Metrogyl 400 Uses In Hindi | पेट, आंत और फेफड़ो में बेक्टेरियल अथवा पैरासिटिक इन्फेक्शन आज के समय में बहुत आम बात बन चुकी है। हर दूसरे वयक्ति को यह समस्या देखने को मिलती है। अगर ऐसी बीमारियों का सही समय पे इलाज ना करवाया जाए तो यह गंभीर रूप भी ले सकता है। Metrogyl 400 Tablet एक ऐसा दवाई है जो बैक्टिरियल और पैरासिटिक इन्फेक्शन से जुडी समस्याए दूर करता है। यह दवाई का सेवन करने से त्वचा से लेके योन तक के इन्फेक्शन दूर किये जा सकते है। आज के यह लेख Metrogyl 400 Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।
Metrogyl 400 Tablet Uses In Hindi
यह एक एंटीबायोटिक दवा है जो कि मुख्य रूप से बैक्टिरियल इन्फेक्शन और पारासाइटिक इन्फेक्शन के कारण होने वाले संक्रमण (आंत, पेट, यकृत और फेफड़े इत्यादि) को ठीक करने में मदद करता है। Metrogyl 400 और भी कई अन्य इन्फेक्शन से जुडी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यह पाइल्स और दस्त जैसी समस्यायों को भी ठीक करने के लिए जाना जाता है। यह दवाई में आधुनिक तत्व का उपयोग किया गया है जिसमे एक घटक मेट्रोनिडाजोल है। इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले एक बार चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें। और अपने रोग के स्थिति के बारे में जरूर बताए जिससे की वो आपको उचित खुराक और उपयोग के बारे में निर्धारित कर पाए।
नीचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Metrogyl 400 का उपयोग करने का सलाह देते है :-
- आंत के इन्फेक्शन
- त्वचा इन्फेक्शन
- यौन संचारित संक्रमण
- बैक्टिरियल इन्फेक्शन पारासाइटिक इन्फेक्शन और के कारण होने वाले बीमारी ( मस्तिष्क, फेफड़े, मूत्र पथ और पेट इत्यादि)
Metrogyl 400 Tablet – कार्य प्रक्रिया
यह दवाई में मुख्य घटक के रूप में मेट्रोनिडाजोल पाया जाता है जो की एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। Metrogyl 400 में पाए जाने वाला यह तत्व बैक्टीरिया और प्रोटोजोआ के विकास को रोकता है और रोगों से राहत दिलाने में मदद करता है। मेट्रोनिडाजोल बैक्टीरिया को जड़ से नष्ट कर कर देता है, जिससे की बैक्टीरिया की वृद्धि रुक जाती है और यह उसके कारण हुए लक्षणों को कम कर देता है। यह आंत, लीवर, और मस्तिष्क इत्यादि में हुए संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है।
Metrogyl 400 का सेवन:-
यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह लें ले। Metrogyl 400 Tablet का सेवन हमेशा चिकित्सक द्वारा निर्धारित किए गए सलाह के अनुसार ही करे। इस दवाई का सेवन हमेशा उचित मात्रा में करे जिससे आपको श्रेष्ठ लाभ होंगे। यह दवाई का सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को हमेशा ध्यान में रखे जिससे आपको इसके उचित लाभ होंगे।
- दवाई का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद करे।
- दवाई को कभी भी तोड़कर या चबाकर ना खाए।
- दवाई सेवन करने से पहले एक बार इसके खुराक के बारे में डॉक्टर से सलाह लें ले
- इसे हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित किये गए खुराक का ही सेवन करे।
Metrogyl 400 Tablet का लाभ (Benefits):-
यह एक एंटीबायोटिक दवा है जो मुख्य रूप से बैक्टीरिया और परिजीवियों के कारण होने वाले संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। Metrogyl 400 पेट, त्वचा और श्वशन पथ में होने वाली संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। अगर आप इस तरह के इन्फेक्शन से पीड़ित है तो यह दवाई आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इस दवाई का सेवन करने से बहुत से प्रकार के लाभ होते है जिसकी सूचि निचे दी गई है।
- यह आंतो के इन्फेक्शन को ठीक करने का कार्य करता है।
- पेट, त्वचा और श्वशन पथ में हुए संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है।
- यह सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन को भी दूर करने में मददगार होता है।
- यह दांत और मशुढों में हुए इन्फेक्शन को भी ठीक करने में मदद करता है।
Metrogyl 400 का दुष्प्रभाव (Side Effects):-
यह एक बहुत ही सुरक्षित दवा है जो बहुत सारे चिकित्सक द्वारा बैक्टिरियल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए सलाह दी जाती हैं। परंतु Metrogyl 400 Tablet के कुछ मामूली दुष्प्रभाव होते हैं जो की कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते है। इसके दुष्प्रभाव को ठीक करने के लिए ज्यादातर लोगों को डॉक्टर की आवश्यकता नही पड़ती है। यह दवाई से होने वाले दुष्प्रभाव की सूचि निचे दी गई है।
- उल्टी
- सिर दर्द
- खाने में समस्या
- खराब स्वाद
- पेट की परेशानी
- पेट में ऐंठन
ऊपर दर्शाये गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलते है। अगर दवाई के सेवन बाद आपके शरीर में कोई गंभीर दुष्प्रभाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।
Metrogyl 400 Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे
जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करते हैं तब हमे उसके सेवन करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि कभी कभी जब हम जाने अनजाने में किसी भी दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं करते है या उसका उचित खुराक का सेवन नही करते है ,तब हमे उसके कुछ गहरे दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है। तो जब भी Metrogyl 400 दवाई का सेवन हम करते हैं तब नीचे बताए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखे:-
- अगर आपको इस दवाई के इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तब इसका सेवन ना करे।
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओ को यह दवाई डॉक्टर द्वारा नहीं लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाए बिना डॉक्टर की सलाह यह दवाई ना ले।
- दवाई का सेवन करने के बाद आपको नींद आ सकती है। इसीलिए सेवन बाद ड्राइव अथवा हैवी मशीन कार्य ना करे।
- यह दवाई HIV और एंटी कैंसर की दवाई से रियेक्ट कर सकता है।
- यदि किसी महिला को वेजीनल इन्फेक्शन है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।
- दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- दवाई के पैकेट को बच्चों के पहुंच से हमेशा दूर रखे।
- इसे हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर रखे ।
- इस दवाई के पैकेट पर कभी भी सूरज की रोशनी ना आने दे।
Metrogyl 400 से सम्बन्धित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से बैक्टिरियल और पैरासिटिक इन्फेक्शन (त्वचा, पेट, आंत, इत्यादि) को ठीक करने में किया जाता है।
गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।
हां, इस दवाई का सेवन करने से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होते हैं जो कि कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते हैं।