Chandanasava Uses In Hindi | बदलते जमाने के साथ अब हमारी जीवनशैली भी बदल रही है। ऐसे में हम कहीं सारी बीमारियों पर ध्यान देना बिल्कुल ही भूल जाते हैं। इन्हीं में से कहीं बीमारियां किडनी से जुड़ी होती है, किडनी हमारे शरीर के कचरे को निकालने के लिए महत्व की भूमिका निभाती है। अगर आपकी किडनी स्वस्थ नहीं है तो आपको अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि पाचन तंत्र का कमजोर होना, पेट में दर्द रहना और अन्य कहीं बीमारियां। किडनी की बीमारी से लड़ने के लिए मुख्य तौर पर डॉक्टर Chandanasava Syrup का इस्तमाल करने को कहते है। आज के इस लेख में हम Chandanasava Uses In Hindi के बारे में बतायेगे।
Chandanasava Uses In Hindi
यह एक प्रकार की आर्युवेदिक दवाई है जो काफी सारे प्राकृतिक चीज़ो के मिश्रण से बनती है। Chandanasava का सेवन करने से शरीर में किडनी से जुडी बीमारी में मरीज को राहत मिलती है। यह दवाई ना सिर्फ किडनी की समस्या दूर करता हे बल्कि इससे हमारे शरीर में खून का प्रवाह भी अच्छे तरीके से बढ़ता है। इसी के साथ यह शरीर के पाचनतंत्र की समस्याओ को दूर करता हे जिससे आपको पेट दर्द या पेट फूल जाना जैसी समस्याओ में राहत मिलती है। यह आर्युवेदिक दवाई मार्किट में मौजूद अन्य मॉडर्न दवाइओ की तुलना में काफी उपयोगी और बिन हानिकारक साबित हुए है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Chandanasava उपयोग करने का सलाह देते है:-
- किडनी स्टोन
- यूरिन के दौरान जलन होना
- वाइट ब्लड सेल्स का ज़्यादा होना
- पेट का फूल जाना
- खाने का पाचन ना हो पाना
- यूरिन से जुड़े अन्य इन्फेक्शन
Chandanasava – कार्य प्रक्रिया
यह आयुर्वेदिक दवाई में काफी सारे प्राकृतिक औषधियों का मिश्रण है। Chandanasava में मुख्यतौर पे चंदन, अंगूर, लोध्र, मंजिष्ठा, मुलेठी, पाथा, पिप्पली और गुड़ जैसी चीज़ो का इस्तमाल किया जाता है। यह सभी चीज़े हम काफी समय से अलग प्रकार के रोग को ठीक करने के लिए उपयोग में लेते आ रहे है। कुछ तो ऐसी चीज़े हे जिनका सेवन हम रोज के खाने के साथ करते है। यह सारी औषधी किडनी से जुडी सभी बीमारियों से लड़ने में शरीर की मदद करती है।
- चंदन शरीर में रहे सूक्ष्म वायरस को ख़तम करता हे और शरीर को राहत देता है
- मंजिष्ठा शरीर में रहा अशुद्ध खून को निकाल के इसको शुद्ध करने के लिए जाना जाता है
- मुलेठी पेट और आंत से जुडी समस्याओ को ठीक करती हे इसके अलावा यह शरीर में मौजूद अन्य बेक्टेरिया को भी ख़तम करता है
- पाथा शरीर के कुछ हिस्सों में हो रहे सूक्ष्म जीवो के प्रभाव को रोकता हे और मरीज को राहत देता है
Chandanasava का सेवन
यह दवाई की मात्रा हर इंसान के शरीर के स्थिति और रोग के गंभीरता के ऊपर निर्भर करती है। मुख्यतौर पे डॉक्टर Chandanasava Syrup को एक दिन में 2 बार खाने के तुरंत बाद लेने को कहते है। यह दवाई का सेवन आप डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रवाही के साथ ही करे।
- बच्चो को यह दवाई 5 से 10ml के बिच हर खोराक में दे
- 18 वर्ष से ज़्यादा के उम्र वाले लोगो को हर खोराक में 10 से 20ml दवाई का सेवन करना चाहिए
- दवाई के लिक्विड की मात्रा के बराबर ही गुनगुना पानी लेके इसका सेवन करे
- दवाई को खाने के तुरंत बाद ले
Chandanasava के लाभ
यह दवाई एक आर्युवेदिक दवाई हे जिसका सेवन करने से लाखो लोगो के जीवन में कही बदलाव आये है। मार्किट में किडनी से जुडी बीमारिया ठीक करने के लिए काफी सारी मॉडर्न दवाइए मौजूद हे पर इसके सेवन से शरीर में और नुक्सान भी हो सकते है। Chandanasava एक ऐसा मिश्रण हे जिसमे किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया हे जिसकी वजह से इसके सेवन से किसी भी प्रकार की शरीर में हानि नहीं होती है। यह दवाई का सेवन करने से अनेक प्रकार के लाभ होते हे जिसकी सूचि निचे दी गई है।
- यूरिन इन्फेक्शन और इससे जुडी अन्य समस्याए ठीक होती है
- पेशाब के समय होने वाली जलन दूर होती है
- पाचन शक्ति मजबूत होती है
- रक्तपित जैसी समस्याओ में राहत मिलती है
- महिलाओ में होने वाली लिकोरिया नामक बीमारी ठीक हो सकती है
Chandanasava के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)
यह दवाई में उपयोग की जाने वाली सभी चीज़े प्राकृतिक हे और इसका सेवन हम भारतीय खाने में वर्षो से करते आ रहे है। अगर आप Chandanasava डॉक्टर के बताये गए मात्रा और विधि के अनुसार करते हो तो आपको यह दवाई से किसी भी प्रकार के शरीर में नुकसान देखने को नहीं मिलेंगे। यह बात ध्यान में जरूर रखे की दवाई का ज़्यादा सेवन करने से शरीर में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हे जो मुख्यतौर पे साधारण होते हे। अगर आपके शरीर में दवाई की वजह से हो रहा दुष्प्रभाव लम्बे समय तक रहता हे तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करे।
Chandanasava को किस स्थिती में सेवन न करे
आज के समय में आर्युवेदिक दवाई का चलन बहुत ही बढ़ चूका है। यहां तक की बहार के देशो में भी कुछ लोग आर्युवेदिक दवाई के उपयोग करके जटिल से जटिल समस्याओ का समाधान पाए है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना बहुत ही जरूरी होता हे की हम दवाई का सेवन कोनसी स्थिति में करे और कोनसी स्थिति में ना करे। दवाई का सेवन गलत स्थिति में करने से इसके गंभीर असर शरीर पे हो सकते है। अगर आप Chandanasava का सेवन करते हे तो निचे दी गयी बातो का ख़ास ध्यान रखे।
- दवाई का सेवन 4 महीने से ज़्यादा ना करे (यह हर वयक्ति के ऊपर लागू नहीं होता है)
- दवाई का सेवन डॉक्टर द्वारा दी गयी मात्रा से ऊपर ना करे
- गर्भवती महिलाओ के शरीर में यह दवाई से क्या असर होती हे वो अभी तक जानने को नहीं मिला है। इसीलिए गर्भस्व्था में दवाई का सेवन डॉक्टर से पूछ के करे
- दवाई का सेवन करने के बाद ड्राइव अथवा हैवी मशीन का काम ना करे
महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-
दवाइया आज हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी हो चुकी है। ख़ास करके आर्युवेदिक दवाई एक ऐसी चीज़ हे जो बहुत ही तेज़ी से लोगो के बिच प्रख्यात हो रही है। ऐसे में अगर आप Chandanasava सेवन कर रहे हे या इसकी खरीदी करने वाले हे तो निचे दी गयी सावधानियों का जरूर ध्यान रखे।
- दवाई लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई लेने के बाद आपको नींद आ सकती है (सेवन के बाद तुरंत कोई ऐसा काम ना करे जिससे आपको हानि पहुंचे)
- दवाई में मौजूद किसी तत्व से अलेर्जी हे तो दवाई का सेवन ना करे
Chandanasava को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
गर्भवती महिलाओ के शरीर पे यह दवाई का असर अभी तक जानने को नहीं मिला है। इसीलिए गर्भावस्था में दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर को पूछे।
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार यह दवाई स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए बिलकुल सुरक्षित है।
दवाई लेने के बाद आपको हलकी नींद आ सकती हे इसीलिए दवाई के सेवन के तुरंत बाद गाडी ना चलाये।
दवाई को मुख्यतौर पे एक दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ लेने को कहा जाता है।