Arshoghni Vati Uses In Hindi | बढ़ती उम्र के साथ कुछ समस्या हमे ऐसी हो जाती है जिनकी बात भी हम करने में कभी कभी हिचकिचाते है। बवासीर नामक समस्या के बारे में हम सबने सुना है। यह बीमारी की वजह से मरीज को बहुत से प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ ये बीमारी बहुत ही पीड़ादायक भी है। आर्युवेद में यह समस्या के समाधान के तोर पे Arshoghni Vati का उपयोग किया जाता है। यह दवाई के नियमित उपयोग से बवासीर जैसी समस्या हल हो सकती है। आज के यह लेख में हम आपको Arshoghni Vati Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी देंगे।
Arshoghni Vati Uses In Hindi
बवासीर और अन्य पेट की समस्या के लिए मार्किट में कही प्रकार की दवाई उपलब्ध है लेकिन मुख्यतौर पे सभी दवाई जब तक हम लेते है तब तक ही राहत देता है। दवाई का सेवन जैसे ही बंध करते है ऐसे ही हमें कुछ समस्या वापिस होनी शुरू हो जाती है। Arshoghni Vati एक ऐसा आर्युवेदिक मिश्रण है जो पेट और पाचन से जुडी समस्या इसके आलावा बवासीर जैसी समस्या को जड़ से ख़तम करने में शरीर की मदद करता है। यह दवाई की सबसे ख़ास बात यही है की इसमें उपयोग किये जाने वाले सभी तत्व प्राकृतिक है जिससे शरीर में दवाई का कुछ दुष्प्रभाव नहीं होता है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Arshoghni Vati उपयोग करने का सलाह देते है:-
- बाबासीर
- कब्ज
- पेट से जुडी समस्या
- पाचन तंत्र से जुडी समस्या
Arshoghni Vati – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में बहुत से प्रकार के औषधि के मिश्रण को डाला जाता है जो बवासीर और पेट से जुडी समस्या को हल करने में शरीर की मदद करता है। Arshoghni Vati में निम का बीज, बकाइन, ड्रैगन ब्लड ट्री, कहरवा पिष्टी और दारुहरिद्रा जैसी औषधि का उपयोग किया जाता है। यह सभी चीज़ो का मिश्रण मल त्याग के दौरान होने वाले रक्त श्राव और दर्द को कम करने में मदद करता है। इसके आलावा यह तत्व हमारे शरीर में पेट से जुडी काफी समस्या भी हल करने में शरीर की मदद करते है
Arshoghni Vati का सेवन
यह दवाई को आप अपने घर पे भी बना सकते है लेकिन इसका सेवन करते वक़्त हमेशा डॉक्टर से जरूर पूछे। दवाई की कितनी मात्रा लेनी हे और कितने समय तक लेनी है यह बीमारी की गंभीरता और शरीर के सवस्थ के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप Arshoghni Vati का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।
- दवाई का सेवन हमेशा पानी के साथ करे
- एक दिन में यह दवाई दो बार से ज़्यादा ना ले (हर वयक्ति के ऊपर लागू नहीं होता)
- दवाई को खाने से पहले और बाद में भी ले सकते है (डॉक्टर की सलाह ले)
Arshoghni Vati के लाभ:-
यह दवाई से पेट और इससे जुड़े अन्य समस्या में मरीज को राहत देखने को मिलती है। इंटरनेट पे उपलब्ध जानकारी के अनुसार Arshoghni Vati के सेवन करने के 2 या 3 दिन में ही आपको इसके फायदे दिखने शुरू हो जाते है। दवाई का असर हर वयक्ति के शरीर की तंदुरस्ती और रिएक्शन के ऊपर निर्भर करता है। दवाई के सेवन से आज लाखो लोगो के जीवन में बवासीर और पेट से जुडी समस्या में सुधार आया है। यह दवाई से होने वाले लाभों की सूचि निचे दी गई है।
- बवासीर से राहत मिलती है
- कज्ब जैसी समस्या कम होती है
- पाचन और इससे जुडी समस्या भी कम होती है
- पेट से जुडी कुछ समस्या का हल आता है
Arshoghni Vati का दुष्प्रभाव (Side Effects)
यह एक आर्युवेदिक दवाई है जिसमे उपयोग किये जाने वाले सभी तत्व प्राकृतिक है जिसकी वजह से Arshoghni Vati के सेवन से शरीर में कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है। अगर आप यह दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछ के करते है तो मर्यादित मात्रा में करते है तो आपके शरीर में दवाई से कोई दुष्प्रभाव नहीं होंगे। अगर आपको कुछ भी दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।
Arshoghni Vati को किस स्थिती में सेवन न करे
आज आप सबको पता ही होगा की लोगो की रूचि आर्युवेदिक दवाई की और कितनी बढ़ी है। हमारी बदलती जीवनशैली के साथ कभी कभी हमें कुछ स्थिति में दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। अथवा दवाई के सेवन करने से पहले कुछ चीज़े ध्यान में रखनी चाहिए। जिससे शरीर पे दवाई का ज़्यादा से ज़्यादा अच्छा प्रभाव पड़े। अगर आप Arshoghni Vati का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।
- अन्य बीमारी की दवाई के साथ यह दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से पूछे
- दवाई में मौजूद किसी तत्व से अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे
- गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई का असर अभी तक जानने को नहीं मिला है। इसीलिए ऐसे स्थिति में दवाई डॉक्टर से पूछ के ले
- आने वाले कुछ सप्ताह में आपकी सर्जरी होने वाली हे तो दवाई का सेवन जारी रखना है की नहीं इसकी बात डॉक्टर से जरूर करे
महत्त्वपूर्ण सावधानियां
- दवाई मार्किट से ले रहे है तो इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई के पैकेट को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे
- दवाई के पैकेट पे सीधी सूर्य की रौशनी ना आने दे
- बच्चो के लिए यह दवाई उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे
Arshoghni Vati को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
यह दवाई का उपयोग मुख्यतौर पे बवासीर जैसी समस्या को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।
यह दवाई एक दिन में दो से तीन बार ही लेना चाहिए। यह संख्या मरीज की उम्र और बीमारी की गंभीरता के ऊपर निर्भर करती है।
यह दवाई अन्य दवाई के साथ लेने से पहले डॉक्टर को जरूर पूछे। मुख्यतौर पे आर्युवेदिक और वेस्टर्न दवाई के सेवन के बिच 30 मिनट से 1 घंटे तक का गेप रखना चाहिए।
गर्भवती महिलाओ को यह दवाई डॉक्टर से पूछ के ही लेनी चाहिए।