Home » Himplasia Tablet Uses in Hindi: लाभ, इफ़ेक्ट्स और अन्य जानकारी

Himplasia Tablet Uses in Hindi: लाभ, इफ़ेक्ट्स और अन्य जानकारी

Himplasia Tablet Uses In Hindi | पेशाब से जुडी समस्याओ का इलाज लोग जल्दी से नहीं करवाते है। डॉक्टर से बात करने में अथवा दवाई लेने में भी लोग शरमाते है। पेशाब में जलन होना, बार बार पेशाब आना, नींद में पेशाब इत्यादि जैसी समस्याए वैसे तो गंभीर नहीं है लेकिन इसके वजह से आपको कही प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। Himplasia Tablet एक हर्बल दवाई है जो पेशाब से जुडी समस्याओ को जड़ से ख़तम करने का कार्य करता है। इसके सेवन से हर साधारण पेशाब से जुडी समस्याए दूर होती है। आज के यह लेख Himplasia Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रकिया के बारे में जानेगे।

Compositionसुपारी + गोखरू + तीन पत्तों वाला शरारत
कंपनी Himalaya Wellness Company
दवा का प्रकारआयुर्वेदिक
उपयोगपेशाब की समस्या में
कीमत₹191
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Himalaya Himplasia Tablet Uses In Hindi

Himalaya Himplasia Tablet

कुछ समस्याए ऐसी होती है जिनका इलाज जड़ से करना काफी जरुरी है। पेशाब के वक्त जलन होना या नींद में पेशाब आना जैसी समस्या प्रोटेस्ट बढ़ने की वजह से होती है। प्रोटेस्ट एक प्रकार का ग्रंथि है जिसका दूसरा नाम पौरुष ग्रंथि है। जब यह ग्रंथि बढ़ जाता है तब हमें पेशाब से संबधित काफी सारी समस्याएं होनी लगती है। Himplasia Tablet यही दिक्कत को जड़ से ख़तम करता है और मरीज को राहत देता है। अगर हम डाक्टरों द्धारा बताए गए सलाह के अनुसार यह दवाई लेते है तो प्रोटेस्ट बढ़ने जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Himalaya Himplasia Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • पेशाब के वक्त जलन होना।
  • बार बार पेशाब आना।
  • शरीर के कुछ भाग जो यूरिन से संबधित है इसमें इन्फेक्शन होना।

Himplasia Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में बहुत से प्रकार की औषधी पाई जाती है जो पेशाब से जुडी समस्याओ में उपयोगी है। Himplasia Tablet में सुपारी, गोखरू और तीन पत्तों वाला शरारत जैसे तत्व पाए जाते है। यह सभी औषधी के उपयोग से शरीर में बहुत से प्रकार के फायदे देखने को मिलते है। इसके बारे में विस्तृर्त में चर्चा निचे की गई है।

तत्व का नामलाभ
सुपारीयह पेशाब में हो रही जलन की समस्या को दूर करता है। इसके साथ यह पेशाब में रहे इन्फेक्शन्स को भी जड़ से ख़तम करता है।
गोखरू बार बार पेशाब आने जैसी समस्याओ में गोखरू काफी उपयोगी है। यह बार बार पेशाब आने की समस्या को दूर करता है और मरीज को राहत देता है।
तीन पत्तों वाला शरारतयह यूरिन से जुड़े इन्फेक्शन दूर करता है।

Himplasia Tablet का सेवन

यह दवाई एक आर्युवेदिक दवाई है जो की व्यस्क महिला एवं पुरुषों और बुजुर्गो के लिए है। यह दवाई की मात्रा हर वयक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है। दवाई का खोराक वयक्ति की उम्र और बीमारी की गंभीरता के बाद डॉक्टर आपको बतायेगे। अगर आप यह दवाई का सेवन कर रहे है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई का सेवन खाना खाने के बाद करे।
  • दवाई को आप गुनगुने पानी के साथ ले सकते है।
  • एक दिन में यह दवाई दो बार लेने को कहा जा सकता है।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा से ज़्यादा यह दवाई का सेवन ना करे।

Himalaya Himplasia Tablet के लाभ

कुछ समस्याए ऐसी होती है जिसकी वजह से हमें बहुत सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है। जिनमें से कुछ पेशाब के संबधित है। इसकी वजह से हम कही बहार भी जा नहीं सकते अगर जाते है तो सही तरीके से एन्जॉय नहीं कर पाते। ऐसे में Himplasia Tablet काफी काम आता है जो की एक या दो नहीं पर सभी प्रकार की यूरिन से संबधित समस्या का निवरण कर देता है। यह टैबलेट उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है:-

  • यूरिन के सभी भाग के इन्फेक्शन को ख़तम करता है।
  • पेशाब से संबधित सभी समस्याएं दूर होती है।
  • प्रोटेस्ट ग्रंथि की वजह से होने वाली समस्याएं दूर होती है।
  • सर्जरी की संभावना को कम करता है।

Himalaya Himplasia Tablet के उपयोग करने से दुष्प्रभाव (Side Effects)

अगर आयुर्वेदिक दवाई को सही तरीके से उपयोग किया जाए तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है। इसीलिए Himplasia Tablet एक बार डॉक्टर का सुझाव जरूर ले क्युकी आपके समस्याओ के हिसाब से दवाई का खोराक और इसकी मात्रा तय होती है। अगर आप यह दवाई को बोले गए खोराक की मात्रा से ज़्यादा लेते है तो आपको कुछ समस्याओ का सामना कर सकता है। जनवरी 2023 तक की रिसर्च के अनुसार यह दवाई के अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले है। जिसके पीछे की वजह ये भी है की इसमें उपयोग में लिए गए सभी चीज़े आर्युवेदिक है जिसमे किसी प्रकार की मिलावट नहीं है।

Himalaya Himplasia Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

वैसे तो Himplasia Tablet लेने से आपको कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है और अगर आप इसका उपयोग सही समय पे नहीं करते हो तो इसका असर कम हो सकता है। निचे कुछ जरूरी चीज़े दी गयी है जो आपको ध्यान में जरूर से लेनी चाहिए:

  • अगर दवाई expired है तो इसका इस्तमाल ना करे।
  • सीधी सूर्य की रौशनी दवाई के पैकेट पे ना आने दे।
  • हो सकते तो एक ठंढी जगह पे इसको रखे।
  • बच्चो की पहुंच से इस दवाई को दूर रखे।

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

दवाई की मदद से आज के समय में सभी प्रकार की समस्या हल हो जाती है। लेकिन हमें कुछ दवाई लेने से पहले काफी सारी चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए। हम सबको पता है की एक दवाई को अच्छे से काम करने के लिए इसको शरीर में मौजूद विटामिन और पोषकतत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में जरूरी यही है की जब आप दवाई लो तब आप पौष्टिक आहार और जरूरी विटामिन्स शरीर को दे।

  • दवाई के बाद या इससे पहले शराब का सेवन बिलकुल ना करे।
  • गर्भवती महिलाये दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछे।
  • दिए गए खोराक की मात्रा से ज़्यादा दवाई का सेवन ना करे।
  • हमेशा दवाई को गुनगुने पानी के साथ ही ले।

Himalaya Himplasia Tablet को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Himalaya Himplasia Tablet के दुष्प्रभाव क्या क्या है ?

अभी तक की रिसर्च के अनुसार (जनवरी 2023), यह दवाई के कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले है।

क्या Himplasia Tablet को बच्चे उपयोग कर सकते है ?

नही यह दवाई व्यस्क एवं बुजुर्गो के लिए है, अगर बच्चो के लिए इस दबाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह ले ले।

Himplasia Tablet को लागतार दो बार खुराक लेने के लिए कितना घंटो को अंतराल रखे?

टैबलेट का इस्तेमाल कम से कम 6 से 8 घंटो के अंतराल पर करे।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment