Gandhak Rasayan Tablet Uses In Hindi | मुख्यतौर पे गर्मी के दिनों में हमें त्वचा से जुडी काफी समस्या होने लगती है जिसमे मुख्य समस्या बार बार खुजली आना अथवा शरीर में रहे खून का शुद्ध ना होना होता है। इसके अलावा कभी कभी हमारे पेट में भी छाले पड़ जाते है जिससे मरीज को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह सारी समस्याओ को जड़ से ठीक करने के लिए डॉक्टर Gandhak Rasayan Tablet का उपयोग करने के लिए बोलते है। यह दवाई हमें काफी प्रकार के रोग से लड़ने में मदद करती है। इसीलिए आज हम आपको Gandhak Rasayan Tablet Uses In Hindi के बारे में बतायेगे।
Composition | आंवला + गिलोय + हरीतकी + अदरक + दालचीनी + बहेड़ा + इलायची + शुद्ध गंधक |
कंपनी | अलग अलग कंपनी द्वारा बेचा जाता है। |
दवा का प्रकार | आर्युवेदिक |
उपयोग | त्वचा के रोग दूर करने में |
कीमत | ₹89 |
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है | हाँ |
Gandhak Rasayan Tablet Uses In Hindi
जब गर्मियों का मौसम आता है तब धुप में ज़्यादा देर तक रहने की वजह से हमें त्वचा से जुड़े रोग कभी कभी हो जाते है। जिसमे मुख्यतौर पे हमें खुजली आना या त्वचा का बहुत लाल हो जाना जैसी समस्या होती है। इसके अलावा कभी कभी हमारे खान-पान की वजह से हमें पेट में छाले पड़ जाते है जिसकी वजह से हम कोई भी खाना ढंग से नहीं खा पाते। ये सभी परेशानी को ठीक करने के लिए डॉक्टर हमें Gandhak Rasayan Tablet का उपयोग करने के लिए कहते है। यह एक प्रकार का आर्युवेदिक मिश्रण है जिसमे अलग अलग प्रकार की प्राकृतिक चीज़े पायी जाती है।
नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Gandhak Rasayan उपयोग करने का सलाह देते है:-
- शरीर में बहुत ही मात्रा में अशुद्ध रक्त होना
- गैस्ट्रोइंटेसटाइल अल्सर की समस्या
- चोट की वजह से होने वाली खुजली
- शरीर के किसी भी भाग में जलन होना
- शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण होना
Also Read: Melamet Cream Uses In Hindi
Gandhak Rasayan Tablet Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में बहुत से प्रकार के आर्युवेदिक तत्व पाए जाते है जो त्वचा के लिए लाभदायक माने जाते है। Gandhak Rasayan में आंवला, गिलोय, हरीतकी, अदरक, दालचीनी, बहेड़ा, इलायची, शुद्ध गंधक जैसी चीज़ो का उपयोग किया गया है। यह चीज़े हमारे रक्त को शुद्ध करते है जो की त्वचा से जुडी समस्या होने के पीछे का मुख्य कारण माना जाता है। यह समस्या ठीक होने से शरीर की दूसरी त्वचा से जुडी समस्या भी ठीक होने लगती है। इसके साथ दवाई के कुछ तत्व में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को बाहरी इन्फेक्शन से बचाने में उपयोगी माना जाता है।
Gandhak Rasayan Tablet Dosage – गंधक रसायन का सेवन
यह दवाई का सेवन हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है। डॉक्टर की जांच के बाद ही आपको दवाई की सही मात्रा पता चल सकती है। मुख्यतौर पे Gandhak Rasayan एक दिन में 250mg – 500mg के बिच दिन में दो बार लेनी चाहिए। यह मात्रा हर इंसान के लिए अलग अलग होती है।
- दवाई को पानी या दूध के साथ सेवन कर सकते है
- दवाई का उपयोग खाना खाने से पहले या बाद में कभी कभी कर सकते है
- अगर आपको कड़वी चीज़ नहीं अच्छी लगती तो दवाई के साथ थोड़ा सा शहद भी मिक्स कर सकते है
- दवाई को हमेशा डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी मात्रा में ही ले
Gandhak Rasayan Tablet Benefits In Hindi – गंधक रसायन टेबलेट के लाभ
त्वचा से जुडी समस्या के पीछे अशुद्ध रक्त सबसे बड़ी वजह माना जाता है। आर्युवेद में रक्त को शुद्ध करने के बहुत से रस्ते है जिसमे से एक गंधक रस्याण का उपयोग है। Gandhak Rasayan त्वचा से जुडी समस्या जैसे खुजली, इन्फेक्शन, सोयरसिस इत्यादि को ठीक करने में उपयोगी माना जाता है। कुछ समस्या में डॉक्टर यह दवाई का उपयोग भूख ना लगने जैसी समस्या में भी करने को कहता है। अभी तक के जानकारी अनुसार यह दवाई लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित हुए है। यह दवाई के सेवन करने से निचे दिए गए लाभ होते है।
- खुजली की समस्या दूर करता है
- त्वचा को तंदुरस्त रखता है
- शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है
- चोट की जगह पे हुए सूजन और खुजली को दूर करता है
- छाले की समस्या दूर करके मरीज को राहत देता है
Side Effects Of Gandhak Rasayan Tablet – गंधक रसायन टेबलेट के दुष्प्रभाव
यह एक प्रकार की आर्युवेदिक दवाई है और इसमें उपयोग की जाने वाली सभी चीज़े प्राकृतिक है जिसकी वजह से इसके खास कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है। लेकिन कभी कभी हम दवाई को गलत तरीके से या फिर किसी ऐसी चीज़ के साथ लेते है जो वो दवाई के साथ नहीं लेनी चाहिए। ऐसी परिस्थिति में हमें कुछ साधारण दुष्प्रभाव देखने को मिलते है जो निचे दिए गए है।
- लूज मोशन
- सूजन
- पेट में ऐठन
यह सभी चीज़े बहुत ही साधारण रूप से होती है जो अपने आप चली जाती है। अगर आपको ऊपर दी गयी समस्या ज़्यादा वक़्त तक हो रही है तो अपने नज़दीकी डॉक्टर का संपर्क करे।
Gandhak Rasayan Tablet Composition – गंधक रसायन टेबलेट के घटक
- गिलोय – यह हमारे शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने का कार्य करता है। गिलोय कफ को भी नियंत्रित करने में मदद करता है और अस्थमा जैसी समस्या से राहत दिलाने में उपयोगी माना जाता है।
- आंवला – इसमें विटामिन C पाया जाता है जो हमारे त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आंवला दाद और खुजली जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यह बालो की झड़ने की समस्या को भी ठीक करता है।
- अदरक – यह पेट में हुए गैस की समस्या को दूर करने का कार्य करता है। अदरक मांशपेशियों की समस्या को भी आराम पहुंचाता है। इसके साथ ही यह पेट के मरोड़ को भी ठीक करता है।
- बहेड़ा – यह अमाशय को मजबूत बनाता है और कब्ज जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही बहेड़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है।
- शुद्ध गंधक – यह वायरल इन्फेक्शन से सम्बंधित बिमारियों की नियंत्रित करने का कार्य करता है। यह मल त्याग की प्रक्रिया में भी सुधार करता है और कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
- इलायची – यह शर्दी, खांसी जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। इलायची पाचन से जुडी समस्याएं से भी राहत दिलाता है। इसे लोग मुँह के बदबू दूर करने के लिए भी उपयोग में लेते है।
Gandhak Rasayan Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे
आजकल के समय में लोगो को अक्सर दवाईयां का उपयोग करने की जरुरत पड़ ही जाती है। क्यूंकि अब पहले जैसे लोग ज्यादा स्वस्थ नहीं रहते है और उनके खान पान और ज़िन्दगी ज़ीने के तरीके में काफी बदलाव आ चूका है। कभी कभी हम दवाई का उपयोग तो करते है परन्तु उसके लाभ हमें नहीं देखने को मिलता है। इसका मुख्य वजह होता है की हम दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं कर रहे होते है। इसलिए जब भी हम किसी नयी दवाई का सेवन करे तब उसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह से जानकारी ले। Gandhak Rasayan Tablet का सेवन हमें किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे हमेशा ध्यान में रखे :-
- यदि आपको यह दवाई के किसी भी तत्त्व से एलेर्जी है तब इसका सेवन न करे।
- गर्भवती महिला यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले ले।
- यदि आप किडनी, लिवर और ह्रदय जैसी समस्या से लम्बे समय से पीड़ित है तब यह दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले ले।
- दवाई के अलेर्जिक रिएक्शन से बचने से के लिए डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताये।
- अगर आप किसी दवाई का सेवन पहले से कर रहे है तब यह दवाई का सेवन उसके साथ करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले ले।
महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-
आर्युवेदिक दवाई से हमारे शरीर को बहुत प्रकार के फायदे होते है। मुख्यतौर पे आज आर्युवेदिक दवाई लोगो की पहेली पसंद बन चुका है क्युकी इसमें उपयोग होने वाली सभी चीज़े प्राकृतिक होती है। इसके साथ ही हमें यह दवाई से किसी भी प्रकार के नुकसान देखने को नहीं मिलते। Gandhak Rasayan Tablet उपयोग करने से पहले निचे दी गयी सभी चीज़ो का ध्यान रखे:
- दवाई लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
- दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे
- दवाई के पैकेट को एक साफ़ और सूरज की रौशनी सीधी ना आये ऐसी जगह रखे
- गर्भवती महिलाये दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले
Gandhak Rasayan Tablet Uses In Hindi Conclusion
त्वचा से संबंधी बीमारी (एक्सिमा, खुजली) जैसी समस्या तो अक्सर लोगो को होते रहती है इस तरह की समस्या को Gandhak Rasayan Tablet के द्वारा आसानी से ठीक किया जा सकता है। यह बहुत सारे प्राकृतिक घटको के मिश्रण से बना है। यह दवाई की खास बात यह है की इसका किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते है। हालाँकि इसका सेवन करने से पहले के एक बार डॉक्टर से इसके खुराक के बारे में जरूर संपर्क कर ले।
Gandhak Rasayan Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-
गर्भवती महिलाओ को यह दवाई डॉक्टर से बिना पूछे कभी नहीं लेनी चाहिए।
यह दवाई को डॉक्टर द्वारा दिन में 2 बार लेने के लिए कहा जाता है।
अगर यह दवाई सही मात्रा में दी जाए तो यह दवाई बच्चो के लिए बिलकुल सुरक्षित है।
यह दवाई का उपयोग करने से आपको किसी भी प्रकार की लत्त लगने की संभावना नहीं है।