Unwanted 21 Days Tablet Uses In Hindi | गर्भवस्था रोकने के लिए बहुत से रास्ते है जिसमे से सबसे आसान रास्ता गर्भनिरोधक गोलिया है। यह गोलिया योन संबंध के कुछ समय में ही लेनी होती है जिससे गर्भवस्था को रोका जा सके। Unwanted 21 Days Tablet एक ऐसी ही गर्भनिरोधक गोली है जो अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद आपको गर्भवती होने से बचाती है। यह दवाई का उपयोग हमेशा सावधानी से करे क्युकी जरा सी गलती से इसके दुष्प्रभाव आपके शरीर पे हो सकते है। आज के यह लेख Unwanted 21 Days Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव, कार्य प्रक्रिया इत्यादि चीज़ो के बारे में जानेगे।
Unwanted 21 Days Tablet Uses In Hindi
यह दवाई बहुत ही प्रसिद्ध गर्भनिरोधक गोली है। Unwanted 21 Days Tablet रोजाना 21 दिन तक आपको सेवन करना होता है जिसे गर्भवस्था रोक सके। यह दवाई का अगर सही तरीके से उपयोग करे तो मुख्यतौर में इसके श्रेष्ठ रिजल्ट देखने को मिलते है। यह दवाई मार्किट में डॉक्टर के पर्चे के बाद ही आपको मिलेगा और आपको यह दवाई का सेवन भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Unwanted 21 Days Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-
- गर्भवस्था रोकने के लिए।
Unwanted 21 Days Tablet – कार्य प्रक्रिया
Unwanted 21 Days Tablet आधुनिक तकनीक से बनाया गया है जो एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टिन का मिश्रण है। यह दोनों तत्व साथ मिलके गर्भवस्था रोकने के लिए अलग अलग तरीके से कार्य करते है। यह तत्व अंडे की रिहाई को दबा देते हैं और गर्भाशय ग्रीवा के बलगम में भी परिवर्तन करते हैं जिससे वो मोटा बन जाता है। इस तरह वो शुक्राणु को अंडे तक पहुंचने नहीं देते है और गभवस्था रोक देते है। गभवस्था रोकने के लिए आज के समय ये तरीका सबसे सेफ और आसान माना जाता है।
Unwanted 21 Days Tablet का सेवन:-
यह दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए जिससे आपको दवाई के कम से कम दुष्प्रभाव हो। Unwanted 21 Days Tablet का सेवन अगर आप सही तरीके से करते है तो 21 दिन बाद आपको इसके श्रेष्ठ रिजल्ट देखने को मिलेंगे। यह दवाई का सेवन करते समय निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।
- यह दवाई खाने के साथ अथवा पहले ले सकते है।
- दवाई का सेवन बिना किसी गैप के रोजाना करे।
- दवाई का सेवन 21 दिन तक करने के लिए कहा जाता है। जिसका शुरुआत पीरियड्स के पहले दिन से होता है।
- दवाई के सेवन और इसे कब तक लेना चाहिए इसकी जानकारी डॉक्टर से जरूर ले।
Unwanted 21 Days Tablet का लाभ:-
यह दवाई के सेवन से गभवस्था तो रूकती है इसके साथ महिलाओ के शरीर में अन्य कही प्रकार के लाभ देखने को मिलते है। Unwanted 21 Days Tablet के सेवन से पीरियड्स रेगुलर होते है इसके साथ दर्द कम होता है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।
- गर्भवस्था रोकने में कारगर है।
- पीरियड्स रेगुलर होते है।
- पीरियड्स के दौरान दर्द कम होता है।
Unwanted 21 Days Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-
यह दवाई के सेवन से आपके शरीर में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। दुष्प्रभाव के वक़्त आपको गभराने की बिलकुल जरूरत नहीं है यह कुछ ही समय के लिए होता है जो अपने आप चले जाते है। यह दवाई से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।
- सिरदर्द।
- वजन बढ़ना।
- पिम्पल होना।
- पेट में दर्द।
- थकान रहना।
- डिप्रेशन।
यह सभी समस्याए बहुत ही साधारण रूप से शरीर में देखने को मिलती है। अगर आपको दवाई के सेवन के बाद कोई गंभीर दुष्प्रभाव हो तो तुरंत इसकी जांच डॉक्टर से करवाए।
Unwanted 21 Days Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे
यह दवाई का सेवन एक नाजुक स्थिति में किया जाता है। ऐसे स्थिति में एक छोटी सी गलती भी बहुत भरी पड़ सकती है। इसीलिए यह दवाई के सेवन के समय इससे जुडी हर जानकरी और सावधनी जरूर से जान ले। ताकि जाने अनजाने में दवाई के सेवन समय आप कोई गलती ना करे। अगर आप Unwanted 21 Days Tablet का सेवन करने वाले है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे (यह सभी चीज़े कॉमन है दवाई के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सभी प्रकार की जानकारी ले)
- अगर आपको ह्रदय रोग, मोटापा, कैंसर, मधुमेह या अन्य कोई गंभीर बीमारी है तो यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह ना उपयोग करे।
- 35 वर्ष से ज़्यादा उम्र की महिलाओ को यह दवाई नहीं लेनी चाहिए इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है।
- अगर दवाई के सेवन समय आप गर्भवती होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
- यह दवाई के साथ अन्य कोई नई दवाई का सेवन बिना डॉक्टर को पूछे ना करे।
- अगर दवाई का कोई खोराक 12 घंटे तक मिस हो तब अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
- एंटी-एपिलेप्टिक दवाई जो ट्यूबरक्लोसिस को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है इसके साथ यह दवाई रिएक्शन दे सकती है।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई को सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करे।
- दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- इसे हमेशा बच्चो के पहुंच से दूर रखें।
- गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाए यह दवाई का सेवन ना करे।
- दवाई के पैकेट पे सूरज की सीधी रोशनी ना आये ऐसी जगह स्टोर करे।
- इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
Unwanted 21 Days Tablet से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –
यह दवाई का उपयोग गभवस्था रोकने के लिए किया जाता है।
यह दवाई के सेवन से सिरदर्द, पेट दुखना इत्यादि जैसी साधारण समस्याए हो सकती है।
जी हा, कुछ प्रकार के केस में यह दवाई के सेवन से वजन बढ़ सकता है। इसको दूर करने के लिए घर का खाना और रोजाना थोड़ी कसरत करे।