Home » A to Z Tablet: उपयोग, लाभ और अन्य जानकारी in Hindi

A to Z Tablet: उपयोग, लाभ और अन्य जानकारी in Hindi

A to Z Tablet Uses In Hindi | पोषकतत्व से ही हमारा शरीर जरूरी कार्य कर पाता है यह हम सब जानते है। लेकिन तब क्या हो जब हमारे शरीर में जरूरी विटामिन्स की कमी होने लगे? तब हमारे शरीर को जरूरी कार्य करने में भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी वजह से हमें तरह तरह की बीमारिया बार बार होने लगती है और हम कमजोर भी होने लगते है। ऐसे स्थिति में जल्द से जल्द सही दवाई का सेवन करना जरूरी है। A to Z Tablet एक ऐसा दवाई है जो हमारे शरीर में जरूरी विटामिन की कमी को पूरा करता है और हमें अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। आज के यह लेख A to Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रकिया के बारे में जानेगे।

Composition विटामिन C + विटामिन B3 + विटामिन B2 + विटामिन B1 + विटामिन B5 + विटामिन B6 + विटामिन E
कंपनी Alkem Laboratories Ltd
दवा का प्रकारविटामिन सप्लीमेंट
उपयोगशरीर में जरूरी विटामिन्स की कमी पूरी करना
कीमत₹123
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

A To Z Tablet Uses In Hindi

A to Z Multivitamin Tablet

पोषकतत्व की कमी शरीर में लम्बे समय तक रहना बहुत ही हानिकारक है। जब शरीर में कम विटामिन होते है तब बीमारिया और वायरस हमारे शरीर को आसानीसे बीमार कर सकते है। इसीलिए जब आप कोई ऐसे स्थिति में होते है तब आपको साधारण समस्याए (सर्दी, जुखाम इत्यादि) बहुत ही देखने को मिलेगी। A to Z Multivitamin Tablet से शरीर में कमजोरी दूर होती है और इम्युनिटी बढ़ती है। यह दवाई में विटामिन A, B और जिंक जैसे तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह दवाई का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करे। दवाई का सेवन और इसको लेने की अवधी आपके बीमारी और उम्र पे निर्भर कर सकती है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को A to Z Multivitamin Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • शरीर में जरूरी विटामिंस की कमियां होना।
  • कमजोर रोगप्रतिकारक शक्ति।
  • कमजोरी की वजह से थकान होना।
  • बार बार चक्कर आना।

A to Z Tablet Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई बहुत से प्रकार के विटामिन्स के मिश्रण से बानी हुए है। A to Z Multivitamin Tablet के सेवन से आपके शरीर में विटामिन C, विटामिन B3, विटामिन B2, विटामिन B1, विटामिन B5, विटामिन B6, विटामिन E जैसे तत्वों की कमी पूरी होगी। इतना ही नहीं यह दवाई में कैल्शियम, कॉपर, सोडियम और जिंक जैसे मिनरल्स भी पाए जाते है। यह मिनरल्स हमारे शरीर के विकास में बहुत ही उपयोगी माने जाते है। हमारे शरीर में सबसे जरूरी विटामिन बी होते है जो शरीर के हर जरूरी कार्य में उपयोगी होते है। यह दवाई में 5 प्रकार के विटामिन बी पाए जाते है जो आपके शरीर को तंदुरस्त और मजबूत बनाते है।

A to Z Multivitamin Tablet Dosage – ए टू ज़ेड टैबलेट का सेवन

कोई दवाई हमारे शरीर पे कितना असर करेगी यह हमारे दवाई के सेवन करने के तरीके पे निर्भर करता है। अगर आप दवाई का सेवन नियमित रूप से करे तो दवाई का बहुत ही अच्छा असर देखने को मिलता है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार A to Z Multivitamin Tablet का इस्तेमाल दिन में एक बार खाना खाने के बाद करना होता है। यह दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है। अगर आप यह दवाई का सेवन कर रहे है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई का सेवन खाना खाने के बाद करे।
  • दवाई को तोड़े और चबाये बिना पूरा निगल ले।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा से ज़्यादा यह दवाई का सेवन ना करे।
  • दवाई को हमेशा पानी के साथ अथवा डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ ही ले।

विटामिन की कमी दूर करने के लिए अन्य दवाई: DV K Plus Capsule Uses In Hindi

A to Z Multivitamin Tablet Benefits In Hindiए टू ज़ेड टैबलेट का लाभ

कुछ समस्याएं ऐसी होती है जिनका जड़ से समाधान करना बहुत ही जरूरी होता है। पोषकतत्वों की कमी होने से हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें कभी-कभी हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती है या त्वचा से जुड़ी बीमारियां होती है। और कुछ परिस्थिति में पाचन शक्ति भी कमजोर हो जाती है। ऐसे समय में A to Z Multivitamin Tablet जैसी दवाई बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। यह दवाई की मदद से आपको काफी सारी प्रकार की बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। यह ना सिर्फ कमजोरी दूर करता है बल्कि आपके शरीर की इम्युनिटी भी बूस्ट करता है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • खून की कमी दूर करता है।
  • बाल टूटना बंध होते है।
  • आँखों की रौशनी तेज होती है।
  • त्वचा की समस्याए दूर होती है।
  • थकावट दूर होती है।
  • कमजोरी की वजह से हो रहे सर दर्द में रहत मिलती है।

Side Effects Of A To Z Tablet ए टू ज़ेड टैबलेट के दुष्प्रभाव

हम सबका शरीर अलग अलग होता है। ऐसे में जब कोई दवाई का सेवन करते है तब शरीर को बहार से कुछ तत्व मिलते है। यह तत्व को देख के हमारा शरीर कुछ रिएक्शन दे सकता है जिससे हमें थोड़े साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिले। A to Z Multivitamin Tablet के सेवन के शुरुआती समय में आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने मिल सकते है। यह दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी है।

  • कब्ज
  • दस्त
  • पेट से जुडी अन्य समस्याए

हमेशा दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। दवाई का ज्यादा सेवन करने से आपके शरीर में काफी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जो मुख्यतौर पे साधारण होते है। अगर ऊपर दिए गए दुष्प्रभाव ज्यादा दिन तक रहते हैं तो तुरंत ही अपने डॉक्टर को संपर्क करें।

A To Z Tablet Compositionए टू ज़ेड टैबलेट के घटक

  • विटामिन C: यह त्वचा, दांत और मसूड़ों को सवस्थ रखने के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। इसके आलावा यह सफ़ेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में बहुत ही उपयोगी माना जाता है।
  • विटामिन B3: यह विटामिन नियासिन के नाम से भी जाना जाता है। यह हमारी पाचन से जुडी समस्याओ को दूर करने में उपयोगी है। इसके साथ यह त्वचा भी तंदुरस्त बनाये रखता है। विटामिन B3 शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल करने में भी फायदेमंद होता है।
  • विटामिन B2: यह रक्तकोशिका के विकास में बहुत ही उपयोगी है। शरीर में मौजूद प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट से ऊर्जा पैदा करने के लिए यह विटामिन बहुत ही उपयोगी है।
  • विटामिन B1: यह इम्युनिटी को मजबूत बनाता है जिससे बहुत से प्रकार के इन्फेक्शन और बीमारी दूर होता है।
  • विटामिन B5: यह हमारे खाने से फैट और कार्बोहाइड्रेट तोड़ता है। इसके बाद तह तत्वों को ऊर्जा में बदल देता है और शरीर में पहुंचाता है।
  • कैल्शियम: यह हमारे दांत और हड्डीओं को मजबूत रखने में उपयोगी है।
  • जिंक: रोग प्रतिरक्षा प्रणाली सवस्थ और मजबूत बनाता है। इसके आलावा यह घाव से लगी चोट जल्दी ठीक करता है।

A To Z Tablet Substitutes – ए टू ज़ेड टैबलेट के विकल्प

  • RejuHair Pro Sugar Free Chocolate Flavour Powder: Inex Medicaments Pvt Ltd
  • Lyco Capsule 10’s: Evans
  • Delices Drops 15ml: Pharm Products Pvt Ltd
  • Q-Mark Capsule 10’s: Remark Healthcare Pvt Ltd

A to Z Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

हम सब यह मानते है की दवाई का सेवन करने से हमें सीधा इसके फायदे हो जायेगे। पर क्या हो अगर आप दवाई ही गलत तरीके से सेवन कर रहे हो? ऐसे में फायदे दूर नुक्सान जरूर हो सकते है। काफी सारी परिस्थितियां ऐसी होती है जिनमें हमें दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। A to Z Tablet का उपयोग करने से शरीर को बहुत सारे प्रकार के फायदे होते है। लेकिन अगर आप यह दवाई गलत तरीके से या दी गयी मात्रा से ज़्यादा करते है तो आपको अलग अलग प्रकार की समस्याएं हो सकती है। निम्नलिखित परिस्थिति में डॉक्टर को पूछे बिना दवाई का सेवन ना करे।

  • दवाई में मौजूद किसी तत्व से अलेर्जी होना।
  • अगर दवाई expired है तो इसका इस्तमाल ना करे.
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी ह्रदय, किडनी, और लिवर जैसी समस्या से लम्बे समय से पीड़ित है तब उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताये।
  • आने वाले दो या तिन सप्ताह में आपका ऑपरेशन हो तो यह दवाई डॉक्टर को बिना पूछे ना ले।
  • किसी भी प्रकार का नशा करके या नशा करने से पहले दवाई ना ले।
  • दवाई के रिएक्शन से बचने के लिए डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताये।

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

अगर हम किसी भी दवाई का उपयोग सावधानी पूर्वक करते हैं तो हमें उसके बहुत ही ज्यादा फायदे देखने को मिल सकते हैं। A to Z Multivitamin Tablet उपयोग करने से पहले कुछ बाते जरूर से ध्यान में रखे ताकी आपको ज़्यादा से ज़्यादा यह दवाई का फायदा मिले

  • दवाई लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे।
  • बच्चो से यह दवाई दूर रखे।
  • दी गयी मात्रा से अधिक दवाई का सेवन ना करे।
  • गर्भवती महिलाये डॉक्टर को बिना पूछे यह दवाई ना ले।
  • हमेशा दवाई को पानी के साथ ही ले।

A to Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi – अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

भागदौड़ के जीवन में हम कभी कभी दवाई का सेवन करना भूल जाते है। अथवा कभी दवाई का अधिक सेवन भी कर लेते है। ऐसे स्थिति में हमारे दिमाग में अक्सर कही सवाल आते है जो हमें परेशान करके रखते है। अगर आपने किसी नई दवाई का सेवन शरू किया है तब यह समस्या आपके साथ भी कभी ना कभी हुए होगी। अगर आप A to Z Multivitamin Tablet का उपयोग करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • दवाई का अधिक सेवन करना: यह स्थिति से हम सब एक ना एक बार गुज़र चुके है। कभी गलती से तो कभी जल्दी में हम दवाई का अधिक सेवन कर लेते है। हलाकि थोड़ा अधिक सेवन से शरीर में कुछ खास फ़र्क़ देखने को नहीं मिलता है। लेकिन ऐसे स्थिति में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
  • एक्स्पायर्ड दवाई का सेवन करना: मुख्यतौर पे एक्स्पायर्ड दवाई का उपयोग करने से लोगो में दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है। जब भी आप किसी ऐसी दवाई का सेवन करते है तब इसका कोई असर आपके शरीर में देखने को नहीं मिलता है। ऐसे स्थिति में यह जरूरी है की आप बिना सवस्थ का जोखम लिए अपने डॉक्टर को संपर्क करे।
  • दवाई का खोराक छूट जाना: रोज़ के कार्य में हो सकता है हम कोई दवाई का खोराक लेना भूल जाए। ऐसे स्थिति में जब भी आपको दवाई का खोराक याद आये तब इसका सेवन कर ले। अगर दूसरे खोराक का समय नज़दीक है तो पुराने वाले दवाई के खोराक को छोड़ दे। और इसके बाद अपने नियमित समय अनुसार दवाई का सेवन जारी रखे।

A to Z NS Tablet Review

यह विटामिन की गोली बहुत ही अद्भुत है। में यह दवाई को 1 सप्ताह से सेवन कर रहा हु और मेरे शरीर में बहुत अच्छे बदलाव देखने को मिले है। इसका उपयोग मुझे जल्दी करना चाहिए था।

Rating: 5 out of 5.
राज

मुझे नहीं लगता यह दवाई कुछ खास है। जिंक और विटामिन D की दवाई से मेने इस्पे स्विच किया था और मुझे एक सप्ताह में जुखाम हो गया। यह दवाई ठीक ठाक है।

Rating: 3 out of 5.
Kyle M

यह दवाई का पैकेजिंग और इंट्रस्क्शन बहुत ही बढ़िया है। दवाई के बोतल में आइकॉन है जो दर्शाते है की यह दवाई कोनसे स्थिति में उपयोगी है। एक दिन में यह दवाई एक बार सेवन करने से मेरे शरीर में बहुत फायदे देखने को मिले है।

Rating: 5 out of 5.
Ashley

A to Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi Conclusion

यह दवाई विटामिन की कमी पूरी करने के लिए डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जाती है। A to Z Tablet के सेवन से शरीर में थकान, कमजोरी इत्यादि जैसी समस्या दूर होती है। इसके साथ यह दवाई शरीर में विटामिन बी और जरूरी मिनरल्स की कमिया पूरी करती है। यह दवाई के सेवन से आपके शरीर में कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। यह दुष्प्रभाव कुछ दिन बाद अपने आप चले जाते है। अगर आप यह दवाई का उपयोग करना चाहते है तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले। दवाई का सेवन करते समय सभी सावधानी और डॉक्टर की सलाह का

A to Z Multivitamin Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

क्या A to Z Multivitamin Tablet का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है?

उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह दवाई गर्भवती महिला ले सकती है। हालांकि दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर को पूछना बहुत ही जरूरी है।

क्या A to Z Multivitamin Tablet का इस्तेमाल करने के बाद गाड़ी को चला सकते है?

हां आप इस दबाई को खाने के बाद गाड़ी चला सकते हैं क्यूंकि इस दबा में मल्टीविटामिन सप्लीमेंट पाया जाता है जो हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है।

क्या A to Z Multivitamin Tablet के उपयोग करने से इसकी लत लग सकती है?

नहीं इस दवाई का उपयोग करने से आपको किसी भी प्रकार का लत नहीं लगता है

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment