Home » Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi | कार्य, लाभ और दुष्प्रभाव

Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi | बुखार और निमोनिया जैसी समस्या हमने अपने जीवन में कभी ना कभी तो देखने को मिलती ही है। यह समस्या आज के समय में बहुत आम बात हो चुकी है। इस तरह की समस्या मुख्यरूप से तब देखने को मिलती है जब हमारे शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली पर बैक्टीरिया और वायरस हावी हो जाते है। आर्युवेदिक दवाई का उपयोग से ऐसी समस्या को जड़ से खत्म किया जाता है। Tribhuvan Kirti Ras बुखार और निमोनिया जैसी समस्या को जड़ से ख़त्म करने में सक्षम मानी जाती है। यह दवाई शरीर में बिना कोई नुकसान पहुचाये रोग को खत्म करने का कार्य करता है। आज के यह लेख Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi में हम यह दवाई के कार्य प्रक्रिया, लाभ और दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Composition काली मिर्च + पिप्पली + अदरक + सुहागा
कंपनी विविध कंपनी द्वारा बनाया जाता है।
दवा का प्रकारआर्युवेदिक
उपयोगनिमोनिया जैसी बीमारी को दूर करना
कीमत₹47-180
प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक हैहाँ

Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi

Tribhuvan Kirti Ras

यह एक आयुर्वेदिक दवा है जो की मुख्य रूप से निमोनिया और बुखार जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। Tribhuvan Kirti Ras पाचन से जुडी समस्या को भी बेहतर करने का कार्य करता है। यह इन्फ्लुएंजा जैसी समस्या से भी राहत दिलाने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह कुछ सूजन जैसी समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है। यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले ले और उन्हें अपने रोगो की गंभीरता के बारे में भी जरूर बताये ताकि वो आपके लिए उचित खुराक और सेवन के बारे में सही सलाह दे सके। 

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Tribhuvan Kirti Ras उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • निमोनिया
  • तेज बुखार
  • सूजन
  • इन्फ्लूएंजा
  • पाचन तंत्र की समस्या 
  • शर्दी 
  • खांसी 

Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई बहुत अलग अलग आयुर्वेदिक आयुषधियों के मिश्रण से बना है जो की अनेको बीमारों को ठीक करने में लाभदायक होता है। Tribhuvan Kirti Ras में पाए जाने वाले मुख्य घटक में पिप्पली, अदरक, काली मिर्च, सुहागा, त्रिकूट शामिल है। अगर आप ध्यान से देखे तो यह सभी तत्व हम भारतीय खानो में बहुत ही लम्बे समय से उपयोग करते आ रहे है। यह ना सिर्फ शरीर की कुछ बीमारिया दूर करता है बल्कि शरीर को इतना सक्षम भी बनाता है जिससे आने वाले समय में आपको रोग का सामना ना करना पड़े। यह तत्व शरीर को बिना कोई नुकसान पहुचाये रोग को दूर करने का कार्य करते है।

निमोनिया की समस्या दूर करने के लिए अन्य आर्युवेदिक दवाई: Kamdudha Ras Uses In Hindi

Tribhuvan Kirti Ras Dosage – त्रिभुवन कीर्ति रस का सेवन

हमें किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले उसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह से सलाह ले लेना चाहिए। क्यूंकि कभी कभी हम जाने अनजाने में दवाई का इस्तेमाल गलत तरीके से कर लेते है जिसके वजह से हमें उचित लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में अगर आप चाहते है Tribhuvan Kirti Ras का आपके ऊपर सही लाभ हो तब इसके सेवन करने के तरीके और समय पे ख़ास ध्यान दे। इस दवाई का सेवन करने से पहले निचे दी गई कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखे।

  • दवाई का सेवन दिन में दो बार करना चाहिए। 
  • यह दवाई का सेवन भोजन करने के बाद या पहले कभी भी कर सकते है। 
  • इसे हमेशा उचित मात्रा में सेवन करने की कोसिस करे।

Tribhuvan Kirti Ras Benefits In Hindi – त्रिभुवन कीर्ति रस टैबलेट के लाभ

तेज़ बुखार और निमोनिया ऐसी बीमारी वैसे तो साधारण मानी जाती है लेकिन अगर इसका सही समय पे इलाज ना करवाया जाए तो यह गंभीर रूप भी ले सकता है। अगर आप तेज बुखार या निमोनोया जैसी समस्या से लम्बे समय से पीड़ित है और उसे ठीक करने के लिए दवाई खोज रहे है तब Tribhuvan Kirti Ras आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है। यह पाचन से जुडी समस्याओं को भी ठीक करने में सहायक होता है। ना सिर्फ इतना ही बल्कि यह इन्फ्लूएंजा जैसी समस्या को जड़ से खत्म करने में सक्षम है। यह नस में हुआ दर्द भी ठीक करने में उपयोगी है। यह दवाई के सेवन से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • तेज बुखार जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। 
  • यह निमोनिया जैसी बीमारी को जड़ से ख़त्म करने में सक्षम है। 
  • इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को ठीक करने में मदद करता है। 
  • यह शर्दी जुकाम जैसी समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है।

Side Effects Of Tribhuvan Kirti Ras – त्रिभुवन कीर्ति रस के नुकसान 

यह दवाई का इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते है क्यूंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक घटको से मिलकर बना है। हालाँकि यह दवाई का सेवन कभी भी अधिक मात्रा में न करे क्यूंकि ऐसा करने पर आपको इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है। Tribhuvan Kirti Ras को हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारीत  खुराक के अनुसार ही सेवन करे। इसे हमेशा नियमित रूप से सेवन करने की कोसिस करे जिससे आपको रोगो से जल्द राहत देखने को मिलेंगे। अगर आपको यह दवाई के किसी भी तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिले तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले। 

Tribhuvan Kirti Ras Composition – त्रिभुवन कीर्ति रस के घटक

  • काली मिर्च – यह पाचन को बेहतर करने का कार्य करता है। यह कब्ज जैसी समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है। यह त्वचा से सम्बन्धी बिमारियों को ठीक करने में मदद करता है। 
  • पिप्पली – इसके चूर्ण को शहद के साथ मिलकर पिने से बुखार जैसी सस्मस्या से राहत मिलता है। यह कफ की समस्या को भी ठीक करता है। पिप्पली लिवर रोग और मलेरिया जैसे रोगो से भी राहत दिलाने में उपयोगी माना जाता है।
  • अदरक – यह पेट के लिए लाभकारी होता है। यह मधुमेह जैसी समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है। अदरक अर्थिरिटिस जैसी बीमारी को भी ठीक करने में सहायक होता है। 
  • सुहागा – यह खांसी और शर्दी जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यह पेट के सूजन को भी काम करने का कार्य करता है। 

Tribhuvan Kirti Ras को किस स्थिती में सेवन न करे

दवाई का सेवन करने की जरुरत तो आजकल हरेक व्यक्ति को कभी न कभी पड़ ही जाती है क्यूंकि अब पहले जैसे लोग ज्यादा स्वस्थ नहीं रहते है। क्यूंकि अब लोगो के खान पान और ज़िन्दगी ज़ीने के तरीके भी काफी बदल चुके है। हमलोग जब किसी नए दवाई का सेवन करते है तब हमें कभी कभी उसके लाभ प्राप्त नहीं होते है इसका मुख्य वजह होता है की हम दवाई का सेवन सही तरीके से नहीं कर रहे होते है। इसलिए जब भी हम किसी नयी दवाई का सेवन करे तब उसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह से जानकारी ले ले। Tribhuvan Kirti Ras का सेवन हमें किस स्थिति में नहीं करना चाहिए उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे हमेशा ध्यान में रखे:-

  • यदि आपको यह दवाई के किसी भी तत्त्व से एलेर्जी है तब इसका सेवन न करे।
  • गर्भवती महिला यह दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह ले ले।
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तब यह दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले ले। 
  • यदि आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे है तब उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताये। 
  • दवाई के अलेर्जिक रिएक्शन से बचने से के लिए डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताये। 

महत्त्वपूर्ण सावधानियां:

वैसे तो आयुर्वेदिक दवाई का सेवन करने पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते है परन्तु Tribhuvan Kirti Ras के किसी भी तरह के प्रतिक्रिया न हो उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को हमेशा ध्यान में रखे जिसके बारे में निचे बताय गया है। 

  • दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान का सेवन ना करे।
  • दवाई के पैकेट को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • दवाई को बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
  • हमेशा दवाई को सुखी और ठंडी जगह रखे।
  • दवाई के पैकेट पर सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।

Tribhuvan Kirti Ras Uses In Hindi Conclusion

यह एक आयुर्वेदिक आयुषधि है जो तेज ज्वर, निमोनिया और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को जड़ से ख़त्म करने में बहुत ही सक्षम दवा मानी जाती है। Tribhuvan Kirti का सेवन करने पर कई अन्य लाभ भी होते है। यह पाचन की क्रिया को भी बेहतर करने में मदद करता है। इसे हमेशा डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही सेवन करने की कोशिश करे। यह दवाई का किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है। हालाँकि अगर आपको किसी भी तरह के इसके दुष्प्रभाव देखने को मिले तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले। दवाई को हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार सेवन करे जिससे इसके श्रेष्ठ लाभ आपके शरीर में देखने को मिलेंगे।

Tribhuvan Kirti Ras को लेकर मरीजों द्वारा कुछ पूछे जाने वाला सवाल:-

त्रिभुवन कीर्ति रस लेने से क्या फायदे है?

यह दवाई से तेज बुखार, न्यूमोनिया और पाचनतत्र से सम्बंधित बीमारिया दूर होती है।

Tribhuvan Kirti Ras को कब लेना चाहिए?

यह दवाई हमेशा खाने के बाद पानी या शहद के साथ लेनी चाहिए।

क्या त्रिभुवन कीर्ति रस को बच्चे ले सकते हैं?

यह दवाई बच्चो के लिए इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment