Cineraria Maritima Eye Drops Uses In Hindi | एक उम्र के बाद हर कोई मोतियाबिंद जैसी बीमारी से सामना करता है। यह समस्या अक्सर अधिक उम्र के लोगो को देखने मिलती है। ऐसे में इसका इलाज ऑपरेशन से किया जाता है। पर क्या आप जानते है की होम्योपैथिक में मोतियाबिंद का इलाज आँखों के ड्रॉप्स से किया जाता है। Cineraria Maritima Eye Drops एक ऐसी दवाई है जो आँखों के संक्रमण और मोतियाबिंद जैसी समस्याओ से राहत दिलाता है। यह ड्रॉप्स का उपयोग करने से आँखों को आराम मिलता है और इससे जुडी समस्या भी दूर होती है। आज के यह लेख Cineraria Maritima Eye Drops Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।
Composition | सेनेसियो बाइकलर (सिनेरिया मैरिटिमा) + बेन्ज़लकोनियम क्लोराइड |
कंपनी | Dr. Willmar Schwabe Germany |
दवा का प्रकार | होम्योपैथिक |
उपयोग | आँखों की समस्या में |
कीमत | ₹124 |
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है | हाँ |
Cineraria Maritima Eye Drops Uses In Hindi
यह आधुनिक युग में हम हमेशा डिजिटल स्क्रीन से घिरे हुए रहते है। ऊपर से बढ़ता प्रदुषण और ख़राब जीवनशैली से आँखों से जुडी समस्याए हो सकती है। मोतियाबिंद, पलकों पे सूजन और आँखों में भारीपन जैसी समस्याओ का सही इलाज सही समय पे करवाना बहुत ही जरूरी है। Cineraria Maritima Eye Drops एक ऐसा दवाई है जो बेन्ज़लकोनियम क्लोराइड और सेनेसियो बाइकलर जैसे तत्व से मिलके बना है। यह दो तत्व आँखों की सभी साधारण से गंभीर समस्याओ को दूर करने में उपयोगी है। यह ड्रॉप्स को आप हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही उपयोग करे। उचित मात्रा में दवाई का उपयोग करने से आपके शरीर में श्रेष्ठ लाभ देखने को मिलेंगे।
निचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Cineraria Maritima Eye Drops उपयोग करने का सलाह देते है :-
- पलको पर सूजन
- मोतियाबिंद
- आंखो की थकान या भारीपन
- आंख में संक्रमण
- आंख आना
Cineraria Maritima Eye Drops Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया
आँख हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है। ऐसे में इससे जुडी किसी भी समस्या को हल करते समय सावधानी रखनी जरूरी है। गलत तत्वों से बनी दवाई आपको नुक्सान तक पहुंचा सकती है। Cineraria Maritima Eye Drops में बेन्ज़लकोनियम क्लोराइड और सेनेसियो बाइकलर नामक तत्व पाए जाते है। निर्माता के अनुसार यह तत्व आपके शरीर में किसी भी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचाते है। यह तत्व आँखों की छोटी से बड़ी समस्या जड़ से खत्म करने में कारगर है। यह आँखों में हुए हर प्रकार के साधारण और गंभीर इन्फेक्शन को दूर करने में उपयोगी है।
मोतियाबिंद की समस्या दूर करने के लिए अन्य दवाई: Isotine Eye Drop Uses In Hindi
Cineraria Maritima Eye Drops Dosage – सिनेरिया मैरिटिमा का उपयोग
यह आँखों के ड्रॉप्स का उपयोग हमेशा सावधानी से करे। Cineraria Maritima Eye Drops बहुत ही कारगर दवाई है जिसका सही तरीके से उपयोग करने पे बहुत कम समय में आपको लाभ देखने को मिलेंगे। डॉक्टर के अनुसार यह ड्रॉप्स को नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए। नियमित उपयोग से आपकी आँखों में हुआ संक्रमण पूर्ण रूप से दूर होता है। अगर आप यह ड्रॉप्स का उपयोग करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।
- एक दिन में यह ड्रॉप्स तीन बार तक उपयोग करने को कहा जा सकता है।
- ड्रॉप्स आँख में डालने के बाद आँखों को थोड़ी देर बंध रखे।
- ड्रॉप्स का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह ना करे।
Cineraria Maritima Eye Drops Benefits In Hindi – सिनेरिया मैरिटिमा आँख ड्रॉप के फायदे
यह ड्रॉप्स का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ होते हैं। Cineraria Maritima Eye Drops आंख में कंप्यूटर या लैपटॉप के कारण होने वाले विजन सिंड्रोम को दूर करने में मदद करता है। यह मोतियाबिंद जैसी समस्यायों में भी राहत देने का कार्य करता है। इस दवाई का डॉक्टर की सलाह में उपयोग करने से आँखों की कही सारी बीमारिया दूर होती है। अगर आप आँख से जुडी साधारण समस्या से परेशान है तो यह दवाई आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। यह दवाई के और भी कई अन्य लाभ होता है जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है:-
- आंखो में होने वाली सूखापन या जलन जैसी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है।
- पलको के किनारे होने वाली खुजली या सूजन को भी ठीक करने का कार्य करता है।
- धुंधली दृष्टि जैसी समस्या दूर होती है।
- मोतियाबिंद जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
Cineraria Maritima Eye Drops Side Effects In Hindi – सिनेरिया मैरिटिमा के दुष्प्रभाव
होम्योपैथिक दवाई इस तरह से बनाया जाता है की इसका लम्बे समय तक सेवन करने पर भी कोई दुष्प्रभाव ना हो। अभी तक के मेडिकल रिसर्च और जानकारी के अनुसार Cineraria Maritima Eye Drops का उपयोग करने से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होता है। दवाई का अधिक सेवन करने से या गलत तरीके से सेवन करने से आपके शरीर में हो सकता है की कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिले। अगर ड्रॉप्स के उपयोग करने के बाद आपके शरीर में कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।
Cineraria Maritima Eye Drops Ingredients – सिनेरिया मैरिटिमा के घटक
- सेनेसियो बाइकलर: यह प्रतिरोध को मजबूत करता है और संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। यह हमारे आंख में पाए जाने वाले लेंस के धुंधलापन को भी दूर करने में सहायक होता है।
- बेन्ज़लकोनियम क्लोराइड: यह नेत्र संबंधी फॉर्मुलेशन में उपयोग किया जाता है। यह नेत्र के सतह हुए धुंधलापन, आस टूटने जैसी समस्यायों को ठीक करने का कार्य करता है।
Cineraria Maritima Eye Drop Substitutes – सिनेरिया मैरिटिमा के विकल्प
- Baksons Cineraria Maritima Eye Drop: Bakson Homeopathy
- Hapdco Cinelube Lubricant Eye Drop: Hapdco
- Dr. Reckeweg Cineraria Eye Drops: Dr Reckeweg
Cineraria Maritima Eye Drops का सेवन किस स्थिति में ना करें।
कभी कभी हम दवाई का उपयोग करते हैं लेकिन उसका लाभ हमे नही होता है जिसका मुख्य वजह यह है कि हम उस दवाई का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे होते हैं। ऐसे में हम जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करे तब हमे उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे आपको उस दवाई का उचित लाभ होगा और उसके होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं। Cineraria Maritima Eye Drops दवाई का उपयोग करने से पहले नीचे दी गई बातों से को हमेशा ध्यान में रखे:-
- अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
- अगर आप आंख से जुड़ी समस्या के लिए किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तब उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताए।
- यह ड्रॉप्स लेने से पहले डॉक्टर को अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जरूर बताये।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- ड्रॉप्स को बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
- दवाई को खरीदने के दौरान एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
- इस दवाई के पैकेट पर सूरज कि सीधी रोशनी ना आने दे।
Cineraria Maritima Eye Drops In Hindi Conclusion
आँखों की समस्या का इलाज सही समय पे करना बहुत ही जरूरी है। Cineraria Maritima Eye Drops एक होम्योपैथिक दवाई है जो मोतियबिंद, धुंधली आंखे और अन्य आँखों की साधारण समस्या को दूर करने में उपयोगी है। यह दवाई को बिना किसी केमिकल के उपयोग किये बिना बनाया गया है। जिसकी वजह से इसके लम्बे समय तक उपयोग करने से भी आपको कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह ड्रॉप्स का उपयोग हमेशा सावधानी से करे। इसके साथ ड्रॉप्स को नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह अनुसार उपयोग करे जिससे आपको श्रेष्ठ लाभ देखने को मिलेगा।
Cineraria Maritima Eye Drops से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से मोतियाबिंद और अन्य आंख से संबंधी बीमारियो को ठीक करने के लिए किया जाता है।
इस दवाई का उपयोग दिन में 3 बार 2, 2 बूंद का उपयोग करना चाहिए।
गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।
यह दवाई के लाभ हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकते है। दवाई का नियमित सेवन करने से आँखों में लाभ देखने को मिल सकते है।