Home » Aminocal Tablet: उपयोग, लाभ और अन्य जानकारी in Hindi

Aminocal Tablet: उपयोग, लाभ और अन्य जानकारी in Hindi

Aminocal Tablet Uses In Hindi | विटामिन्स हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण तत्व है। अगर शरीर में जरूरी पोषकतत्व पूरक मात्रा में है तो हमें किसी भी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन आज की इस भागदौड़ के जीवन में हम यह छोटी चीज़ो का ध्यान रखना भूल जाते है। ऐसे स्थिति में अक्सर हमें पोषकपूरक दवाई की जरूरत पड़ती है जिससे हमें पूरक प्रमाण में विटामिन मिल पाए। Aminocal Tablet ऐसी ही एक आधुनिक दवाई है जो हमारे शरीर में कैल्शियम, विटामिन डी जैसे तत्व की कमी पूरी करता है। यह दवाई हमारी कमजोरी की समस्या दूर करता है और इम्युनिटी भी बढ़ाने में मदद करता है। आज के यह लेख Aminocal Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।

Compositionकैल्शियम + विटामिन डी 3 + विटामिन C + पिरीडॉक्सीन
कंपनी Tablets India Limited
दवा का प्रकारपोषकपूरक
उपयोगपोषण की कमी दूर करने के लिए
कीमत₹76
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Aminocal Tablet Uses In Hindi

Aminocal Tablet

यह दवाई कमजोर हड्डिया और पोषण की कमी दूर करने के लिए बनाया गया है। Aminocal Tablet में विटामिन डी3, कैल्शियम, विटामिन C, पिरीडॉक्सीन जैसे तत्व शामिल है। यह सभी तत्व हमारे शरीर के महत्वपूर्ण कार्य में बहुत ही जरूरी माने जाते है। यह मार्केट में आसानीसे डॉक्टर के बिना पर्चे के भी मिल जाता है। हालांकि इसका उपयोग कभी भी डॉक्टर के सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। यह दवाई के नियमित सेवन से दांत और हड्डी से जुडी समस्याए दूर की जा सकती है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Aminocal Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • विटामिन डी कमी
  • कैल्शियम की कमी
  • हड्डी से संबंधी बीमारी के लिए
  • पोषण की कमी

Aminocal Tablet Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया

यह एक पोषक पूरक दवा है जो कैल्शियम और विटामिन डी की कमी को पूरा करने में उपयोगी होता है। Aminocal Tablet बहुत सारे आधुनिक तत्वों से मिलकर बना है जिसमे कैल्शियम, विटामिन डी 3, विटामिन C, पिरीडॉक्सीन इत्यादि शामिल है। यह सभी तत्व कमजोरी की वजह से शरीर में हुए नुकसान को ठीक करते है। मुख्यरूप से यह दांत और हड्डियों को मजबूत करते है। इतना ही नहीं यह तत्व के मिश्रण से आपका शरीर पूर्ण रूप से सवस्थ रहता है और आपको अलग अलग बीमारी से बचाव मिलता है।

Aminocal Tablet Dosageएमिनोकल टैबलेट का सेवन

मुख्यतौर पे लोग दवाई का सेवन गलत तरीके से करते है। ज़्यादातर लोग डॉक्टर द्वारा बताई गई बातो का पालन नहीं करते है जिससे दवाई का सही असर होने में और समय लगता है। अगर आप चाहते है की Aminocal Tablet का असर आपके शरीर पे जल्द से जल्द देखने को मिले तो डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी चीज़ो का पालन करे। दवाई का सही तरीके से सेवन करने पर इसके श्रेष्ठ लाभ आपके शरीर में देखने को मिलेंगे। यह दवाई का सेवन करने के दौरान निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • इस दवाई का उपयोग हमेशा किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट के सलाह ले अनुसार लेना चाहिए।
  • यह दवाई का सेवन भोजन के बाद करे।
  • दवाई के सेवन समय डॉक्टर द्वारा बताई गई चीज़ो का ध्यान रखे।

Aminocal Tablet Benefits In Hindiएमिनोकल टैबलेट के लाभ

यह दवाई का अगर सही तरीके से और नियमित रूप से उपयोग किया जाए तब आपके शरीर से हड्डी और दांत से जुडी सभी समस्या गायब हो सकती है। Aminocal Tablet शरीर में जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स को सही लेवल स्तर पे रखने का कार्य करता है। यह दो विटामिन्स सही स्तर पे रखने से आपकी पोषण की 99% समस्याए दूर हो जाती है। यह दवाई के सेवन से अन्य कही लाभ होते है जिसकी सूचि निचे दी गई है।

  • हमारे शरीर में हुए पोषण की कमी को पूरा करता है।
  • हड्डियों को मजबूत करने का कार्य करता है।
  • विटामिन डी की कमी को पूरा करता है।
  • हमारे शरीर में हुए कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।।
  • गर्भवती महिला या बुजुर्ग आदमी में हुए हड्डियों में दिक्कत को ठीक करने में मदद करता है।

Side Effects of Aminocal Tabletएमिनोकल टैबलेट के दुष्प्रभाव

हर दवाई के शुरुआती सेवन करने के समय में कुछ साधारण दुष्प्रभाव हो सकते है। Aminocal Tablet बहुत ही उपयोगी दवाई है लेकिन इसके उपयोग से कुछ लोगो में साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। यह दवाई के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।

  • उल्टी
  • कब्ज
  • मतली
  • पेट खराब

ऊपर दिए गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलते है। अगर यह दवाई के सेवन से कोई गंभीर दुष्प्रभाव आपके शरीर में देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

Aminocal Tablet Composition – एमिनोकल टैबलेट के घटक

  • Vitamin डी3: यह एक घुलनशील विटामिन है जो हमारे शरीर में भोजन से कैल्शियम और फास्फोरस जैसी जरूरी तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है। यह हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है और इनसे जुड़े रोग को भी नष्ट करता है।
  • कैल्शियम: यह हमारे शरीर के हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है। इसके साथ यह हमारे शरीर में हुए किसी भी तरह के कैल्शियम की कमी को पूरा करने में मदद करता है। मुख्यतौर पे यह दांत और हड्डियों से जुडी समस्या दूर करता है।
  • विटामिन C: यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है। जो भी कोशिकाएं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने का कार्य करता है।
  • पिरीडॉक्सीन: यह विटामिन B6 का दूसरा नाम है। यह मस्तिष्क के विकास से लेके प्रतिरक्षा प्रणाली तक की सभी समस्याओ को जड़ से ख़तम करने का कार्य करता है।

Aminocal Tablet Substitutesएमिनोकल टैबलेट के विकल्प

  • Microcal M Tablet: Micro Labs Ltd
  • Calsin Tablet: Stadmed Pvt. Ltd.
  • Acucal Tablet: Sun Pharma
  • Caldikind Plus: Mankind Pharmaceuticals

Aminocal Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे:-

हम आज के समय में हर कुछ समय बाद कोई ना कोई नई दवाई का सेवन करते है। ऐसे में कभी कभी हमें कोई दवाई का लाभ नियमित सेवन करने के बाद भी नहीं देखने को मिलता है। मुख्यतौर पे ऐसा तब होता है जब आप दवाई को कोई गलत स्थिति में सेवन कर रहे हो। यह करने से ना सिर्फ दवाई का कम असर दिखता है बल्कि हमें दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है। ऐसे में जब भी आप कोई नई दवाई का सेवन करे तब इससे जुडी हर सावधानी ध्यान में जरूर रखे। Aminocal Tablet का उपयोग करने से पहले निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इसका उपयोग ना करे।
  • गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले ले।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तब इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताए।
  • अगर आप यह समस्या के लिए कोई अन्य दवाई का सेवन कर रहे है तो यह दवाई लेते वक़्त डॉक्टर को जरूर बताये।
  • यह दवाई अन्य दवाई के साथ रियेक्ट कर सकती है।
  • दवाई के रिएक्शन से बचने के लिए डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरूर दिखाए।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई का उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को बच्चो के पहुंच से दूर रखें।
  • इस दवाई के पैकेट पर सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।

Aminocal Tablet Uses In Hindi Conclusion

यह दवाई दांत और हड्डी से जुडी समस्याओ को दूर करने के लिए उपयोगी है। Aminocal Tablet में विटामिन D और अन्य विटामिन B के प्रकार पाए जाते है जो शरीर को सवस्थ और मजबूत बनाने में उपयोगी है। यह दवाई के सेवन से कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। अगर आप यह दवाई का उपयोग कर रहे है तो इससे जुडी सभी सावधानी को ध्यान में रखे। यह दवाई का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करे।

Aminocal Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Aminocal Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से पोषण की कमी जैसे कैल्शियम, विटामिन डी जैसी जरूरी तत्वों को पूरा करने के लिए किया जाता है।

क्या Aminocal Tablet का दुष्प्रभाव भी होता है?

यह दवाई का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होता है जो कि कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते हैं।

क्या Aminocal Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment