Home » Nuhenz D Tablet in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

Nuhenz D Tablet in Hindi: जानकारी, फायदे और उपयोग

Nuhenz D Tablet Uses In Hindi | आजकल हम इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में हम अपने सेहत का ख्याल ज्यादा नही रखते हैं। जिसके कारण हमे पोषण की कमी या विटामिन की कमी अक्सर हो जाती है। इस पोषण की कमी और विटामिन की कमी के कारण हमे कई अन्य बीमारियां का भी सामना करना पड़ जाता है इसलिए इस तरह की कमी को दूर करना बेहद आवश्यक है। Nuhenz D Tablet एक ऐसा दवाई है जो शरीर में पोषक और विटामिन की कमियों को पूरा करता है। यह दवाई में फोलिक एसिड से लेके अन्य जरूरी विटामिन्स उपलब्ध है जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते है। आज के यह लेख Nuhenz D Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।

Compositionफोलिक एसिड + अल्फा लिपोइक एसिड + मेकोबालामिन
कंपनी La Renon Healthcare Pvt Ltd
दवा का प्रकारअलोपेथिक
उपयोगविटामिन की कमी पूरी करके मधुमेह और एनीमिया जैसी समस्या दूर करना
कीमत₹171
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Nuhenz D Tablet Uses In Hindi

Nuhenz D Tablet Uses In Hindi

यह एक पोषक पूरक दवा है जो विटामिन की कमी को पूरा कर मधुमेह, एनीमिया, और डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। Nuhenz D Tablet रक्त के संचारण और विटामिन बी की कमी जैसी अन्य समस्यायों में भी लाभदायक होता है। यह दवाई बहुत सारे मल्टीविटामिन और मिनरल्स से मिलकर बना है। यह दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार इसके खुराक के बारे में डॉक्टर से संपर्क कर ले और अपने रोग के स्थिति के बारे में डॉक्टर को जरूर बताए जिससे कि वो अपने उचित खुराक और उपयोग के बारे में निर्धारित कर सके।

नीचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Nuhenz D Tablet का उपयोग करने का सलाह देते है :-

  • पोषण की कमी
  • विटामिन बी की कमी
  • मांशपेशियों में कमजोरी
  • न्यूरोपैथिक दर्द
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी
  • एनीमिया
  • मधुमेह

Nuhenz D Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई बहुत सारे विटामिन और मिनरल से मिलकर बना है। यह एक पोषक पूरक दवा के रूप में कार्य करता है। Nuhenz D Tablet मुख्य घटक के रूप में फोलिक एसिड, अल्फा लिपोइक एसिड, मेकोब्लामिन इत्यादि पाया जाता है। यह सभी तत्व अपने अपने गुणों के द्वारा मधुमेह, एनीमिया जैसी बीमारियो को ठीक करने का कार्य करता है। यह सभी तत्वों के बारे में निचे विस्तृर्त में चर्चा की गई है।

तत्व का नामलाभ
फोलिक एसिडयह एक प्रकार का बी विटामिन है। फोलिक एसिड कोशिका के वृद्धि और ऊर्जा के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। यह तत्व से आपके फेफड़ो से अन्य शरीर के अंग तक ऑक्सीजन पहुँचता है।
अल्फा लिपोइक एसिडब्लड शुगर एक बहुत ही गंभीर समस्या है। यह तत्व की सही प्रमाण में होने से शरीर में ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता है। इसके साथ यह मुक्त कणो को भी मारता है। अल्फा लिपोइक एसिड से हाथ, पैर और अन्य अंगो पे होने वाली झुनझुनी बंध होती है।
मेकोबालामिनयह विटामिन बी-12 की कमी का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। अनीमिया जैसे रोग और नर्व सिस्टम में हुए डैमेज को यह तत्व ठीक करता है।

Nuhenz D Tablet का सेवन:-

यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह जरूर लें ले। Nuhenz D Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक के अनुसार ही सेवन करें। इसे हमेशा उचित मात्रा में सेवन करें जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। इस दवाई का सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखे जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा।

  • दवाई का सेवन खाना खाने के बाद या पहले कभी भी कर सकते हैं।
  • यह दवाई के खुराक विभिन्न आयु वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग हो सकते हैं।
  • दवाई को कभी भी तोड़कर या चबाकर ना खाए इसे पूरा निगल ले।
  • दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक का ही करे।

Nuhenz D Tablet का लाभ (Benefits):-

यह एक पोषण पूरक दवा है जो पोषण और विटामिन की कमी हमारे शरीर में पूरा कर रोगों से राहत दिलाने में मदद करता है। Nuhenz D Tablet मुख्य रूप से न्यूरोपैथी दर्द , मांशपेशियों में कमजोरी और डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। यह तंत्रिका तंत्र के क्षति को भी कम करता है। इस दवाई के और भी कई अन्य लाभ होते हैं जिसके सूची नीचे दी गई है:-

  • यह पोषण की कमी को पूरा करता है।
  • तंत्रिका तंत्र के क्षति को कम करता है।
  • न्यूरोपैथिक दर्द को ठीक करता है।
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसी बीमारी को ठीक करने में मदद करता है।
  • यह मधुमेह उर एनीमिया जैसी बीमारियो को भी ठीक करने में लाभदायक होता है।
  • यह मांशपेशियों के कमजोरी को भी दूर करता है।

Nuhenz D Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

यह एक बहुत ही सुरक्षित दवा है जो हमारे शरीर में हुए पोषण और मिनरल्स के कमी के कारण हुए बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है। Nuhenz D Tablet के कुछ मामूली दुष्प्रभाव भी होता है जो की कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए किसी भी डॉक्टर की सहायता नही लेनी पड़ती है। इसके होने वाले दुष्प्रभाव निम्न है:-

  • पेट दर्द
  • जी मचलना
  • सिर दर्द
  • गैस
  • कब्ज
  • भूख में कमी
  • त्वचा पर दाने या खुजली
  • दस्त

ऊपर दर्शाए गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलती है। अगर ये सब दुष्प्रभाव आपको गंभीर रूप में देखने को मिले तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।

Nuhenz D Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए।

जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करते हैं तब हमे उसके सेवन करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि कभी कभी जब हम जाने अनजाने में किसी भी दवाई का सेवन सही तरीके या उचित खुराक का सेवन नही तब हमे उसके गहरे दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है। तो जब भी Nuhenz D Tablet का सेवन हम करते हैं तब नीचे बताए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखे:-

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तब इसका सेवन ना करे।
  • यदि आप लीवर रोग, दौरा और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं तब इस दवाई का सेवन ना करे।
  • गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें
  • इस दवाई के लेने के बाद नींद भी आ सकती है इसलिए इसे लेने के बाद किसी भी तरह का कठिन कार्य ना करें।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को बच्चों के पहुंच से हमेशा दूर रखे।
  • इसे हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर रखे ।
  • दवाई के पैकेट पर कभी भी सूरज की रोशनी ना आने दे।

Nuhenz D Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Nuhenz D Tablet दवाई का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से डायबिटिक न्यूरोपैथी मानशपेशियो में दर्द और विटामिन और मिनरल के कमी के कारण होने वाले रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है।

क्या Nuhenz D Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें ले।

क्या Nuhenz D Tablet का सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव भी होता है?

हां, इसे सेवन करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव भी होता है जो कि कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment