खुजली के घरेलू उपचार

pharmhindi.in

Plus
Arrow

खुजली की समस्या से हमें बहुत परेशान और बेचैन कर देती है। ऐसी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना बहुत ही जरूरी है क्युकी बार बार खुजाने से हमें त्वचा की समस्या भी हो सकती है। आज हम आपको खुजली के घरेलू उपचार बतायेगे

निम

 नीम को खुजली में सबसे ज़्यादा असरदार माना जाता है। नीम के पत्तो का तेल अथवा इसको पीस के त्वचा पे लगाने से बेक्टेरिया से हुए समस्याए दूर होती है और खुजली में राहत मिलती है।

1

ऐलोवेरा

सुबह खाली पेट थोड़ा ऐलोवेरा का जूस पिने से खुजली और त्वचा के इन्फेक्शन दूर होते है। इसके अलावा  ऐलोवेरा को त्वचा पे रोज़ 15 मिनट लगाने से भी त्वचा साफ़ होती है और बेक्टेरिया दूर होते है।  

2

लौंग का तेल

लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण है जो बेक्टेरिया से हुए त्वचा के इन्फेक्शन दूर करता है। 

नारियल का तेल

नारियल का तेल लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और खुजली की समस्या से राहत भी। आप नारियल का तेल और लौंग का तेल का मिश्रण करके भी उपयोग कर सकते हो।

४ 

चंदन पाउडर

दानो की वजह से होने वाली खुजली में आप शुद्ध चंदन पाउडर का उपयोग कर सकते है। चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ उपयोग करने से दाने दूर होते है और खुजली की समस्या में राहत मिलती है। 

5

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी है, चिकित्सा राय का विकल्प नहीं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें.