Home » Vasavaleha Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Vasavaleha Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Vasavaleha Uses In Hindi | एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के हर मुख्य शहर की हवा बहुत ही ज़हरीली बन चुकी है। बढ़ते पोलुशन के साथ हमें सांस से जुडी बीमारिया होने लगती है। अब के समय में यह बीमारी कम उम्र के लोगो में भी देखने को मिल रही है। खांसी, दमा, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी बीमारी आज हर किसी ना किसी में देखने को मिलती है। Vasavaleha एक ऐसा आर्युवेदिक मिश्रण है जो यह सभी समस्याओ को जड़ से मिटाने में शरीर की मदद करता है। आज के यह लेख में हम Vasavaleha Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।

Vasavaleha Uses In Hindi

Vasavaleha

यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से दमा के इलाज के लिए किया जाता है। Vasavaleha की सबसे ख़ास बात है की यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक घटकों से मिलकर बना है। जिसकी वजह से आपके शरीर में यह दवाई से कुछ नुकसान नहीं होता है। ऐसे मरीज जिनको सांस से जुडी बीमारिया है इनके लिए यह दवाई बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Vasavaleha उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • दमा
  • खांसी
  • ब्रोंकाइटिस
  • टीबी
  • सांस से जुडी अन्य समस्या

Vasavaleha – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में बहुत से प्रकार की आर्युवेदिक औषधी का उपयोग किया गया है जो शरीर में अलग अलग रूप से फायदेमंद होते है। Vasavaleha में वासा, शकरा, पीपली, घी और शहद जैसी चीज़ो का उपयोग किया गया है। इन मेसे कुछ चीज़े ऐसी है जिसका उपयोग हम बहुत ही पुराने समय से करते आ रहे है।

  • वासा कफ और अन्य खांसी जैसी समस्याओ को ठीक करने के लिए जाना जाता है। यह औषधी का उपयोग बहुत ही लम्बे समय से गले से जुडी समस्याओ को ठीक करने के लिए किया जाता है
  • शकरा को मिश्री भी बोलै जाता है। यह चीज़ हम खाने के बाद भी कभी कभी खाते है जिससे हमारा मुँह फ्रेश रहता है। यह एक जरूरी मिनरल्स भी माना जाता है।
  • पीपली लम्बे समय की खांसी को हल करता है। इसका उपयोग अन्य कही समस्याओं में भी किया जाता है

Vasavaleha का सेवन

यह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे के भी आपको मिल सकती है। लेकिन Vasavaleha का सेवन हमेशा आर्युवेदिक डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही करे। यह दवाई की मात्रा और खोराक की संख्या आपके शरीर की तंदुरस्ती और बीमारी की गंभीरता को चेक करने के बाद डॉक्टर ही बता सकते है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई का उपयोग खाना खाने के बाद करे
  • यह दवाई को शहद, दूध और गरम पानी के साथ ले सकते है
  • दवाई को 2.5-5gm के बिच में ही सेवन करे
  • दवाई के सेवन के वक़्त डॉक्टर द्वारा बताई गई चीज़ो का ध्यान रखे

Vasavaleha के लाभ

यह दवाई के सेवन से बहुत से ऐसे लोग जो खांसी, दमा, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी बीमारी से पीड़ित थे इनके जीवन में बदलाव आया है। Vasavaleha एक आर्युवेदिक दवाई है और ऐसा बोला जाता है की आर्युवेदा के पास हर समस्या का समाधान है। यानी जो चीज़ मॉडर्न दवाई नहीं कर सकती वो आर्युवेदिक दवाई कर सकती है। यह दवाई के सेवन से निचे दिए गए लाभ होते है।

  • दमा जैसी बीमारी में राहत मिलती है
  • ब्रोंकाइटिस जैसी समस्या ठीक होती है
  • टीबी में राहत मिलती है
  • लम्बे समय तक की खांसी दूर होती है

Vasavaleha के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)

यह दवाई में उपयोग किये जाने वाले सभी तत्व प्राकृतिक है जिससे Vasavaleha के सेवन से कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है। अगर आप यह दवाई को ज़्यादा मात्रा में सेवन करते हो अथवा डॉक्टर की सलाह लिए बिना लेते हो तो शरीर में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। ऐसे स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर को संपर्क करे।

Vasavaleha को किस स्थिती में सेवन न करे

आर्युवेदिक दवाई हमेशा हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छी मानी गई है। लेकिन हमें हर दवाई के सेवन करने से पहले कुछ चीज़े जैसे की दवाई को कोनसे वक़्त लेना है, किस स्थिति में इसका सेवन नहीं करना है और सेवन करते वक़्त क्या क्या ध्यान रखना है। यह सभी चीज़े जानना बहुत ही जरूरी है। दवाई के गलत सेवन से हो सकता है की इसका आपके शरीर में कोई असर ही ना हो। इसीलिए अगर आप Vasavaleha का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तब इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर ले
  • दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे
  • किसी अन्य दवाई के साथ यह दवाई डॉक्टर से बिना पूछे ना ले
  • ब्लड प्रेशर के मरीज यह दवाई डॉक्टर को बिना पूछे ना ले

महत्त्वपूर्ण सावधानियां

  • दवाई लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • मधुमेह के मरीज यह दवाई बिना डॉक्टर से पूछे ना ले
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे
  • दवाई के पैकेट को हमेशा सूर्य की रौशनी सीधी ना आये ऐसी जगह रखे
  • दवाई को ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे

Vasavaleha को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Vasavaleha का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग दमा और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Vasavaleha का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

यह दवाई का उपयोग दिन में 2 बार करना चाहिए। दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग होती है।

क्या Vasavaleha गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिलाये यह दवाई डॉक्टर के सूचन के बाद ले सकती है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment