Home » Boroline Cream Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Boroline Cream Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Boroline Cream Uses In Hindi | आजकल हमे त्वचा से संबंधी समस्याएं आए दिन होती रहती है । यह कोई ज्यादा गंभीर समस्या तो नही है लेकिन अगर हम इसका सही और सटीक इलाज नही करते है तब हमे इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ जाता है। त्वचा से संबंधी बीमारी आमतौर पे हमारे खून में गंदगी के कारण होती है। ऐसे स्थिति में Boroline Cream आपके लिए फायदेमंद हो सकता है । यह एक एंटीसेप्टिक क्रीम है जो त्वचा से जुड़े बहुत से प्रकार के रोग में उपयोगी है। आज के यह लेख में हम Boroline Cream Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकारी आपको देंगे।

Boroline Cream Uses In Hindi

Boroline Cream Uses In Hindi

Boroline Cream एक एंटीसेप्टिक क्रीम है जो त्वचा में जलन और जख्म को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह और भी कई अन्य त्वचा से जुडी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। इसके मुख्य घटक जिंक ऑक्साइड और बोरिक अम्ल है। यह मार्केट में डॉक्टर के बिना पर्चे के भी आसानी से मिल जाता है। लेकिन यह दवाई का उपयोग करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह ले जिससे दवाई के श्रेष्ठ फायदे आपके शरीर पे हो।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Boroline Cream उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • त्वचा पर जलन
  • त्वचा पर चकते
  • जख्म
  • खुजली
  • त्वचा पर धब्बे

Boroline cream – कार्य प्रक्रिया

यह एक प्रकार का एंटीसेप्टिक आर्युवेदिक क्रीम है जो मुख्य रूप से त्वचा की समस्या को ठीक करने का कार्य करता है। Boroline cream में मुख्य घटक जिंक ऑक्साइड, बोरिक एसिड, व्हाइट पेट्रोलियम जेली है जो त्वचा से जुडी हर छोटी से बड़ी समस्या में लाभदायक है।

तत्व का नामलाभ
जिंक ऑक्साइडयह तत्व मुख्यरूप से जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। घाव लगने पे या मामूली खरोच जैसी स्थिति में यह तत्व मरीज को राहत देता है।
बोरिक ऑक्साइडयह त्वचा के नमी में सुधार करता है जिससे त्वचा नरम रहती है
व्हाइट पेट्रोलियम जेलीक्रीम को मुलायम रखने में मदद करता है ।

Boroline cream का सेवन

यह क्रीम का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। अगर आप Boroline cream का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है तो हो सकता है की यह क्रीम का आपके शरीर पे काम असर हो और या फिर कुछ दुष्प्रभाव हो। इसीलिए कुछ ऐसी कॉमन चीज़े जो दवाई का सेवन करते वक़्त ध्यान में रखनी चाहिए वो निचे दी गई है।

  • इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले इंफेक्टेड जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस दवाई को उंगली पर हल्की मात्रा में ले।
  • इस क्रीम को इंफेक्टेड जगह पर लगाने के बाद वहां पे हाथ से हल्का हल्का मालिश करें।
  • इसे लगाने के बाद हाथ को अच्छी तरह से धो लें।

Boroline Cream के लाभ:-

यह क्रीम का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलता है। Boroline Cream त्वचा से जुड़ी समस्यायों के उपचार में बहुत ही कारगर होता है। मुख्यतौर पे यह क्रीम दाग और खुजली जैसी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। यह क्रीम से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है:-

  • यह त्वचा पर चकते को ठीक करने में मदद करता है।
  • त्वचा पे जलन जैसी समस्या को ठीक करता है।
  • खुजली जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
  • त्वचा पर धब्बे और खुजली को ठीक करता है।

Boroline cream का दुष्प्रभाव (Side Effects)

यह क्रीम का उपयोग करने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिलता है। लेकिन कभी भी Boroline cream का उपयोग गलत तरीके से ना करें इससे आपको इसके नुकसान भी देखने को मिल सकता है। इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार चिकित्सक का सलाह जरूर लें ले। क्रीम को हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में ही उपयोग करे। इस दवाई का उपयोग निरंतर रूप से करे जिससे आपको तुरंत लाभ देखने को मिलेंगे।

Boroline Cream को किस स्थिती में सेवन न करे

आज के समय में हमें हर कुछ महीने बाद किसी ना किसी दवाई की जरूरत होती है। ऐसे में आपने कभी देखा होगा की दवाई के सेवन के बाद भी इसका असर बहुत कम देखने को मिला अथवा इसके दुष्प्रभाव ही देखने को मिल गए। अक्सर ऐसा इसीलिए होता है जब आप दवाई अथवा क्रीम को गलत स्थिति में लगा देते हो या फिर तय की गई मात्रा से ज़्यादा उपयोग कर लेते हो। इसीलिए कोई भी नई दवाई का उपयोग करने से पहले इससे जुडी हर जानकारी पाना बहुत ही जरूरी है। अगर आप Boroline Cream का उपयोग करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह क्रीम में मौजूद किसी भी तत्व से आपको अलेर्जी हो तो इसका उपयोग ना करे।
  • अन्य कोई क्रीम के साथ यह क्रीम को उपयोग ना करे।
  • क्रीम का उपयोग अधिक मात्रा में करने से रोग जल्दी ठीक नहीं होता है इसीलिए हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा में क्रीम का उपयोग करे।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • इस क्रीम को लगाने के बाद हाथ को अच्छी तरह से धो लें।
  • यह क्रीम को फ्रिज में रखना चाहिए या सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • प्रभावित हिस्से पर इस क्रीम को लगाने के बाद वहां पर रूई से ढक ले।
  • यह क्रीम बच्चो के पहुंच से दूर रखें।
  • दवाई को खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे।

Boroline Cream को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Boroline Cream का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से त्वचा संबंधी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Boroline Cream क्रीम का उपयोग कैसे करें?

इस क्रीम को लगाने से पहले प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह से साफ कर लें और वहां पे लगाने के बाद उंगली से हल्की मालिश करें।

क्या Boroline Cream को लगाने से किसी तरह का दुष्प्रभाव होते हैं?

नही, इस दवाई को लगाने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment