Home » Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi | कुछ बीमारिया ऐसी होती है जिनका सही वक़्त पे अगर इलाज ना किया जाए तो वो आगे जाके आपको बहुत ही नुक्सान पहुँचाती है। ऐसे ही महिलाओ के गुप्तांग में कभी कभी सूजन की समस्या आती है जिसकी वजह से इनको असहनीय दर्द होता है। यह सूजन इनके गुप्तांग में हुए इन्फेक्शन की वजह से होती है जिसका सही समय पे इलाज करना बहुत ही जरूरी है। मुख्यतौर पे डॉक्टर ऐसी समस्या में Himalaya Lukol Tablet देते है जो यह समस्या में मरीज को राहत दिलाती है। आज हम आपको Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi के बारे में बतायेगे।

Composition पुनर्नवा + शतावरी + धातकी
कंपनी अलग अलग कंपनी द्वारा बेचा जाता है।
दवा का प्रकारआर्युवेदिक
उपयोगबेक्टेरिया और फंगल इन्फेक्शन दूर करना
कीमत₹170
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi

Himalaya lukol Tablet

यह एक आयुर्वेदिक दवाई है जो पेल्विक इन्फ्लामेट्री डिजीज (पीआईडी), और जनन्नाग में सूजन जैसी गुप्तरोगों को ठीक करने में मदद करता है। Himalaya Lukol Tablet मार्किट में आसानी से डॉक्टर के पर्चे के द्वारा मिल जाता है। यह दवाई बहुत सारे आयुर्वेदिक घटकों से मिलकर बना है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य तत्व में पुनर्नवा, धातकी, शतावरी इत्यादि शामिल है। इसमें एनाल्जेसिक (ऐसी औषधी जिसमे पीड़ा दूर करने की क्षमता है) और सूजन-रोधी गुण पाया जाता है जो दर्द जैसी समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। यह दवाई का इस्तेमाल करने से पहले एक बार किसी चिकित्सक से सलाह जरूर ले ले और उन्हें अपने रोगो की गंभीरता के बारे में जरूर बताये ताकि वो आपके लिए सही खुराक और सेवन के बारे में उचित सलाह दे सके। 

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Himalaya lukol Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • बेक्टेरिया और फंगल इन्फेक्शन होना
  • महिलाओ के गुप्तांग में सूजन होना
  • शारीरिक समस्या होना
  • ल्यूकोरिया

Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते है जो हमारे शरीर में होने वाली सभी तरह के इन्फेक्शन को रोकने और ठीक करने में मदद करता है। इसी के साथ Himalaya lukol Tablet गर्भाशय की मांसलता में सुधार करता है। इसमें उपयोग की जाने वाले सभी चीज़े प्राकृतिक है जिसमे पुनर्नवा, धातकी, शतावरी इत्यादि शामिल है। यह सारी चीज़े महिलाओ में हो रहे गुप्तांग के इन्फेक्शन को कम करती है और बीमारी में राहत देती है। यह पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज जैसी समस्या को भी ठीक करने का कार्य करता है।

Himalaya Lukol Tablet Dosage – हिमालया लुकोल टेबलेट का सेवन

यह दवाई महिलाओ के लिए बहुत ही फ़ायदेमदं है। इसका सही तरीके से सेवन करने से महिलाओ को अलग अलग प्रकार की गुप्तांग बीमारी से राहत मिलती है। यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताये गए सलाह के अनुसार ही करे। Himalaya Lukol Tablet का सेवन करने के दौरान डॉक्टर द्वारा बताये गए सलाह को हमेशा पालन करे जिससे आपको यह दवाई के बेहतर परिणाम मिलेंगे। यह का सेवन करते समय निचे बाते गए महत्वपूर्ण चीजों को हमेषा ध्यान में रखे। 

  • दवाई को हमेशा गुनगुने पानी के साथ ले
  • दवाई को बिना तोड़े या चबाये निगल ले
  • डॉक्टर के अनुसार आप यह दवाई का उपयोग खाना खाने से पहले या बाद में भी कर सकते हो
  • यह दवाई दिन में 2 से 3 बार लेने का डॉक्टर द्वारा सूचन किया जाता है (यह संख्या हर वयक्ति के लिए अलग हो सकती है)

Himalaya Lukol Tablet Benefits In Hindiहिमालया लुकोल टेबलेट के लाभ

अगर किसी भी महिला पेल्विक इन्फ्लामेट्री डिजीज, और जनन्नाग में सूजन जैसी गुप्तरोगों से लम्बे समय से पीड़ित है। और इसे ठीक करने के लिए किसी बेहतर दवाई का खोज कर रहे है तब Himalaya Lukol Tablet आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। यह दवाई की सबसे खास बात यह है की इसमें उपयोग की जाने वाली सभी चीज़े प्राकृतिक है और इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक फार्मूलेशन से बना है। दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गयी है। 

  • गप्तांग के भागो में हुए सूजन ठीक होती है
  • पीरियड्स के समय होने वाले दर्द में राहत मिलती हे
  • लुकोरिया नामक बीमारी में यह दवाई उपयोगी है
  • महिलाओ के शारीरिक स्वास्थ से जुडी समस्याए ठीक होती है
  • बेक्टेरिया से हुआ इन्फेक्शन ठीक होता है

पेल्विक इन्फ्लामेट्री डिजीज क्या है?

यह एक महिलाओं में होने वाली रोग है जिसमे महिलाओं के प्रजनन अंगों में बैक्टीरियल संक्रमण हो जाते है। इसमें योनि में सूजन भी हो जाते है। इसका सही समय पर इलाज करवाना बहुत जरुरी है क्यूंकि यह यह धीरे धीरे करके गर्भाशय और अंडाशय तक भी फ़ैल जाता है।

Side Effects Of Himalaya Lukol Tabletहिमालया लुकोल टैबलेट के दुष्प्रभाव

अगर आप यह दवाई का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताये गए सलाह के अनुसार करते है तो आपको इससे किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिलेंगे। क्यूंकि यह एक आयुर्वेदिक दवाई है जो की की पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक फार्मूलेशन से बना है। इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले सभी तत्व प्राकृतिक है इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हालाँकि इसका इस्तेमाल कभी में अत्यधिक मात्रा में ना करे क्यूंकि ऐसा करने पर आपको इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसे हमेशा नियमित रूप से सेवन करने की कोसिस करे जिससे आपको रोगों से जल्द राहत देखने को मिलेंगे। अगर आपको यह दवाई के किसी भी तरह के दुष्प्रभाव देख्नने को मिलते है तब आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले। 

Himalaya Lukol Tablet Compositionहिमालया लुकोल टैबलेट के घटक

  • पुनर्नवा – यह मूत्र रोग और मूत्राशय की सूजन जैसी समस्या को जड़ से ख़त्म करने में सक्षम मानी जाती है। पुनर्नवा किडनी की पथरी को भी दूर करने में मदद करता है।
  • धातकी – इसमें  बहुउद्देशीय गुण पाया जाता है। धातकी बुखार, अल्सर, दस्त और बबासीर जैसी अनेकों समस्या को ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह कुछ हड्डी की समस्या को भी दूर करने का कार्य करता है। 
  • शतावरी – गुप्तांग की समस्या को दूर करने के लिए यह बेहतर औषधी मानी जाती है।

Himalaya lukol Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

यह दवाई महिलाओ के लिए बहुत ही जरूरी है। Himalaya lukol Tablet से लाखो महिलाओ के जीवन में फ़र्क़ आया है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है की जब हम दवाई ले रहे हो तब कुछ चीज़ो का ध्यान रखे जिससे हमें कोई दुष्प्रभाव देखने को ना मिले। निचे दी गयी परिस्थिति में यह दवाई का सेवन करने से पहले हमेशा डॉक्टर को पूछे

  • अगर आने वाले सप्ताह में आपकी सर्जरी है तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर बात करे
  • दवाई का सेवन डॉक्टर द्वारा दी गयी मात्रा से अधिक ना करे
  • स्तनपान और गर्भवती महिलाओ पर यह दवाई से होने वाली असर अभी तक जानने को नहीं मिली हे। इसीलिए दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछ के करे
  • यह दवाई का सेवन डॉक्टर द्वारा बताये गयी विधि के अनुसार ही करे

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

मुख्यतौर पे आज सभी प्रकार के इन्फेक्शन्स और बीमारी में हम दवाई का उपयोग करते है। मानवजीवन के लिए दवाई एक वरदान के रूप है जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी का समाधान हो सकता है। ऐसे में हमें दवाई लेने से पहले कुछ सावधानिया रखनी जरूरी होती है। Himalaya lukol Tablet लेते समय निचे दी गयी सभी चीज़ो का ध्यान रखे:

  • दवाई का पैकेट लेते वक़्त इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • बच्चो की पहुंच से यह दवाई दूर रखे
  • दवाई को एक ठंडी और ड्राई जगह पर स्टोर करे

Himalaya Lukol Tablet Uses In Hindi Conclusion

कुछ महिलाओं को गुप्तांग रोगो से सम्बंधित बीमारियां अकसर हो जाती है जिसे Himalaya Lukol Tablet द्वारा आसानी से ठीक किया जा सकता है। यह दवाई की खास बात यह है की की पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूलेशन से बना है और इसमें किसी भी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए इसका किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होता है। यह मार्किट में आसानी से आपको आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर मिल जायेंगे। इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह जरूर ले ले। 

Himalaya Lukol Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Himalaya Lukol Tablet का सेवन दिन में कितनी बार कर सकते हैं?

डॉक्टर के अनुसार यह दवाई दिन में 2 से 3 बार लेनी चाहिए।

क्या गर्भावस्था में हिमालिया लउकल टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है?

गर्भावस्ता एक संवेदनशील अवस्था है इसलिए इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर कर ले।

क्या इस दवाई को उपयोग करने से लत लग सकती है?

नही इस दवाई को लेने से किसी भी तरह का लत नही लगता है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment