Home » R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi | आजकल लोगो के जीवन शैली में कुछ न कुछ समस्याएं होना काफी आम हो गई है। लोग अक्सर कोई न कोई बीमारी से परेशान या पीड़ित रहते हैं। पाचन से जुडी समस्या, पित बाथ और नसों में सूजन जैसी समस्या से ज़्यादातर लोग परेशांन रहते है । तरह तरह की दवाई के उपयोग के बाद भी ऐसी समस्याए जड़ से ख़तम नहीं हो पाती है। R 81 Homeopathic Medicine पाचन की समस्या, पित बाथ और नसों में सूजन जैसी समस्या को ठीक करने के लिए एक बेहतर दवा है जो ज्यादातर चिकित्सक द्वारा सलाह दिए जाते हैं। आज के यह लेख R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रकिया के बारे में जानगे।

R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi

R 81 Homeopathic Medicine Uses In Hindi

यह एक होम्योपैथिक दवा है जिसका उपयोग गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट, पित बाथ और नसों में सूजन जैसी समस्यायों को जड़ से ख़तम करने के लिए किया जाता है। R 81 Homeopathic Medicine और भी कई अन्य दर्द की समस्यायों को ठीक करने में सहायक होता है। इस दवाई में बहुत सारे घटक पाए जाते है है जिसमे कोकस कैक्टी, कोरलियम रुब्रम, थाइमस वल्गरिस इत्यादि शामिल है । यह मार्केट में आसानी से डॉक्टर के बिना पर्चे के भी मिल जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल कभी भी डॉक्टर के सलाह के बिना ना करें। इस दवाई का खुराक विभिन्न आयु वर्ग के लोगो के लिए अलग अलग हो जाता है।

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को R 81 Homeopathic Medicine उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • सिरदर्द।
  • नशों में दर्द।
  • मांशपेशियों की ऐंठन।
  • मूत्र अंगो के अल्गोस्पास्म से राहत।

R 81 Homeopathic Medicine – कार्य प्रक्रिया

यह एक होम्योपैथिक दवा है जो मुख्य रूप से सिरदर्द और नसों के दर्द से जुडी समस्यायों को ठीक करने में मदद करता है। यह बहुत सारे आधुनिक तत्वों से मिलकर बना है जिसमे कोकस कैक्टी, कोरलियम रुब्रम, थाइमस वल्गरिस शामिल है। यह सभी तत्वों के बारे में विस्तृत में जानकारी निचे दी गई है।

तत्व का नामलाभ
कोकस कैक्टीयह खांसी को ठीक करने के लिए बेहतरीन उपाय है। इसके अलावा यह हमारे श्वसन प्रणाली को भी साफ करने का कार्य करता है जिससे कफ जैसी समस्याए दूर होती है।
कोरलियम रुब्रमयह जलन, सूजन और नाक से खून बहने जैसी समस्यायों को ठीक करने का कार्य करता है।
थाईमास वालगारिसयह हमारे शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बायोटिक के रूप में कार्य करता है। यह हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है।

R 81 Homeopathic Medicine का सेवन

यह दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताए गए सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। R 81 Homeopathic Medicine हमेशा नियमित रूप से सेवन करे जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा। अगर आप यह दवाई का उपयोग करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • इस दवाई का उपयोग खाना खाने के बाद करे।
  • यह दवाई का सेवन एक दिन में तीन बार करने को बोला जा सकता है।
  • इस दवाई का दिन में अधिकतम मात्रा 20 ड्रॉप तक कर सकते हैं।

R 81 Homeopathic Medicine का लाभ (Benefits):-

R 81 Homeopathic Medicine का उपयोग करने से बहुत सारे लाभ होता है। यह सरदर्द और नसों में दर्द जैसी समस्यायों को ठीक करने में सहायक होता है। यह प्रप्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करने में मदद करता। अगर आप नसों के दर्द से जुडी समस्याओ से पीड़ित हो तो यह दवाई आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। इसके उपयोग से हर छोटी से बड़ी माशपेशियों की समस्याए दूर की जाती है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • मांशपेशियों की ऐंठन को ठीक करने का कार्य करता है।
  • नसों के दर्द से राहत दिलाता है।
  • यह सिर दर्द जैसी समस्या को ठीक करता है।
  • यह मूत्र अंगो में हुए अल्गोस्पास्म से राहत दिलाता है।

R 81 Homeopathic Medicine का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

अभी तक की रिसर्च और स्टडी के अनुसार R 81 Homeopathic Medicine का उपयोग करने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है। अगर आप दवाई का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते है तो बहुत ही कम संभावना है की आपको कोई दुष्प्रभाव हो। दवाई का अधिक उपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव आपके शरीर में देखने को मिल सकते है। अगर इसके वजह से आपको गंभीर दुष्प्रभाव होते है तो क्रीम का उपयोग बंध करे और डॉक्टर से संपर्क करे।

R 81 Homeopathic Medicine को किस स्थिती में सेवन न करे

कभी कभी हम दवाई का उपयोग करते हैं लेकिन उसका लाभ हमे नही होता है जिसका मुख्य वजह यह है कि हम उस दवाई का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे होते हैं। ऐसे में हम जब भी हम किसी नई दवाई का सेवन करे तब हमे उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे आपको उस दवाई का उचित लाभ होगा और उसके होने वाले दुष्प्रभाव से भी बच सकते हैं। R 81 Homeopathic Medicine दवाई का उपयोग करने से पहले नीचे दी गई बातों से को हमेशा ध्यान में रखे:-

  • अगर आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का उपयोग ना करे।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तब तब इस दवाई का उपयोग करने से पहले उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताए।
  • गर्भवती महिला इस दवाई भी का उपयोग करने से पहले एक बार चिकित्सक का सलाह जरूर लें ले।
  • इस दवाई का उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करे।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • दवाई का उपयोग करने से पहले इसका लेवल को अच्छी तरह से जांच ले।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • दवाई के पैकेट को बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
  • दवाई के पैकेट पर सूरज कि सीधी रोशनी को न आने दे।

R 81 Homeopathic Medicine से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

R 81 Homeopathic Medicine का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से सिर दर्द और मांशपेशियों में दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है।

R 81 Homeopathic Medicine का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

इस दवाई का उपयोग दिन में तीन बार पानी के साथ करना चाहिए। यह संख्या हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।

क्या R 81 Homeopathic Medicine गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह जरूर लें ले।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment