पेरासिटामोल कैसे कार्य करता है

pharmhindi.in

Scribbled Underline

जब भी हमें सिरदर्द और बुखार जैसी समस्या आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पैरासिटामोल का ही नाम आता है। यह दवाई की मदद से सिरदर्द और बुखार जैसी समस्या में आपको चुटकी भर में राहत मिलती है।

"

कोनसे साल में यह दवाई बनी थी

ऐसा माना जाता है की पैकिटामॉल को 1893 में बनाया गया था। तबसे लेके आज तक यह दवाई का उपयोग हम हर छोटी से बड़ी समस्या में करते है। 

हमारे शरीर में जब हमें दर्द हो रहा होता हे तब prostaglandin नाम का एक रस्याण उत्पन होता है जो दर्द की उत्तेजना और बढ़ा देता है। Paracetamol इन Prostaglandin को उत्पन्न होने से रोकता है। जिसकी वजह से मरीज को दर्द से राहत मिलती है।

कैसे कार्य करता है पेरासिटामोल 

White Scribbled Underline

दवाई से शरीर में कोनसे नुकसान होते है

दवाई के लम्बे समय तक सेवन करने से लिवर से जुडी समस्या हो सकती है। इसीलिए यह दवाई डॉक्टर से पूछ के ही ले

अन्य जानकारी 

Glen Smith Boliceta Tablet Uses In Hindi