एक महिला के जीवन में गर्भवस्था एक बहुत ही जरूरी और नाज़ुक समय होता है। आज के समय में गर्भावस्था रोकना बहुत ही आसान है। बढ़ती टेक्नोलॉजी और बदलती सोच के साथ पहले के मुकाबले आज गर्भपात वगेरे में इतना समस्या नहीं आता है। Gestapro Tablet एक ऐसा दवाई है जो गर्भवस्था के पहले 63 दिन में डॉक्टर द्वारा दिया जाता है। यह दवाई इन महिलाओ को दिया जाता है जो शिशु नहीं चाहती और गर्भपात करवाना चाहती है। आज के यह लेख Gestapro Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।
Gestapro Tablet Uses In Hindi
दवाई की जानकारी
उपयोग
कीमत और अन्य जानकारी
- Composition: मिफेप्रिस्टोन + मिसोप्रोस्टोल
- कंपनी: Gen Cure Neutraceuticals
- दवा का प्रकार: गर्भनिरोधक
- उपयोग: गर्भपात से जुडी स्थिति में
- कीमत: ₹321
- प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है: हाँ
गेस्टाप्रो टैबलेट एक गर्भनिरोधक दवाई है जो महिला में होने वाली प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन्स को रोकने में मदद करता है जिससे उन्हें गर्भपात में मदद मिलती है। इसे आधुनिक तकनीक के द्वारा निर्माण की गयी है। कम समय में गर्भपात होने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन दवाई मानी जाती है।
यह दवाई को डॉक्टर के पर्चे के द्वारा किसी भी मेडिकल्स स्टोर से आसानी से खरीद सकते है। परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले।
नीचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Gestapro Tablet उपयोग करने का सलाह देते है :-
- चिकित्षय गर्भपात
Gestapro Tablet – कार्य प्रक्रिया
गेस्टाप्रो टैबलेट में मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल जैसी आधुनिक तत्वों का मिश्रण शामिल होते है जो प्रोजेस्टेरोन की क्रिया को अवरुद्ध करने का कार्य करता है। जिससे महिला को गर्भपात होने में आसानी होती है। यह 70 दिन के अंदर गर्भपात को अंजाम देने का कार्य करता है।
Gestapro Tablet Dosage – गेस्टाप्रो टैबलेट का सेवन
गेस्टाप्रो टैबलेट का सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर से इसके खुराक के बारे में सलाह जरूर ले ले। और उनके द्वारा बताये सलाह के अनुसार ही सेवन करे। इसके सेवन विधि के बारे में निचे कुछ जरुरी जानकारी दी गयी है जिसे आप सेवन करते वक़्त ध्यान में रखे।
- इस दवाई का उपयोग हमेशा पानी के साथ करे।
- इस दवाई के एक कीट का असर दिखाने में 24 – 48 घंटे लगते हैं।
- पहले दिन के डॉक्टर विजिट में आपको डॉक्टर की निगरानी में दवाई सेवन करने को कहा जा सकता है।
- दूसरे डॉक्टर विजिट में आपको 48 घंटे बाद बुलाया जाता है जिसमे आपको दवाई का दूसरा खोराक दिया जाता है।
- तीसरा विजिट आपको 14 दिन बाद करना होता है जहा डॉक्टर जांच करके बताते है की गर्भपात हुआ है की नहीं।
गर्भपात के कितने दिन बाद गर्भावस्था धारण कर सकते है
वैसे तो गर्भपात के तुरंत बाद गर्भावस्था धारण कर सकते है। लेकिन बहुत से लोगो में इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है। ऐसे में किसी अनुभवी डॉक्टर की सलाह से आप अपने शरीर के गर्भावस्था की स्थिति के बारे में जान सकते है।
Gestapro Tablet – गेस्टाप्रो टैबलेट का लाभ
गर्भावस्था या इससे जुडी स्थिति बहुत ही नाज़ुक होती है। इसीलिए इससे जुड़ा कोई भी फैसला फिर चाहे वो कोई दवाई का सेवन क्यों ना हो वह सोच समज के लेना जरूरी है। Gestapro Tablet चिकित्सीय विधियों द्वारा गर्भपात करवाने में उपयोगी दवाई माना जाता है। इसकी मदद से शुरुआती समय की गर्भावस्था रोकी जाती है।
Gestapro Tablet – गेस्टाप्रो टैबलेट का दुष्प्रभाव
यह दवाई का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होता है जो कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है। Gestapro Tablet के दुष्प्रभाव को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह की जरूरत नही पड़ती है। इस दवाई के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है:-
- उल्टी
- डायरिया
- मिचली आना
- पेट में क्रैंप
- मेनोरेजिया
- गर्भाशय में सिकुड़न
यह सभी दुष्प्रभाव मामूली रूप से देखने को मिलते है। अगर दवाई का उपयोग करने के बाद आपको कोई गंभीर दुष्प्रभाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।
Gestapro Tablet Composition – गेस्टाप्रो टैबलेट के घटक
- मिफेप्रिस्टोन – यह प्रोजिस्ट्रोन की मात्रा को घटाने का कार्य करता है। जो की स्त्री में पाए जाने वाली हार्मोन्स होती है जो गर्भ को बनाये रखने में मदद करता है।
- मिसोप्रोस्टोल – यह युटेरस को सिकोड़ने का कार्य करता है जिससे गर्भपात में मदद मिलती है।
Gestapro Tablet Substitutes / Alternative – गेस्टाप्रो टैबलेट के विकल्प
Gestapro Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए:-
कभी कभी हम दवाई का उपयोग करते हैं लेकिन उसका लाभ हमे नही होता है जिसका मुख्य वजह यह है कि हम उस दवाई का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे होते हैं। ऐसे में हम जब भी किसी नई दवाई का सेवन करे तब हमे उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे आपको उस दवाई का उचित लाभ होगा और उसके होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं। Gestapro Tablet का उपयोग करने से पहले नीचे दी गई बातों से को हमेशा ध्यान में रखे:-
- अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
- यदि आप यकृत, गुर्दे और एनीमिया जैसी बीमारियो से पीड़ित हैं तब इस दवाई का सेवन ना करे क्योंकि इन स्थितियों में इस दवाई का सेवन करने से आपके जीवन में खतरा पैदा हो सकता है।
- अगर आप को किडनी, दिल अथवा अन्य कोई गंभीर बीमारी है तो यह दवाई सेवन ना करे।
- यह दवाई एंटी फंगल, एंटी बायोटिक और अन्य दवाई के साथ साइड इफ़ेक्ट दिखा सकता है।
- दवाई का सेवन करने से अपने डॉक्टर को पूरी मेडिकल हिस्ट्री और विटामिन्स की जरूरी जानकारी दे।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई का सेवन करने से पहले एक बार इसके खुराक के बारे में डॉक्टर से सलाह लें ले।
- दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- इस दवाई को बच्चो के पहुंच से दूर रखे।।
- इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
- इस दवाई के पैकेट पर सूरज कि सीधी रोशनी ना आने दे।
Gestapro Tablet से जुडी अन्य जानकारी
- यह दवाई गर्भवस्था को समाप्त करने में उपयोगी है। दवाई के सेवन बाद डॉक्टर की सलाह अनुसार आप फिर से गर्भ धारण कर सकते है।
- दवाई का सेवन करने के बाद अच्छी तरह आराम करे। ऐसे कार्य जिसमे ध्यान देने की जरूरत हो (ड्राइविंग अथवा बहार जाना) वह ना करे।
- यह दवाई प्रजनन क्षमता को खत्म नहीं करता है।
- दवाई के सेवन बाद प्राइवेट पार्ट से खून आना नार्मल है।
Gestapro Tablet Uses In Hindi Conclusion
गेस्टाप्रो टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवाई है जो मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल जैसी तत्वों के मिश्रण से बना है। यह प्रोजिस्ट्रोन नामक हार्मोन्स को ब्लॉक करने का कार्य करता है। इसके साथ ही यह गर्भाशय को सिकोड़ने का कार्य करता है। लोग इसका इस्तेमाल मुख्यतः गर्भपात की स्थिति के लिए करते है।
यह दवाई का आप जब भी इस्तेमाल करे तब इसके बारे में डॉक्टर से सलाह ले ले।
Gestapro Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से चिकित्षय गर्भपात के लिए उपयोग किया जाता है।
हां, इस दवाई का उपयोग करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होता है जो कि कुछ दिनों के निरंतर सेवन के बाद स्वयं ही ठीक हो जाता है।
यह दवाई का सेवन खाने से पहले करना है या बाद में यह बहुत सी चीज़ो पे निर्भर करता है। ऐसे में दवाई का उपयोग डॉक्टर की निगरानी में ही करे।
दवाई का सेवन करने के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग हो सकता है और पेट से जुडी कुछ समस्याए भी देखने को मिलती है।