Home » Kutajghan Vati Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Kutajghan Vati Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Kutajghan Vati Uses In Hindi | हमने कभी ना कभी पेट से जुडी समस्याओ का सामना किया ही होता है। और हम सब यह जानते है की जब कभी पेट में दर्द, दस्त या पेट में गैस जैसी समस्या होती है तब हम हमारी दिनचर्या से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं कर पाते है। यह सभी समस्या हल करने के लिए मार्किट में काफी दवाई मौजूद है पर कुछ दवाई समस्या तो ठीक कर देगी लेकिन साथ में आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा देगी। Kutajghan Vati एक ऐसा आर्युवेदिक मिश्रण है जो बिना नुकसान पहुचाये पेट से जुडी समस्या हल करता है। आज के यह लेख में हम Kutajghan Vati Uses In Hindi और इससे जुडी अन्य जानकरी आपको देंगे।

Kutajghan Vati Uses In Hindi

Kutajghan Vati

यह एक प्रकार का आर्युवेदिक मिश्रण है जिसका मुख्यतौर पे उपयोग दस्त, बदहजमी और अन्य इससे जुडी पेट की समस्याओ को हल करने के लिए किया जाता है। Kutajghan Vati की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें मौजूद सभी तत्व प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल नहीं है। यह दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार करने से इसके श्रेष्ठ फायदे आपको देखने को मिलेंगे।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Kutajghan Vati उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • बदहजमी
  • पेट फूलना
  • पेट में गैस की समस्या
  • पेट में दर्द
  • अन्य पेट से जुडी समस्याए

Kutajghan Vati – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई में उपयोग किये गए हर तत्व का एक अलग महत्व है। Kutajghan Vati में मौजूद तत्व अलग अलग कार्य प्रक्रिया से आपके पेट से जुडी समस्याए हल करते है। यह दवाई पाचन क्रिया को सुधार करके इससे जुडी समस्याए भी हल करती है। इसी के साथ यह दवाई में एंटी इन्फ्लमेरी और एंटी मिक्रोबैक्टेरिअल गुण भी पाए जाते है।

औषधी का नामकार्य प्रक्रिया
कूर्चीयह तत्व दस्त जैसी समस्या में बहुत ही फायदेमंद माना गया है। ना सिर्फ दस्त बल्कि यह अन्य पेट से जुड़े रोगो में भी उपयोगी है। इसमें एंटी इन्फ्लमेरी और एंटी मिक्रोबैक्टेरिअल गुण है।
अतीसगेस्ट्रिक गतिशीलता हम होती है जिससे दस्त जैसी समस्या में मरीज को राहत मिलती है। इसी के साथ यह तत्व पेट और आंत में हुए गैस से भी राहत दिलाते है।

Kutajghan Vati का सेवन

यह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे से आपको मार्किट में मिल जाती है। लेकिन इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करे। Kutajghan Vati की कितनी मात्रा एक दिन में कितनी बार लेनी है यह वयक्ति के शरीर और इसकी बीमारी के ऊपर निर्भर करता है। यह दवाई को सेवन करते वक़्त निचे दी गई चीज़े ध्यान में रखे।

  • यह दवाई का सेवन गुनगुने पानी के साथ करे।
  • यह दवाई आपको 3 सप्ताह तक लेने के लिए कहा जा सकता है।
  • दवाई का सेवन अधिक से अधिक एक दिन में 2 बार करे (हर वयक्ति के लिए संख्या अलग हो सकती है)
  • दवाई का सेवन हमेशा खाने के बाद ही करे।

Kutajghan Vati के लाभ:-

यह दवाई से मुख्यतौर पे हर पेट और पाचन से जुडी साधारण समस्याए हल होती है। Kutajghan Vati से वैसे लोग जिनको बार बार पेट की समस्या हो जाती है इनके जीवन में यह दवाई से बहुत ही सुधार आएगा। जहा तक स्टडी में दिखाया इसके अनुसार एक पौष्टिक आहार और यह दवाई से पेट की समस्या जड़ से ख़तम की जा सकती है। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • पेट फूलना जैसी समस्या बंध होती है।
  • पेट दर्द में राहत मिलता है।
  • पेट और आंत में गैस नहीं होता।
  • दस्त जैसी समस्या दूर होती है।
  • बदहजमी जैसी समस्या में राहत मिलती है।
  • पाचन क्रिया मजबूत होती है।

Kutajghan Vati का दुष्प्रभाव (Side Effects)

यह दवाई में मौजूद सभी तत्व प्राकृतिक है इसीलिए Kutajghan Vati के सेवन से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन यह दवाई हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही सेवन करे वरना ज़्यादा दवाई खाने से अथवा बिना डॉक्टर की सलाह से यह दवाई आपको कुछ दुष्प्रभाव भी दे सकती है। अगर यह दवाई सेवन करने से आपके शरीर में कोई भी दुष्प्रभाव दिखे तो बिना देरी किये डॉक्टर का संपर्क करे।

Kutajghan Vati का संदर्भ

कुटजः कटुको रूक्षो दीपनस्तुवरो हिमः । अर्शोऽतिसारपित्तास्त्रकफतृष्णाऽऽमकुष्ठनुत् ॥११८॥
(Shloka No: 118, Bhav Prakash Nighantu, Guduchyadi Varga)

कुटज कटु तथा कषाय रसयुक्त, रुक्ष, अग्रिदीपक और शीतवीर्य होता है एवं यह बवासीर, अतिसार, पित्त, रक्त, कफ, तृषा आम तथा कुष्ठ को दूर करता है।

Kutajghan Vati को किस स्थिती में सेवन न करे

जैसे जैसे वक़्त बदल रहा है ऐसे ही लोगो की रूचि भी आर्युवेदिक दवाई की और काफी बढ़ चुकी है। आर्युवेदिक दवाई की सबसे ख़ास बात है की अगर इसका सेवन आपने सही तरीके से किया तो आपके शरीर में कोई भी बीमारी जड़ से ख़तम हो सकती है। आर्युवेद दवाई को गलत तरीके से लेने से हो सकता है की दवाई के बिलकुल शरीर पे असर ना हो और इसके दुष्प्रभाव हो। इसीलिए जब कोई भी दवाई का सेवन करे तब जरूरी है की इससे जुडी हर चीज़े हम जान ले। अगर आप Kutajghan Vati का सेवन करते है तो निचे दी गई बातो का ध्यान रखे।

  • यह दवाई के सेवन से गर्भवती महिलाओ के शरीर पे क्या असर होता है वह अभी तक जानने को नहीं मिला है। इसीलिए गर्भवती महिलाए यह दवाई डॉक्टर की सलाह के बाद सेवन करे।
  • दवाई का शराब के साथ सेवन करना या दवाई के सेवन के बाद शराब का सेवन करने से दुष्प्रभाव हो सकते है। इसीलिए दवाई के सेवन के बाद या पहले शराब ना पिए।
  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करे
  • दवाई को हमेशा बच्चो से दूर रखे
  • दवाई के पैकेट को ठंडी और ड्राई जगह पे स्टोर करे
  • दवाई के पैकेट पे सीधी सूर्य की रौशनी ना आने दे

Kutajghan Vati को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

Kutajghan Vati का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग पेट और पाचन से जुडी समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

क्या Kutajghan Vati के सेवन से कोई दुष्प्रभाव होते है?

नहीं, अगर आप यह दवाई डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले तो यह दवाई से आपके शरीर में कोई दुष्प्रभाव नहीं होंगे।

क्या Kutajghan Vati का सेवन गर्भवती महिलाए कर सकती है?

गर्भवती महिलाए यह दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment