Home » Aceloflam SP Tablet Hindi की जानकारी, फायदे और साइड इफ़ेक्ट्स

Aceloflam SP Tablet Hindi की जानकारी, फायदे और साइड इफ़ेक्ट्स

Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi | शरीर में जोड़ो का दर्द, कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द इत्यादि जैसी समस्याए आज बहुत ही आम हो चुकी है। ज़्यादा वक़्त तक एक ही जगह बैठने से और कम कसरत करने से ऐसी समस्याए आज कम उम्र के लोगो में भी देखने को मिल रही है। Aceloflam SP Tablet एक ऐसा दवाई है जो कुछ वक़्त के लिए आपके शरीर के मासपेशी अथवा जोड़ो में हो रहे दर्द को रोक देता है। यह दवाई का उपयोग अन्य कही रोग में भी किया जा सकता है। आज के यह लेख Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्यप्रकिया के बारे में जानेगे।

Aceloflam SP Tablet Uses In Hindi

Aceloflam SP Tablet
  • दवाई की जानकारी
  • उपयोग
  • कीमत और अन्य जानकारी
  • Composition: पेरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक + सेराटियोपेप्टिडेज़
  • कंपनी: Alkem Laboratories Ltd
  • दवा का प्रकार: अलोपेथिक
  • उपयोग: मासपेशी और दर्द की समस्या में
  • कीमत: ₹111
  • प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है: हाँ

एसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट को अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड नामक फार्मा कम्पनी द्वारा निर्माण की जाती है। यह जोड़ो का दर्द, मांशपेशियों का दर्द और दांत दर्द जैसी समस्या को ठीक करने के लिए लोगों द्वारा उपयोग में लाये जाते है। इसके साथ ही यह गले की खराश, सूजन और बुखार जैसी समस्या के उपचार में भी लाभकारी होता है। 

इस दवाई को आप किसी भी मेडिकल्स स्टोर पर डॉक्टर के पर्चे के द्वारा खरीद सकते है। हालाँकि इसका सेवन खुद से न करे किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले। 

नीचे कुछ परेशानियां दी गई है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Aceloflam SP Tablet उपयोग करने का सलाह देते है:-

  • कमर दर्द।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस।
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बुखार
  • अन्य शरीर में दर्द से जुडी समस्याए।

मासपेशी का दर्द दूर करने के लिए आयुर्वेदिक दवाई: Ekangveer Ras Uses In Hindi

Aceloflam SP Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई मुख्यतौर पे 3 प्रकार के तत्वों का मिश्रण है। Aceloflam SP Tablet में मौजूद यह तीन तत्व पेरासिटामोल, एसिक्लोफेनाक और सेराटियोपेप्टिडेज़ है। जब भी हमारे शरीर में कही दर्द हो रहा होता है तब एक रस्याण उत्पन होता है जिसका नाम है प्रोस्टाग्लैंडीन। यह रसायन दिमाग तक दर्द का सिग्नल देता है जिससे आपको दर्द महसूस होता है। दवाई में मौजूद तत्व यही रस्याण के उत्पादन को थोड़े समय के लिए रोक देते है जिससे आपको दर्द की अनुभूति नहीं होती है।

Aceloflam SP Tablet Dosage एसैलोफ्लैम एसपी टैबलेट का सेवन

जब भी आपएसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट का सेवन करे तब इसके खुराक के बारे में डॉक्टर से जानकारी ले ले क्यूंकि इसकी खुराक विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग हो सकती है। इस दवाई का सेवन विधि के बारे में निचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिसे ध्यान में रखे। 

  • इसे हमेशा भोजन करने के बाद सेवन करने की सलाह दी जाती है। 
  • इसे आप दिन में अधिकतम 3 टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • बेहतर परिणाम के लिए इसे हेमशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित सलाह के अनुसार ही करनी चाहिए। 
  • दवाई को कभी भी तोड़कर या चबाकर न खाएं इसे पानी के साथ पूरा निगल ले। 

शरीर के दर्द से जुडी अनोखी जानकारी

जानकारों के अनुसार शरीर में जब बहुत ही दर्द हो तब गर्म दूध में हल्दी मिलाके पिने से कुछ ही समय में आपको राहत मिलती है।

Benefits Of Aceloflam SP Tabletएसैलोफ्लैम एसपी टैबलेट का लाभ

आप सब जानते है की शरीर के किसी भी अंग में जब दर्द होता है तब हम कितने बेचैन हो जाते है। ऐसे स्थिति में हम तरह तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते है। यह नुस्खे कभी कार्य करते है कभी नहीं। Aceloflam SP Tablet एक ऐसा दवाई है जो आपको दर्द से तुरंत राहत दिलाता है जिससे आप अपना रोजिंदा कार्य बिना किसी दिक्क्त के कर पाए। यह दवाई से होने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है।

  • दर्द निवारक – एसैलोफ्लैम एसपी टेबलेट हमें मांसपेशियों के दर्द, जोड़ो के दर्द, कमर दर्द  और दांतो के दर्द से राहत दिलाने में बहुत ही प्रभावी रूप से कार्य करता है। 
  • सूजन को कम – अगर आपको सूजन की समस्या है तब आप Aceloflam SP Tablet के माधयम से आसानी से राहत पा सकते है। यह सूजन को कम करने में बहुत ही कारगर होता है। 
  • ज्वर /बुखार – इसमें पैरासिटामोल जैसी तत्वों का मिश्रण शामिल है जो बुखार जैसी समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। 
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस – बुढ़ापे में अक्सर लोगों को मांसपेशियों में दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्या हो जाती है जिससे लोग काफी परेशांन रहने लगते है। अगर आप भी इस तरह की समस्या के शिकार है तब आप एसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट का इस्तेमाल करके जरूर देखे क्यूंकि बहुत से लोग इससे राहत पाएं है। 

Side Effects Of Aceloflam SP Tabletएसैलोफ्लैम एसपी टैबलेट का दुष्प्रभाव

अक्सर दवाई का सेवन करने पर लोगों को कुछ न कुछ मामूली दुष्प्रभाव हो ही जाती है। उसी तरहएसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट का सेवन करने पर कुछ मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिलता है जिसकी सूचि निचे दी गयी है। 

  • दस्त।
  • उलटी।
  • पेट दर्द।
  • पाचन से जुडी समस्याए।
  • दिल में जलन।

यह सभी समस्याए लोगो में साधारण रूप से देखने को मिली है। अगर आपको दवाई के सेवन से कुछ गंभीर समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करे।

Aceloflam SP Tablet Composition – एसैलोफ्लैम एसपी टेबलेट के घटक

  • एसिक्लोफेनाक – यह ऑस्टियोआर्थराइटिस, गठिया और दर्द, एवं सूजन जैसी समस्या को ठीक करने का कार्य करता है। 
  • सेराटियोपेप्टिडेज़ – सेराटियोपेप्टाइडेज एक एंजाइम है जो दर्द और सूजन जैसी समस्या से राहत दिलाने का कार्य करता है। 
  • पेरासिटामोल – यह बुखार/ ज्वर जैसी समस्या को ठीक करने का कार्य करता है। 

Aceloflam SP Tablet Substitutes / Alternative –  एसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट के विकल्प

  • Aldigesic-SP Tablet: Alkem Laboratories Ltd
  • Asozen SR Plus: Zeelab Pharmacy Pvt Ltd
  • Acceclowoc-SP Tablet: Tridoss Laboratories Pvt Ltd
  • Acenac-SP Tablet: Universal Micro Sciences
  • Dolomas SP: Mas Life Science

Aceloflam SP Tablet को किस स्थिती में सेवन न करे

कोई भी नई दवाई जब हम सेवन करते है तो इससे जुडी हर सावधानी जान लेना जरूरी है। क्युकी अगर आप गलती से भी दवाई का गलत स्थिति में उपयोग करते है तो हो सकता है की दवाई के लाभ कम और दुष्प्रभाव ज़्यादा देखने को मिले। Aceloflam SP Tablet एक बहुत ही कारगर दवाई है जो शरीर में बहुत से प्रकार की समस्याओ में राहत दिलाता है। अगर आप यह दवाई का सेवन करते है तो निचे दी गई चीज़ो का ध्यान रखे।

  • अगर आपको ह्रदय रोग, मोटापा, कैंसर, मधुमेह या अन्य कोई गंभीर बीमारी है तो यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह ना उपयोग करे।
  • यह दवाई के साथ अन्य कोई नई दवाई का सेवन बिना डॉक्टर को पूछे ना करे।
  • अगर दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से आपको अलेर्जी है तो दवाई का सेवन ना करे।
  • दवाई के अधिक मात्रा में सेवन से सिरदर्द, पेट दर्द इत्यादि जैसी समस्याए हो सकती है।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • यह दवाई के सेवन समय किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करे।
  • गर्भवती महिलाए यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन ना करे।
  • दवाई से शायद आपको नींद आ सकती है। इसीलिए दवाई के सेवन के बाद ड्राइव ना करे।
  • दवाई के पैकेट पे सूरज की सीधी रोशनी ना आये ऐसी जगह स्टोर करे।
  • दवाई को खरीदने से पहले एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
  • इसे हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।

Aceloflam SP Tablet In Hindi Conclusion

एसेलोफ्लैम एसपी टेबलेट एक संयोजक दवाई है जो ऑस्टियोआर्थराइटिस, जोड़ो में दर्द और सूजन जैसी समस्या को  ठीक करने में उपयोगी होता है। यह अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेडन नामक फार्मा कम्पनी द्वारा निर्माण की जाती है। इस दवाई के सेवन से कुछ मामूली दुष्प्रभाव होते है जो की कुछ दिनों के बाद स्वयं ही ठीक हो जाते है। यह दवाई को इस्तेमाल करने से पहले इसके खुराक के बार में किसी डॉक्टर से जानकारी ले ले। 

Aceloflam SP Tablet से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

Aceloflam SP Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग शरीर में जोड़ो के दर्द और मासपेशियो के दर्द से जुडी समस्याए दूर करने के लिए किया जाता है।

क्या Aceloflam SP Tablet से कोई दुष्प्रभाव होते है?

यह दवाई के सेवन से कुछ साधारण पेट से जुडी समस्याए हो सकती है।

क्या Aceloflam SP Tablet का सेवन गर्भवती महिलाए कर सकती है?

यह दवाई का सेवन गर्भवती महिलाए डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

क्या Aceloflam SP Tablet के सेवन से नींद आ सकती है?

यह दवाई के सेवन से कुछ लोगो में नींद आ सकती है। इसीलिए इसके सेवन के बाद ड्राइव ना करे।

सूजन कम करने के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?

सूजन कम करने की बहुत सी दवाई मार्किट में उपलब्ध है। डॉक्टर की सलाह अनुसार आप Aceloflam SP Tablet या अन्य प्रभावी दवाई का उपयोग कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम सुशांत पटेल है। मैं B.Pharma का स्नातक छात्र हूं। मुझे दवाओं और अन्य चिकित्सा संबंधी चीज़ों के बारे में लिखना और सीखना पसंद है। यहां मैं दवाओं, बीमारियों, चिकित्सा परीक्षणों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ज्ञान साझा करूंगा।

Leave a Comment