Home » Calvit Lc Tablet की सभी जानकारियां in Hindi (फायदे और उपयोग)

Calvit Lc Tablet की सभी जानकारियां in Hindi (फायदे और उपयोग)

Calvit Lc Tablet Uses In Hindi | खान पान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। खाने से ही हमें जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मिलते है जिससे हमारा शरीर जरूरी कार्य कर पाता है। लेकिन क्या हो अगर आपका खान पान ऐसा हो जिसमे कोई विटामिन और मिनरल ना हो। ऐसे स्थिति में शरीर में कैल्शियम जैसे मिनरल की कमी होने की संभावना है। जिसकी वजह से आपके दांत और हड्डियों पे सीधा असर होता है। Calvit Tablet एक ऐसा दवाई है जो आपके शरीर में कैल्शियम और अन्य जरूरी पोषक तत्व की कमियों को पूरा करने का कार्य करता है। आज के यह लेख Calvit Lc Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव, कार्य प्रकिया और अन्य चीज़ो के बारे में जानेगे।

Compositionकैल्शियम + विटामिन डी 3 + L लाइसीन
कंपनी Marc Laboratories Pvt Ltd
दवा का प्रकारएलोपैथिक
उपयोगकैल्शियम की कमी दूर करने में
कीमत₹139
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Calvit Tablet Uses In Hindi

Calvit lc tablet

यह शरीर में जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाला दवाई है। Calvit Lc Tablet के सेवन से हमारे शरीर में कैल्शियम जैसे जरूरी मिनरल की कमी पूरी होती है। यह दवाई से हमारे हड्डिया और दांत मजबूत बनते है। कैल्शियम की कमी पूरी होने से आप हड्डी और दांत से जुडी बीमारियों से भी बच पते हो। यह दवाई में कुछ आधुनिक तत्व है जिसमे कैल्शियम, विटामिन D3 और L लाइसीन शामिल है। यह दवाई मार्किट में डॉक्टर के पर्चे के बाद ही आपको मिल सकता है। इसके अलावा यह दवाई को आपको डॉक्टर की सलाह अनुसार ही लेना चाहिए। ऐसा करने से दवाई के श्रेष्ठ लाभ आपके शरीर पे देखने को मिलेंगे।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Calvit Lc Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • कैल्शियम की कमी।
  • क्रोनिक गुर्दे की विफलता।
  • रिकेट्स।
  • त्वचा में मामूली संक्रमण।

Calvit Lc Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में बहुत सारे आधुनिक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत और मांशपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। Calvit Lc Tablet में एक्टिव कैल्शियम, विटामिन D3 और L लाइसीन पाया जाता है। यह तत्व आपके शरीर में कैल्शियम की मात्रा सही स्तर पे रखते है और आपको रोग से बचाते है। यह सभी तत्वों के बारे में निचे विस्तृत में चर्चा की गई है।

तत्व का नामलाभ
कैल्शियमकैल्शियम पोषकतत्व है जो हड्डियों और दांतो की मजबूती बनाये रखता है। सही प्रमाण में कैल्शियम होने पे हमें हड्डियों से जुडी समस्याए देखने को नहीं मिलती है। मासपेशियो और नर्व के सही तरीके से कार्य करने के लिए भी कैल्शियम बहुत जरूरी है।
विटामिन डी 3यह एक प्रकार का विटामिन D का भाग है। जब हमारे शरीर में सूरज की रौशनी आती है तब यह अपने आप उत्पन्न होता है। यह तत्व शरीर में कैल्शियम के स्तर को रेगुलेट करता है और इसका प्रॉपर इस्तमाल करता है।
L लाइसीनयह अमीनो एसिड है जो मुँह में हुए छाले और प्रतिरक्षा प्रणाली से जुडी समस्याए दूर करने का कार्य करता है। इसके साथ यह शरीर में अधिक कैल्शियम की मात्रा बनाये रखता है जिससे आपको हड्डी और दांत से जुडी समस्या नहीं होती है।

Calvit Lc Tablet का सेवन:-

अगर आप दवाई का सही असर अपने शरीर पे चाहते है तो इसके सेवन करने के तरीके पे खास ध्यान दे। दवाई हमारे शरीर पे कितना असर करेगी यह हमारे सेवन के तरीके पे निर्भर करता है। यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। Calvit Lc Tablet का उपयोग हमेशा नियमित रूप से करें जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। कुछ ऐसी कॉमन चीज़े जो आपको यह दवाई के सेवन करते समय ध्यान में रखनी चाहिए इसकी सूचि निचे दी गई है।

  • यह दवाई को कभी भी तोड़कर या चबाकर नही खाए। इसे पूरा निगल लें।
  • दवाई को दिन में 1 टैबलेट एक बार सेवन करें। यह संख्या हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।
  • दवाई को सेवन करते समय डॉक्टर द्वारा बताई गई चीज़ो का ध्यान रखे।

कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए अन्य दवाई: Caldikind Plus Uses In Hindi

Calvit Lc Tablet के लाभ (Benefits):-

यह दवाई मुख्यरूप से हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने का कार्य करता है। आप सब जानते है की कैल्शियम हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी मिनरल है। इसकी कमी से हमें दांत सड़ जाना और हड्डियों में इन्फेक्शन होना जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में Calvit Lc Tablet हमारे कैल्शियम के स्तर को सही मात्रा में रखता है जिससे हम बीमारी से बच पाते है। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • कैल्शियम और खनिज की कमी को पूरा करने का कार्य करता है।
  • यह रिकेट्स जैसी बीमारियों से राहत दिलाता है।
  • यह त्वाचा पर हुए मामूली संक्रमण को दूर करने का कार्य करता है।

Calvit Lc Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

यह दवाई का उपयोग करने से कुछ लोगो में साधारण दुष्प्रभाव हो सकते है। यह दुष्प्रभाव बहुत ही मामूली रूप से होते है जो अपने आप कुछ समय में चले जाते है। यह दवाई से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।

  • पेट में गड़बड़।
  • उलटी आना।
  • अन्य पेट से जुडी समस्याए।

यह दुष्प्रभाव हर किसी में देखने को नहीं मिलते है। अगर दवाई के सेवन से कोई गंभीर दुष्प्रभाव आपके शरीर में देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

Calvit Lc Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

जब कभी हम कोई नई दवाई का सेवन करते है तो हमें इससे जुडी हर सावधानी को जान लेना चाहिए। ऐसा करने से हम जाने अनजाने में दवाई का गलत उपयोग नहीं करेंगे और सारे दुष्प्रभाव से बचे रहेंगे। Calvit Lc Tablet बहुत ही फायदेमंद दवाई है लेकिन अगर इसका गलत स्थिति में उपयोग किया जाए तो हमें दुष्प्रभाव हो सकते है। इसीलिए जब कभी आप डॉक्टर से यह दवाई ले तब इसको कब सेवन करना है और कब नहीं इसकी जानकारी जरूर ले। कुछ कॉमन चीज़े जो दवाई का सेवन करते समय ध्यान में रखनी चाहिए इसकी सूचि निचे दी गई है।

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तब इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।
  • गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ ले।
  • अगर आप यह समस्या के लिए कोई अन्य दवाई का उपयोग करते है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताये।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • दवाई को बच्चो के पहुंच से दूर रखें।
  • इस दवाई के पैकेट पर सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।

Calvit Tablet Uses In Hindi – अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

भागदौड़ के जीवन में दवाई का सेवन करना कभी हम भूल भी सकते है। अथवा कभी गलती से अधिक सेवन भी कर सकते है। ऐसे स्थिति में सही सलाह लेना बहुत ही जरूरी है। अगर आप निचे दी गई कोई स्थिति का सामना Calvit Lc Tablet का उपयोग करते समय करते है तो इसमें बताई गई बातो को जरूर फॉलो करे।

  • दवाई का अधिक सेवन करना: दवाई का अधिक सेवन करने से आपके रोग में कोई जल्दी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से दवाई का ज़्यादा सेवन करने से आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। ऐसे स्थिति में अपने डॉक्टर को कॉल के माध्यम से संपर्क करे। अगर हॉस्पिटल जाने की जरूरत पड़े तो इसमें बिलकुल देरी ना करे।
  • एक्स्पायर्ड दवाई का सेवन करना: एक्स्पायर्ड दवाई का उपयोग करने से वैसे तो कुछ दुष्प्रभाव नहीं होते है। मुख्यतौर पे जब भी आप ऐसी दवाई का सेवन करते है तब इसका असर आपके शरीर में नहीं देखने को मिलता है। हलाकि ऐसी स्थिति में अपने सवस्थ का जोखम ना ले और तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करे।
  • दवाई का खोराक छूट जाना: कभी कबार हम जरूरी कार्य से दवाई का सेवन करना भूल सकते है। ऐसे स्थिति में जब भी आपको दवाई लेना याद आये तुरंत ही दवाई का सेवन करे। अगर दवाई का दूसरा खोराक लेने के समय के नज़दीक आपको यह याद आता है तो छूटे हुए दवाई के खोराक को जाने दे। जिसके बाद अपने रेगुलर समय अनुसार दवाई का वापिस सेवन करना शुरू करे।

Calvit Lc Tablet से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Calvit गोली का उपयोग क्या है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

Calvit Lc Tablet का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

इस दवाई का उपयोग दिन में 1 टैबलेट एक बार करना चाहिए। यह दवाई की मात्रा हर व्यक्ति के लिए अलग अलग होती है।

क्या Calvit Lc Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment