pharmhindi.in
जब भी हमें सिरदर्द और बुखार जैसी समस्या आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पैरासिटामोल का ही नाम आता है। यह दवाई की मदद से सिरदर्द और बुखार जैसी समस्या में आपको चुटकी भर में राहत मिलती है।
हमारे शरीर में जब हमें दर्द हो रहा होता हे तब prostaglandin नाम का एक रस्याण उत्पन होता है जो दर्द की उत्तेजना और बढ़ा देता है। Paracetamol इन Prostaglandin को उत्पन्न होने से रोकता है। जिसकी वजह से मरीज को दर्द से राहत मिलती है।