के सेवन से पहले अपनी दवाई की पूरी हिस्ट्री डॉक्टर को जरूर बताये।

Trypsin Chymotrypsin से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

Trypsin Chymotrypsin का उपयोग किसलिए किया जाता है?

ऐसी दवाइयों का उपयोग मुख्य रूप से सूजन या दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है।

क्या यह Trypsin Chymotrypsin गर्भवती महिलाओ के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह लें ले।

Trypsin Chymotrypsin का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

इस दवाई का उपयोग दिन में 4 बार करना चाहिए। यह संख्या हर वयक्ति के लिए अलग अलग होती है।

क्या Trypsin Chymotrypsin का उपयोग करने से दुष्प्रभाव भी होता है?

इस दवाई का उपयोग करने से मामूली दुष्प्रभाव होते हैं जो कि कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते हैं।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment