Librax Tablet Uses In Hindi | आजकल के समय में पेट से जुड़ी समस्याऐं लोगो में अक्सर देखने को मिलती है। पेट दर्द से लेके पेट में अल्सर होना काफी कठिन स्थिति में हमें रख देता है। ऐसी समस्या होने की कही वजहें हो सकती है पर मुख्यतौर पे यह बहार का खाना खाने की वजह से ही लोगो में देखने को मिलता है। Librax Tablet इस तरह की समस्या को ठीक करने के लिए ज्यादातर चिकित्सक द्वारा सलाह दिया जाते हैं। यह दवाई पेट से जुड़े हर छोटे से बड़े दर्द को ठीक करने में उपयोगी माना जाता है। आज के यह लेख Librax Tablet Uses In Hindi में हम यह दवाई के लाभ, दुष्प्रभाव और कार्य प्रक्रिया के बारे में जानेगे।
Librax Tablet Uses In Hindi
दवाई की जानकारी
उपयोग
कीमत और अन्य जानकारी
- Composition: क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड + क्लिडिनियम
- कंपनी: Abbott
- दवा का प्रकार: अलोपेथिक
- उपयोग: पेट से जुडी समस्या में
- कीमत: ₹170
- प्रिस्क्रिप्शन आवश्यक है: हाँ
लिब्रेक्स टेबलेट का उपयोग पेट के अल्सर, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, डायरिया जैसी बिमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इस दवाई को एबॉट इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निर्माण की जाती है।
यह दवाई को आप डॉक्टर के पर्चे के द्वारा किसी भी मेडिकल्स स्टोर से आसानी से खरीद सकते है। हालाँकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में डॉक्टर से खुराक के विषय में जानकारी जरूर ले ले।
नीचे कुछ परेशानिया दी गयी है वैसे मामले में डॉक्टर अपने मरीजों को Librax Tablet उपयोग करने का सलाह देते है :-
- पेट में अल्सर
- पेट में दर्द
- इरीटेबल बाउल सिंड्रोम
- डायरिया
- कब्ज
- सूजन
Librax Tablet – कार्य प्रक्रिया
लिब्रेक्स टेबलेट हमारे आंत के गतिविधियों को रोककर काम करता है जिससे की हमारे आंत की मांशेशियों को मदद मिलती है। इस दवाई में दो आधुनिक तत्वों का मिश्रण शामिल है। Librax Tablet में पाए जाने वाले तत्त्व क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड, क्लिडिनियम है जो की हमारे शरीर में पेट एवं आंत सिंड्रोम औरअल्सर के कारण होने वाली परेशानी से राहत दिलाने में मदद करता है।
Librax Tablet Dosage – लिब्रेक्स टेबलेट का सेवन
लिब्राक्स टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताये गए खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्टर ने जो भी आपको सलाह दी हो उसका पालन जरूर करे। ऐसा करने पर आपको रोगों से जल्द राहत मिलेगी। निचे इस दवाई के सेवन विधि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है जिसे आप ध्यान में रखे।
- इस दवाई का उपयोग खाना खाने से पहले करना चाहिए।
- दवाई का उपयोग दिन में 4 बार करने के लिए कहा जा सकता है।
- इसे हमेशा उचित मात्रा में सेवन करें।
पेट दर्द दूर करने की टिप्स
पाचन की वजह से होने वाला पेट दर्द अदरक की मदद से दूर किया जा सकता है। इसके साथ मेथी दाना, अनार, अदरक, पुदीना, ऐलोवेरा जूस जैसी चीज़ो का सेवन करने से पेट दर्द दूर होता है।
Benefits Of Librax Tablet – लिब्रेक्स टेबलेट का लाभ
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम – इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम एक आंत से जुडी समस्या है जिसमे लोगों को पेट दर्द, पाचन में दिक्कत, आंत के मांशपेशियों में संकुचन जैसी समस्या देखने को मिलती है। अगर आप इस तरह की समस्या से परेशांन है तब आप लिब्राक्स टैबलेट का इस्तेमाल कर आसानी से ठीक कर सकते है।
- पेट के अल्सर – पेट की अल्सर हमारे पेट में गैस्ट्रिक एसिड पेट की परत को क्षतिग्रस्त कर देती है जिसके कारण पेट में घाव और रक्तश्राव जैसी समस्या हो जाती है। लिब्राक्स टैबलेट हमारे पेट में हुए अल्सर की समस्या को ठीक करने में कारगर होता है।
- मांशपेशियों की तंत्रिका को शांत – लिब्राक्स टैबलेट हमारे पेट एवं आंत के माशपेशियों के संकुचन को रोकता है और उसे शांत करने में मदद करता है जिससे हमारे तंत्रिका तंत्र को भी शांति मिलती है।
Side Effects Of Librax Tablet – लिब्रेक्स टेबलेट का दुष्प्रभाव
हम दवाई का उपयोग तो करते है लेकिन आपको पता होना चाहिए की हमें दवाई के लाभ के साथ साथ कुछ न कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलती है। लिब्राक्स टैबलेट दवाई के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में निचे बताई गयी है।
- कब्ज
- मिचली आना
- नींद आना
- चक्कर आना
- डिप्रेशन
- पेशाब करने में कठिनाई
- मुंह में सूखापन
- धुंधली नजर
- यादाश्त बिगड़ना
ऊपर बताये गए दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है। परन्तु अगर आपको इनमे से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिले तब आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ले।
Librax Tablet Composition – लिब्राक्स टैबलेट के घटक
- क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड – क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड एक बेंजोडायजेपाइन (नींद को प्रेरित करने वाला तत्व) होता है जो चिंता जैसी विकारों को ठीक करने में मदद करता है।
- क्लिडिनियम – यह गैस्ट्रिक एसिड के श्राव को नियंत्रित करने का कार्य करता है जिससे पेट में मरोड़, और ऐठन जैसी समस्या से राहत मिलती है।
Librax Tablet Substitutes / Alternative – लिब्राक्स टैबलेट के विकल्प
Librax Tablet का उपयोग किस स्थिति में नहीं करना चाहिए:-
लिब्राक्स टैबलेट का सेवन हमे किन परिस्थियों में नहीं करना चाहिए उसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
- इस दवाई का अत्यधिक सेवन और दुरुपयोग कभी न करे क्योंकि यह सीरियस बीमारी का कारण भी बन सकता है।
- अगर आप किसी गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित हैं तब इस दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें ले।
- यदि आपको इस दवाई के किसी भी घटक से एलर्जी है तब इस दवाई का सेवन ना करे।
- अगर आप यह समस्या के लिए कोई अन्य दवाई का उपयोग करते है तो इसके बारे में डॉक्टर को जान करे।
- गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें ले।
महत्वपूर्ण सावधानियां:-
- दवाई का सेवन करने के दौरान किसी भी तरह का नशा का सेवन ना करें।
- इस दवाई को खरीदने के दौरान एक बार एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
- इसे बच्चो के पहुंच से दूर रखे।
- दवाई को हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
- इस दवाई के पैकेट पर सूरज कि सीधी रोशनी ना आने दे।
Librax Tablet Uses In Hindi Conclusion
लिब्राक्स टैबलेट का उपयोग आँत एवं पेट से सम्बंधित समस्या जैसे अल्सर, आंत्र सिंड्रोम, पेट दर्द जैसी विकार को ठीक करने में मदद करता है। इसमें दो आधुनिक घटक क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड, क्लिडिनियम जैसी तत्वों का मिश्रण शामिल है।
इस दवाई का सेवन करने से आपको कुछ मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है। हालाँकि अगर ये ज्यादा दिन तक रहे तब डॉक्टर से संपर्क कर ले।
Librax Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से पेट के अल्सर और पेट में दर्द जैसी समस्यायों को ठीक करने के लिए किया जाता है?
गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।
इस दवाई का उपयोग दिन में 4 बार कर सकते हैं। यह संख्या मरीज की उम्र और बीमारी की गंभीरता पे निर्भर करता है।
लिब्राक्स में क्लोर्डियाजेपॉक्साइड नामक तत्व पाया जाता है जो बेहोश करने का कार्य करता है। यह तत्व से आपको नींद आ सकती है।